फोटो: India.com
अप्रैल में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83% हुई, हरियाणा में बेरोजगारी सबसे अधिक
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा मई एक को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर 7.83% हो गई, जो मार्च में 7.60% थी। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22% हो गई, जो पिछले महीने 8.28% थी, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29% से घटकर 7.18% हो गई। सबसे अधिक 34.5% बेरोजगारी दर उत्तरी राज्य हरियाणा में दर्ज की गई, इसके बाद राजस्थान में 28.8% और बिहार में 21.1 प्रतिशत दर्ज की गई।
Tags: Unemployment rate, Report, rises
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Business Today
भारत में घटी बेरोजगारी दर, एनएसओ सव्रे में हुआ खुलासा
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बेरोजगारी दर अप्रैल जून 2021 में घटकर 12.6% होने की जानकारी दी है। वहीं पिछले साल ये दर 20.8% थी। श्रमबल सर्वेक्षण के आंकड़ों की मानें तो बेरोजगारी दर अप्रैल-जून, 2020 में शीर्ष पर थी। इस दौरान कोविड 19 को नियंत्रित करने के लिए देश व्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। सर्वेक्षण की मानें तो जनवरी-मार्च 2021 में 15 वर्ष के अधिक बच्चों के लिए बेरोजगारी दर 9.3% थी।
Tags: jobs unemployment, Unemployment rate, Unemployment, Survey
Courtesy: Zee News
फोटो: India Today
भारत में बढ़ी बेरोजगारी, 3.5 करोड़ से अधिक हुआ आंकड़ा
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बेरोजगारी पांच करोड़ से अधिक हो गई है। ये रिपोर्ट जनवरी 20 को जारी हुई है, जिसमें दिसंबर 2021 तक का आंकड़ा शामिल है। आंकड़ों के अनुसार 1.7 करोड़ महिलाएं भी बेरोजगार रही है। रिपोर्ट के मुताबिक घर बैठे लगभग 3.5 करोड़ लोग काम की तलाश में है। ये आंकड़े काफी चिंताजनक है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में रोजगार मिलने की दर बहुत कम है जो गंभीर समस्या है।
Tags: jobs unemployment, Unemployment rate, Unemployment
Courtesy: AajTak News
फोटो: TV 9 Bharatvarsh
पाकिस्तान में बेरोजगारी दर पहुंची 16%, चपरासी बनने के लिए आए 15 लाख आवेदन
पाकिस्तान में बेरोजगारी दर 16% पर पहुंच चुकी है। सितंबर 27 को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स (पीआईडीई) ने ये आंकड़े जारी किए है। हालांकि इमरान खान सरकार देश में बेरोजगारी दर मात्र 6% बताती है। वहीं पीआईडीई के मुताबिक 24% शिक्षित और 40% शिक्षित महिलाएं बेरोजगार है। रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट में चपरासी की नौकरी पाने के लिए पाकिस्तान के 15 लाख युवाओं ने इस पद के लिए आवेदन किया है, जिसमें एमफिल डिग्री धारक भी शामिल है।
Tags: Pakistan, Pakistan Government, PM Imran Khan, Unemployment rate
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: The Logical Indian
अगस्त में गई 15 लाख लोगों की नौकरियां
अगस्त महीने में देश भर में कुल 15 लाख लोगों की नौकरी चली गई। इसमें औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में रोजगार दर में गिरावट आई है। इस दौरान देखा गया कि लोग नौकरी की तलाश में है। जुलाई में जहां 30 मिलियन लोग नौकरी की तलाश में थे वहीं अगस्त में 36 मिलियन लोग नौकरी खोजते रहे।
Tags: CMIE, Unemployment rate, Unemployment, Coronavirus
Courtesy: Abp News
फोटो: STATE TIMES
संयुक्त राष्ट्र: कोरोना के चलते दुनिया भर में बढ़ेगा बेरोजगारी का संकट
संयुक्त राष्ट्र ने महामारी कोविड-19 की वजह से वैश्विक स्तर पर आए 'बेरोजगारी की समस्या' की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UN agency) ने बताया कि रोजगार व राष्ट्रीय आय के क्रम में सभी देश काफी पीछे हो चुके हैं। इसका असर अगले साल तक रह सकता है और 20 करोड़ लोगों के बेरोजगार होने की आशंका जताई गई है। विश्व भर में 10.8 करोड़ लोग कामगार ‘गरीब या अत्यंत गरीब’ की सूची में शामिल हो चुके हैं।
Tags: United Nations, Unemployment rate, Worldwide, warning
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: Research Leap
पिछले तीन दशकों के मुकाबले 2020 में बेरोजगारी दर सबसे अधिक: रिपोर्ट
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन(ILO) के अनुसार भारत में पिछले तीन दशकों के मुकाबले साल 2020 में बेरोजगारी दर सबसे अधिक रही है। ILO डेटाबेस के मुताबिक साल 2020 में काम करने को तैयार हर 10,000 वर्कर्स में से 711 को काम नहीं मिल पाया है। सेंटर फॉर मॉनिटिरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार जनवरी में मासिक बेरोजगारी दर 6.62% रही, जो कि अप्रैल में में बढ़कर 7.97% हो गई, वहीं मई 23 तक मासिक बेरोजगारी दर 14.7% तक पहुंच गई है।
Tags: Research Study, Unemployment rate, Unemployment, labour
Courtesy: Bhaskar