accident

फोटो: Reach Ladakh Bulletin

लेह में तेज हवाओं के कारण निर्माणाधीन पुल ढहा, मलबे से निकले चार मजदूरों के शव

लद्दाख के लेह जिले के नूबरा इलाके में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा अप्रैल नौ को ढहा जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। लगभग 12 घंटे तक थलसेना, सीमा सड़क संगठन और वायुसेना के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चार शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद लद्दाख के एलजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Union territory of Laddakh, Ladakh, accident

Courtesy: News 18 Hindi

Laddakh Police

फोटो: India Today

लद्दाख में सफाई बनाये रखने की हुई अपील, वीडियो वायरल

लद्दाख भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में शुमार किया जाता है। लद्दाख में जब लोग घूमने जाते हैं तो शायद उसकी खूबसूरती में इतना खो जाते हैं कि बचा हुआ खाना कही भी फेंक देते हैं। सफाई को लेकर लद्दाख पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी कह रहा है कि ये बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है। मैं लद्दाख पुलिस की तरफ़ से सभी ट्रेवलर्स से निवेदन करता हूं कि कृप्या गंदगी नहीं फैलाएं… read-more

सोम, 25 अक्टूबर 2021 - 05:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Union territory of Laddakh, Police, Viral video, Travel

Courtesy: NDTV

Soldiers of ITBP

फोटो: Microsoft Samachar

लद्दाख में बादल फटने से 17 लोग थे लापता, आईटीबीपी के जवानों ने सभी को बचाया

लद्दाख के रूंबक गांव में अगस्त 22 को बादल फटने से 17 लोग लापता हो गए थे। पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद आईटीबीपी के जवानों ने इन सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन में बचा लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी स्वयं आईटीबीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है। ट्वीट में पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई तुरंत जानकारी तथा सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की गई है।

सोम, 23 अगस्त 2021 - 04:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: ITBP, Union territory of Laddakh, Cloudburst, RESCUE OPERATION

Courtesy: Aaj Tak News

Ladakh

फोटो: Tour My India

सितंबर 24 से अपने पहले हिमालयी फिल्म महोत्सव की मेजबानी करेगा लद्दाख

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख सितंबर 24 से 28 तक अपने पहले हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021 (THFF)  संस्करण की मेजबानी लेह में करेगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत फिल्म समारोह निदेशालय के सहयोग से लेह द्वारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के दौरान भारतीय पैनोरमा चयनित फिल्मों के अलावा हिमालयी राज्यों  जैसे असम, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख की लोकप्रिय… read-more

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Union territory of Laddakh, Himalayan Film Festival, Indian Cinema, Union Ministry Of information and Broadcasting

Courtesy: NBT News