Aeroplane

फोटो: TTG Asia

हवाई यात्रा में किराए की निचली और ऊपरी सीमा में वृद्धि, महंगा होगा हवाई सफर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। लॉकडाउन के विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराए पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थीं। अब 40 मिनट की अवधि की निचली सीमा 2,600 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है। वहीं 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 8,800 रुपये कर दिया गया है।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Union Civil Aviation Minister, Travelers, Economy, Inflation

Courtesy: india.com

Flights

फोटो: Dainik Dehat

अगस्‍त 31 तक स्‍थगित रहेंगी अंतरराष्‍ट्रीय वाणिज्यिक उडानें

उड्डयन महानिदेशालय ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर अगस्त 31 तक प्रतिबंध तक बढ़ा दिया है। हाालांकि, ये प्रतिबंध अंतरराष्‍ट्रीय मालवाहक उड़ानों और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। निदेशालय ने कहा कि चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी और अन्य कुछ मार्गों पर उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

शनि, 31 जुलाई 2021 - 07:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Union Civil Aviation Minister, Directorate General Of Civil Aviation, International Flights, travel ban

Courtesy: Nayan Jagriti

UDAN Yojna

फोटो: Adda 24

क्षेत्रीय विमान सम्पर्क योजना (उड़ान) के अंतर्गत 780 नए विमान यातायात मार्गों को अनुमति

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में बताया कि योजना शुरू होने के बाद देश में 359 मार्ग चालू हो गए हैं। और उड़ान योजना के तहत 59 नए हवाई अड्डे बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन गतिविधियों में वृद्धि के साथ माल ढुलाई सेवाओं में भी अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। सिंधिया ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान विमानों के जरिए माल ढुलाई दो प्रतिशत से बढ़ कर 19 प्रतिशत हो गई।

शुक्र, 30 जुलाई 2021 - 12:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Union Civil Aviation Minister, UDAN, National

Courtesy: NBT News

Air India

फोटो: Airlines Geeks

जून 1 से 16 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा हवाई यात्रा का किराया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा हवाई यात्रा पर 13 से 16 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया गया है। 40 मिनट की दूरी वाले विमानों का 300 रुपये और 60 मिनट की दूरी वाले विमानों का किराया 400 रुपये तक बढ़ाया गया है। IATA की रिपोर्ट में कहा गया था कि कोरोना महामारी से भारतीय एविएशन सेक्टर को वर्ष 2020 में करीब 86 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा और 29 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

शनि, 29 मई 2021 - 12:52 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Airlines, Union Civil Aviation Minister, fare hike, Air India

Courtesy: Aaj Tak

Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri

फोटोः Wikipedia

घरेलू एविएशन कंपनियों को मिली 80% क्षमता पर उड़ान सञ्चालन की अनुमति

भारत में एविएशन कंपनियों के लिए घरेलू उड़ान सञ्चालन की स्वीकृति क्षमता को 70% से बढ़ा कर 80% करने की अनुमति दे दी गयी है। इस बात की जानकारी भारत के सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने दिसंबर 3 को एक ट्वीट के ज़रिये साझा की। इसी के साथ उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा कि, 'घरेलु परिचालन मई 25 को 30,000 यात्रियों के साथ शुरू हुआ है और अब नवम्बर 30, 2020 को इसने 2.52 लाख का आकड़ा छू लिया है। ट्वीट देखने हेतु यह… read-more

शुक्र, 04 दिसम्बर 2020 - 05:37 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Union Civil Aviation Minister, Hardeep Singh Puri

Courtesy: ZEENEWS

Hardeep Singh Puri

फोटो: India TV News

एयर इंडिया में बोली लगाने की शर्तों में किए गए कुछ बदलाव

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक बयान देते हुए कहा कि, एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से जुडी शर्तों में कुछ बदलाव किए गए हैं। अक्टूबर 29 को हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, ''अब एंटरप्राइज मूल्य पर बोली आमंत्रित की गयी है।'' नागर विमानन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने भी कहा कि, ''कोविड के कारण बदली हुई परिस्थितियों में शर्तों में बदलाव की जरूरत महसूस की गई।''

गुरु, 29 अक्टूबर 2020 - 07:47 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Union Civil Aviation Minister, Air India, Bidding Parameters

Courtesy: JAGRAN

Thermal Screening before Boarding

Photo: The Hindu

वनदे भारत मिशन के लिए सरकार ने जारी किये नये नियम

सरकार ने वन्दे भारत मिशन के ज़रिये चल रही फ्लाइट्स के लिए मानक संचालन प्रोटोकॉल (SOP) लागु कर दिया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Civil Aviation Ministry) के दिशानिर्देशो के अनुसार अब यात्रा का खर्चा यात्रियों को स्वयं ही उठाना पड़ेगा। मिनिस्ट्री ने आगे ये कहा की बोर्डिंग के समय यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुज़रना होगा और सिर्फ बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। 

मंगल, 25 अगस्त 2020 - 12:57 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Vande Bharat Mission, Union Civil Aviation Minister

Courtesy: JAGRAN

हरदीप पुरी

फोटो : Firstpost

केरल सरकार तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट की बोली में योग्य नहीं थी :हरदीप पुरी

केरल सरकार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल को तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट को अडानी एंटरप्राइजेज को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहद 50 साल के लिए निजीकरण करने के ख़िलाफ़ चला रहे अभियान को सिविल एविएटर मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर के उसे झूठ बताया। उन्होने कहा कि तिरुवनंतमपुरम के एयरपोर्ट की बोली प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से अंजाम दिया गया है, और केरल सरकार बोली प्रक्रिया की योग्यता को पूरा नहीं करती थी। 

शुक्र, 21 अगस्त 2020 - 04:00 PM / by vikas prakash

Tags: Hardeep Singh Puri, Kerala Government, Union Civil Aviation Minister

Courtesy: BBC Hindi