फोटो: Malay Mail
इंडोनेशिया में पिता ने बच्चे का नाम अपने "ऑफिस" पर रखा
इंडोनेशिया में 38 वर्षीय समेट वाहुदी ने अपने बच्चे का नाम अपने ऑफिस के नाम पर रख दिया है, क्योंकि उन्हें अपने ऑफिस से काफी प्यार है। बच्चे को अपना नाम साबित करने के लिए उन्हें बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र दिखाना पड़ता है। वाहुदी के ने अपने बच्चे का नाम स्टैटिस्टिकल इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन ऑफिस रखा है। अब उन्हें अपने बच्चे का नाम साबित करने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है।
Tags: Bizzare, unique identity, Indonesia
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः Samachar4media
फेसबुक के नए नाम मेटा के साथ जल्द ही वर्चुअल दुनिया की होगी शुरुआत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नाम बदलकर मेटा रख दिया गया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की जानकारी दी है। यह कंपनी मेटावर्स के जरिए एक वर्चुअल दुनिया बनाना चाहती है जहां ट्रांसफर और कम्युनिकेशन के लिए विभिन्न प्रकार के टूल्स का उपयोग किया जाएगा। कंपनी ने अपने नए सिरे से ब्रांडिंग एवं नए पहचान के लिए यह कदम उठाया है। इसके तहत कई एप और तकनीकों को इस नए ब्रांड में लाया जाएगा।
Tags: Facebook, meta, rebrand, unique identity, technology news
Courtesy: newsnationtv