फ़ोटो: NDTV
लखनऊ से लेकर कानपुर तक फैले आतंक के तार
लखनऊ से पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में सामने आया है कि, उनका एक साथी कानपुर में रहता है। यूपी ATS ने जुलाई 11 की रात को ही कानपुर के कई इलाकों में छापेमारी की। जिसके बाद उन्होंने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कानपुर में रहने वाला आतंकी मॉल, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में धमाके की तैयारी कर रहा था। इसी ने इन सब जगहों की नक्शे लखनऊ पहुंचाये थे।
Tags: Al kayda, Union Territory, Kanpur, Lucknow
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः The Statesman
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में महसूस किया गया 4.4 रिक्टर तीव्रता का भूकंप
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कैम्पबेल में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। नेशनल सेण्टर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर इसे 4.4 मापा गया है। यह भूकंप के झटके जनवरी 7 की सुबह 6.57 मिनट पर महसूस किये गए हैं। हालाँकि, अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। रिक्टर स्केल पर 4 और 4.9 के बीच की तीव्रता के भूकंप सामान्य होते हैं।
Tags: Earthquake, Andaman and Nicobar, Union Territory
Courtesy: ANI TWITTER