entrance test

फोटो: Spark Admissions

अब 12वीं के नंबर नहीं, CUET एग्जाम पैटर्न पर होगा सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के चेयरमैन एम जगदीश मामीडाला ने मार्च 22 को घोषणा की है कि देश की 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को कॉम यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट देना होगा, जिसका आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा। अब 12वीं के अंकों को आधार नहीं माना जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस कंप्यूटर आधारित एग्जाम को आयोजित करेगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल में शुरू… read-more

मंगल, 22 मार्च 2022 - 01:55 PM / by रितिका

Tags: UGC, University Grants Commission, Central university, common entrance test

Courtesy: ABP Live

UGC NET Result

फोटो: Hindustan

UGC NET Result 2021: जारी हुए यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का रिजल्ट फरवरी 19, 2022 को जारी कर दिया गया है।  यूजीसी नेट के परीक्षा के परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आसानी से चेक किया जा सकता है। इसके साथ ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते है। यह परीक्षा देशभर के 239 शहरों में कुल… read-more

शनि, 19 फ़रवरी 2022 - 03:40 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: National Testing Agency, UGC, ugc net 2021, Exam Result

Courtesy: AmarUjala

UGC new Chairman M. Jagdiskumar

फोटो :TNN India

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार नियुक्त किए गए यूजीसी के नए चेयरमैन

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया फरवरी चार को बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। दिसंबर 7, 2021 में यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो.डी. पी. सिंह के सेवानिवृत होने के बाद जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार को इस नए पद पर नियुक्त किया गया है। जेएनयू में कुमार का कार्यकाल समाप्त हो चुका है हालांकि शिक्षा मंत्रालय के अनुरोध पर वो पद पर बने हुए थे।

शुक्र, 04 फ़रवरी 2022 - 05:45 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: JNU, VICE CHANCELLOR, UGC, chairman

Courtesy: AmarUjala

UGC

फोटो: Star of Mysore

विश्वविद्यालयों में जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई,123 नए ऑनलाइन कोर्सेस शुरू करेगा यूजीसी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग,यूजीसी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके अनुसार अब देशभर के छात्रों ऑनलाइन कोर्सेस कर सकेंगे। ऑनलाइन कोर्सेस में 123 पाठ्यक्रम शामिल हैं, जिसमें 40 कोर्स स्नातकोत्तर तथा 83 स्नातक के छात्रों के लिए होंगे। यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के वीसी व प्रिंसिपलों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से "स्वयं" कोर्सेस का प्रचार प्रसार किया जाए।

सोम, 23 अगस्त 2021 - 06:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Indian Universities, UGC, College, online program

Courtesy: Amar ujala News

Dharmendra pradhan/UGC

फोटो: CP News

यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को किया फर्जी घोषित: उत्तर प्रदेश:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अगस्त दो को जानकारी दी कि यूजीसी ने 24 'स्वयंभू' संस्थानों को फर्जी घोषित करने के साथ दो और संस्थानों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। अभी इनके खिलाफ कोर्ट में मामला विचाराधीन है। प्रधान ने कहा, अवैध डिग्री प्रदान करने वाले अनधिकृत संस्थानों को कारण बताने का नोटिस जारी किया हैं। यूजीसी ने राष्ट्रीय हिंदी और अंग्रेजी समाचार पत्रों में फर्जी विश्वविद्यालयों/ संस्थानों की सूची के बारे में सार्वजनिक… read-more

मंगल, 03 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: uttarpradesh, Indian Universities, UGC, Education, Dharmendra Pradhan

Courtesy: NDTV Hindi

UGC

फोटो: JAGRAN

यूजीसी का शैक्षणिक कैलेंडर जारी, अक्टूबर से शुरु होगा नया सत्र

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए अपना शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को सितंबर 30 तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। यूजीसी के शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर एक से नए सत्र की शुरुआत की जाएगी। यदि छात्रों के 12वीं के नतीजे घोषित होने में ज्यादा समय लगता है, तो शैक्षणिक सत्र अक्टूबर 18 से शुरू किया जाएगा। 

शनि, 17 जुलाई 2021 - 12:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Education, UGC, College Admissions, National

Ugc planning to reopen universities

फ़ोटो: The Indian Express

यूनिवर्सिटीज़ को अगस्त से खोलने की तैयारी में जुटा UGC

कोविड की वजह से बंद यूनिवर्सिटीज़ को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। UGC ने कैंपस खोलने को लेकर ICMR के डायरेक्ट, AIIMS के डॉक्टर और कई एक्सपर्ट्स के साथ बात की है। जिसमे ये सामने आया है कि, अगस्त की आखिर से यूनिवर्सिटी खुल सकती हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज एक साथ कराई जाए। UGC के नए एग्जाम नियमानुसार स्टूडेंट 40% सिलेबस की परीक्षा ऑनलाइन दे सकता है। जहाँ सम्भव हो वहाँ सेनिटाइजर, ऑक्सीजन प्लांट भी कैंपस में ही लगना चाहिए।

मंगल, 29 जून 2021 - 03:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: UGC, ICMR, Online classes, AIIMS

Courtesy: Dainik Bhaskar

Vaccination

फोटो: BLOOMBERGQUINT

यूजीसी: फ्री वैक्सीनेशन हेतु पीएम मोदी को धन्यवाद देने का दिया आदेश

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और टेक्निकल इंस्टीट्यूट से देश में फ्री वैक्सीनेशन के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद वाले बैनर लगाने की बात कही है। जून के शुरु में प्रधानमंत्री ने 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की थी। इन होर्डिंग्स और बैनरों के डिजाइन हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी की फोटो भी है। 

मंगल, 22 जून 2021 - 01:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: PM Modi, Vaccination, UGC, banner

Courtesy: Dainik Bhaskar

E-learning

फोटो: Vecteezy

कोविड-19 जैसी महामारी के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में पायी जा सकती है सफलता

कोविड-19 के बाद दुनिया पूरी तरह वर्चुअल यूनिवर्सिटी की ओर मुड़ चुकी है। भारत में 3.5 करोड़ छात्र उच्च शिक्षा में नामांकित हैं जिसके कारण जीईआर 26 प्रतिशत है, जबकि ज्यादा आबादी वाले चीन में यह 51.6 प्रतिशत है। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुताबिक 2035 तक 50 प्रतिशत जीईआर हासिल करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण को प्रमुखता देनी होगी। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी को ऑनलाइन शिक्षण की डिग्रीयों के सुस्त विस्तार को कम कर नियमों… read-more

बुध, 17 फ़रवरी 2021 - 08:20 PM / by Shruti

Tags: Online classes, E-learning, UGC, Education Ministry

Courtesy: The Print News

UGC-Fellowship Fund

फोटोः Elets Technomedia

UGC ने लिया मासिक फ़ेलोशिप फंड जारी करने का निर्णय, हुई शुरू प्रक्रिया

विश्वविद्यालय अनुसन्धान आयोग (UGC) ने दिसंबर 4 को एक अधिसूचना जारी करके यह बताया है कि आयोग फ़ेलोशिप कर रहे योग्य शोधकर्ताओं को उनके सम्बंधित संस्थानों से बिना मासिक पुष्टिकरण करे बिना ही मासिक फ़ेलोशिप फंड जारी करेगा। इससे पहले शोधकर्ताओं को यह राशि तीन-तीन महीने के अंतराल पर मिलती थी पर कोरोना महामारी और शोधकर्ताओं की वित्तीय आवश्यकताओं को देखते हुए यूजीसी द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आधिकारिक अधिसूचना में आयोग ने यह भी बताया कि राशि जारी… read-more

रवि, 06 दिसम्बर 2020 - 01:36 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Fellowship, UGC, Research Scholar, Fellowship Fund

Courtesy: AMARUJALA NEWS