फोटो: The Guardian
यूक्रेन की मदद के लिए पड़ोसी देशों ने बड़ी रकम दी है
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यहां 12 बिलियन अमेरिकी हॉलर से अधिक रुपये की मदद मिल चुकी है। इसकी जानकारी मई छह को यूक्रेन की पीएम डेनिस शमिहल ने दी है। उन्होंने यूरोपीद देशों और अमेरिका का भी धन्यवाद किया है। पोलैंड स्वीडन और यूरोपीय आयोग के नेता हाई लेवल बैठक में डेनिस शमिहल ने युद्ध में मिले समर्थन के लिए सभी देशों का धन्य वाद किया है।
Tags: Ukraine-Russia, Russia-Ukraine, Ukraine-Russia crisis
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: KhabarKeeda
यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए मेडिकल छात्र के पिता ने भारतीय दूतावास पर लगाया बड़ा आरोप
यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के पिता ज्ञानगौदर ने आरोप लगाया है कि, यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों से भारतीय दूतावास ने संपर्क नहीं किया। नवीन के चाचा उज्जनगौड़ा ने कहा, नवीन करेंसी एक्सचेंज करवाने और खाने का सामान लेने बाहर गया था, तभी गोलाबारी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, नवीन का पार्थिव देह भारत वापस लाने की हर संभव कोशिश करेंगे।
Tags: Indian Embassy, not reach out, Ukraine-Russia crisis, Indian students
Courtesy: India.com
फोटो: Jansatta
यूक्रेन में लाइव मैप ट्रैफिक पर Google ने लगाई रोक
रूस-यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के मद्देनज़र प्रख्यात टेक कंपनी Alphabet Inc के Google ने यूक्रेन देश में अपने कुछ मैप फीचर को अस्थायी रूप से बंद करने फैसला लिया है। रोक लगाए Google Maps इस फीचर के माध्यम से वास्तविक ट्रैफिक की जानकारी मिलती है। गूगल का कहना है कि यूक्रेन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। इस सुविधा को बंद करने के लिए कंपनी ने रिजनल अथॉरिटी से बात की थी।
Tags: Ukraine-Russia crisis, Google, google maps, temporary break
Courtesy: Aaj Tak
यूक्रेन- रूस विवाद: यूक्रेन में रहने वाले इंडियन स्टूडेंट ने बताया यूक्रेन का हाल
Brifly News के फाउंडर व सीईओ कृष्ण रॉय से इंस्टाग्राम पर यूक्रेन-रूस विवाद को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत में यूक्रेन में MBBS पढ़ने वाले छात्र डॉ. आतिक खान ने बताया कि भारत सरकार लोगों से स्वदेश लौटने पर फ्लाइट्स का एक्स्ट्रा फेयर करीब 800 डॉलर (62000 रुपये) चार्ज कर रही है। अन्य छात्र डॉ. रागीब रहमान ने बताया कि फिलहाल यूक्रेन में स्थिति सामान्य है। भारतीय… read-more
Tags: Ukraine-Russia crisis, Indian Embassy, charge, extra fair, Flights
Courtesy: Brifly News