Congress

फोटो: Amrit Vichar

कांग्रेस अगस्त 28 को रामलीला मैदान में आयोजित करेगी "महंगाई पर हल्ला बोल " रैली

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलने के लिए अगस्त 28 को दिल्ली के रामलीला मैदान में "महंगाई पर हल्ला बोल" रैली आयोजित करेगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस रैली से पहले 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर "महंगाई चौपाल" आयोजित की जाएगी। 

शुक्र, 12 अगस्त 2022 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Congress, hold a rally, Ramlila Maidan, Unemployment

Courtesy: Navjivan India

Chhattisgarh Tops The States With Lowest Unemployment Rate

फोटो: India TV News

देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर: सरकार

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है। सीएमआईई द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मार्च में 0.6 फीसदी बेरोजगारी दर दर्ज की गई, जो अबतक का सबसे निचला स्तर है। सीएमआईई के आंकड़ों का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है, छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर के साथ पहले स्थान पर है, जबकि देश की बेरोजगारी दर उसी महीने (मार्च) में 7.6 प्रतिशत थी। 

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Chhattisgarh, Unemployment, Lowest

Courtesy: Navbharat Times

Unemployment

फोटो: Business Today

भारत में घटी बेरोजगारी दर, एनएसओ सव्रे में हुआ खुलासा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बेरोजगारी दर अप्रैल जून 2021 में घटकर 12.6% होने की जानकारी दी है। वहीं पिछले साल ये दर 20.8% थी। श्रमबल सर्वेक्षण के आंकड़ों की मानें तो बेरोजगारी दर अप्रैल-जून, 2020 में शीर्ष पर थी। इस दौरान कोविड 19 को नियंत्रित करने के लिए देश व्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। सर्वेक्षण की मानें तो जनवरी-मार्च 2021 में 15 वर्ष के अधिक बच्चों के लिए बेरोजगारी दर 9.3% थी।

मंगल, 15 मार्च 2022 - 10:01 AM / by रितिका

Tags: jobs unemployment, Unemployment rate, Unemployment, Survey

Courtesy: Zee News

Nityanand Rai

फोटो: AmarUjala

वर्ष 2018 से 2020 तक 25 हजार लोगों ने बेरोजगारी और दिवालिया होने के कारण की आत्महत्या

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2018 से 2020 के बीच 16 हजार होगों ने दिवालिया होने के कारण आत्महत्या की है। इस दौरान 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में 3548, 2019 में 2851 और 2018 में 2741 लोगों ने बेरोजगारी से परेशान होकर जीवनलीला समाप्त की है। वर्ष 2020 में 5213, 2019 में 5908 और 2018 में 4970 लोगों ने दिवालिया होने के कारण आत्महत्या की।

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: jobs unemployment, Unemployment, rajya sabha

Courtesy: Zee News

Unemployment

फोटो: India Today

भारत में बढ़ी बेरोजगारी, 3.5 करोड़ से अधिक हुआ आंकड़ा

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बेरोजगारी पांच करोड़ से अधिक हो गई है। ये रिपोर्ट जनवरी 20 को जारी हुई है, जिसमें दिसंबर 2021 तक का आंकड़ा शामिल है। आंकड़ों के अनुसार 1.7 करोड़ महिलाएं भी बेरोजगार रही है। रिपोर्ट के मुताबिक घर बैठे लगभग 3.5 करोड़ लोग काम की तलाश में है। ये आंकड़े काफी चिंताजनक है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में रोजगार मिलने की दर बहुत कम है जो गंभीर समस्या है।

शुक्र, 21 जनवरी 2022 - 06:55 PM / by रितिका

Tags: jobs unemployment, Unemployment rate, Unemployment

Courtesy: AajTak News

Job Queue

फोटो: Mint

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने किया चपरासी बनने के लिए आवेदन: मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का आलम ये है कि शिवपुरी कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 20 पदों पर नौकरी निकली थी जिसके लिए हजारों की संख्या में आवेदन पहुंचे। आवेदकों में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट युवा भी शामिल थे। वहीं उज्जैन कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के 25 पदों पर 9500 युवाओं ने आवेदन किया। इस भीड़ से राज्य में बेरोजगारी का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। राज्य में रोजगार पंजीयन दफ्तर के मुताबिक कुल बेरोजगारों की संख्या 32,57,136 है।

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Madhya Pradesh, jobs unemployment, Unemployment

Courtesy: NDTV

Rahul Gandhi

फोटो: Business Standard

बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

पिछले कुछ दिनों में देश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी और नौकरियों के खतरे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि "भाजपा सरकार ने ऐसा विकास किया है कि उसने रविवार-सोमवार के अंतर को खत्म कर दिया है।" अपने ट्वीट ने राहुल ने एक आर्टिकल की कंटिंग भी शेयर की है। राहुल गाँधी लगातार बेरोजगारी के मुद्दे उठाकर सरकार को घेरते… read-more

रवि, 12 सितंबर 2021 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rahul Gandhi, Unemployment, Tweets

Courtesy: Newstrack

rahul gandhi

फोटोः CNN

बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सितंबर तीन को बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार को रोजगार के लिए हानिकारक बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की बेरोजगारी से संबंधित एक रिपोर्ट का भी जिक्र किया। रिपोर्ट में अगस्त माह में देश के 15 लाख लोगों के बेरोजगार होने की बात कही गई है। 

शुक्र, 03 सितंबर 2021 - 07:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Rahul Gandhi, PM Narendra Modi, Unemployment, politics

Courtesy: tv9 Bharatvarsh

Unemployment in India

फोटो: The Logical Indian

अगस्त में गई 15 लाख लोगों की नौकरियां

अगस्त महीने में देश भर में कुल 15 लाख लोगों की नौकरी चली गई। इसमें औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में रोजगार दर में गिरावट आई है। इस दौरान देखा गया कि लोग नौकरी की तलाश में है। जुलाई में जहां 30 मिलियन लोग नौकरी की तलाश में थे वहीं अगस्त में 36 मिलियन लोग नौकरी खोजते रहे।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 09:25 AM / by रितिका

Tags: CMIE, Unemployment rate, Unemployment, Coronavirus

Courtesy: Abp News

Job loss

फोटो: Amar Ujala

जुलाई माह में देश में घटीं 32 लाख नौकरियां

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआइई) ने जानकारी दी है कि भारत में जुलाई माह में वेतन वाली 32 लाख नौकरियां घटी गई हैं। सीएमआइई के प्रबंधक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश व्यास ने बताया की जुलाई में भारत में 1.6 करोड़ नये रोजगारों में बढ़ोतरी हुई लेकिन उत्पन्न हुए ये रोजगार खराब गुणवत्ता वाले है। ये रोजगार अति कम आय वाले व्यापारी वर्ग व दिहाड़ी मजदूरी आदि किस्म के हैंं।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 02:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: jobs unemployment, Unemployment, CMIE, Indian Economy, Union government, students

Courtesy: India TV News