Maharashtra police

फोटो: Centre for Police Research

अंडरवर्ल्ड पर नकेल कसने की तैयारी में महाराष्ट्र पुलिस, करीबियों का जुटाएगी ब्यौरा

महाराष्ट्र सरकार अब अंडरवर्ल्ड से संबंधित लोगों की सूची बनाएगी और उनकी संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा करेगी। इस संबंध में गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य की पुलिस को निर्देश दिए है। इसमें दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, सलीम फ़्रूट और तमाम लोगों का ब्यौरा शामिल किया जाएगा। बता दें कि पुलिस की रडार पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों की संपत्ति है। अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई लोग रियल इस्टेट में शामिल है।

मंगल, 13 सितंबर 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Maharashtra Government, Devendra Fadnavis, underworld

Courtesy: Abp News

Abu Salem

फोटो: Punjab Kesari

अबु सलेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, गैंगस्टर की रिहाई पर दिया बयान

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र गैंगस्टर अबू सलेम को रिहा करने के लिए बाध्य है। वर्ष 1993 मुंबई विस्फोट मामले में सजा काट रहा गैंगस्टर अबू सलेम 25 वर्षों की सजा काट रहा है, जिसे केंद्र सरकार को रिहा करना होगा। इस संबंध में केंद्र ने पुर्तगाल को आश्वासन या था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अबु सलेम को वर्ष 2030 में अक्टूबर में रिहाई मिलेगी। सलेम को 25 वर्ष की सजा पूरी करने के बाद जेल में नहीं रखा जाएगा।

सोम, 11 जुलाई 2022 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: Abu Salem, underworld, Supreme Court

Courtesy: ndtv.in

Sonali Bendre

फ़ोटो: Indian Express

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड के प्रभाव पर किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड के प्रभाव पर बात करते हुए कहा कि 1990 के दशक के दौरान अंडरवर्ल्ड की वजह से उन्हें फिल्मों में रोल मिलना बंद हो गया था।  सोनाली ने कहा, 'कई बार मुझे एक भूमिका निभानी थी और यह किसी और के पास चली गई क्योंकि किसी ने उन्हें बुलाया था। उन्होंने हाल ही में 'द ब्रोकन न्यूज' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है।

रवि, 26 जून 2022 - 07:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: sonali bendre, underworld, Bollywood, The Ranveer Show

Courtesy: Hindustan

dawood

फोटो: ABP News

ईडी की जांच में हुआ खुलासा, दाऊद ने लोगों को भेजे थे 10 लाख रुपये

मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि गैंगस्टर इकबाल कासकर को दाऊद इब्राहिम 10-10 लाख रुपये भेजा करता था। प्रवर्तन निदेशालय ने इकबाल कासकर को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि दाउद इब्राहिम भाई बहनों और रिश्तेदारों को हर महीने 10 लाख रुपये भेजता था। दाऊद अपने गुर्गों के जरिए ये राशि भेजता था, जिसकी पुष्टि इकबाल ईडी के सामने कर चुका है।

बुध, 25 मई 2022 - 01:00 PM / by रितिका

Tags: Dawood Ibrahim, underworld, Enforcement Directorate

Courtesy: AajTak News

kaskar

फोटो: OneIndia

दाऊद इब्राहिम के भाई के जरिये ईडी कसेगी शिकंजा

अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई धमाकों का साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कस्टडी लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय अब कोर्ट की शरण में जा रहा है। एनसीबी भी कासकर की कस्टडी ले चुकी है। कासकर वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। कासकर की मुश्किलें प्रवर्तन निदेशालय के कदम के बाद बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए समान दे चुकाहै। 

बुध, 16 फ़रवरी 2022 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: Dawood Ibrahim, underworld, Enforcement Directorate

Courtesy: Zee News

Chota rajan

फोटो: Newstrack

तबियत बिगड़ने पर एम्स में भर्ती हुआ अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन

तिहाड़ जेल में जुलाई 27 को अचानक अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन की तबीयत खराब होने के बाद उसे दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के मुताबिक छोटा राजन के पेट में तेज दर्द उठने और अन्य कुछ समस्या का पता लगने की वजह से उसे एम्स में दाखिल कराना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ की जेल नंबर-2 में बंद छोटा राजन को यह समस्या मंगलवार दोपहर सामने आई थी।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 07:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Chota rajan, tihad jail, AIIMS, treatment, Crime, underworld

Courtesy: India.com

Chota rajan

फ़ोटो: Indiatv.in

हत्या की कोशिश के लिए डॉन छोटा राजन को अदालत ने सुनाई 10 साल की सज़ा

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मुम्बई के विशेष सीबीआई अदलात ने अजय गोसलिया को मारने की कोशिश के लिए 10 साल की सजा सुनाई है। राजन पर अदालत की ओर से 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। गौरतलब है कि अजय पर 2013 में मलाड के इनफिनिटी मॉल के बाहर हमला किया गया था जिसमें उसे तीन गोली लगी थी। सीबीआई का आरोप था कि यह गोलियां राजन के कहने पर ही चलाई गई थी। बता दें पत्रकार जे डे हत्याकांड में छोटा राजन को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई जा चुकी है।

बुध, 17 मार्च 2021 - 12:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Chota rajan, underworld, murder, Mumbai

Courtesy: Aajtak