furniture

फोटो: The Better India

बेकार चीजों का इस्तेमाल करके बनाते हैं खूबसूरत फर्नीचर

वाराणसी के संदीप सरन काठ 'कागज’ नामक होम-स्टूडियो के द्वारा बेकार पड़ी लकड़ियों का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार फर्नीचर बनाते हैं। संदीप सरल ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद लकड़ी, मेटल और मटेरियल से कई चीजे बनाना सीखा। उन्होंने बताया, “मैंने कुछ बेसिक टूल्स बनाना सीखा, जिनमें बिजली की जरुरत नहीं पड़ती थी। इन टूल्स की मदद से फाइलर और फिटिंग का काम आसानी से हो जाता है"।

सोम, 31 मई 2021 - 02:50 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: furniture, Recycle, Productivity, Unique

House made without cement

फोटो: The Better India

राजस्थान के सिविल इंजीनियर आशीष ने बिना सीमेंट के बनाया इको-फ्रेंडली घर

राजस्थान डूंगरपुर में रहनेवाले सिविल इंजीनियर आशीष पंडा का घर इको-फ्रेंडली तरीके से बना हुआ है। कॉलेज के शुरुआती दिनों से ही आशीष का सामाजिक विषयों और प्राकृतिक संसाधनों की ओर काफी झुकाव था। इसलिए उन्होंने अपने घर का निर्माण पर्यावरण के अनुकूल किया है, जिसमें नींव से लेकर बाहर-भीतर तक, सबकुछ पर्यावरण के अनुसार है। इस घर में बलवाड़ा के पत्थर, घूघरा के पत्थर, चूना इत्यादि लोकल सामग्रियों का इस्तेमाल हुआ है।

गुरु, 06 मई 2021 - 08:35 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Natural house, eco friendly, Unique, Invention