फोटो: NewsBytes
ब्रिटेन सरकार भारतीय छात्रों को देगी HPI वीजा
ब्रिटेन सरकार ने मई 30 को हाई पोटेंशियल इंडीविजुअल (HPI) वीजा की शुरुआत की है। ये भारतीय छात्रों के अलावा विदेशी छात्रों को दिया जाएगा, ताकि मेधावी छात्रों को आकर्षित किया जा सके। HPI वीजा धारकों के पास नौकरी का ऑफर नहीं होने पर भी उन्हें ब्रिटेन में रहने की अनुमति होगी। सफल आवेदकों को दो साल के कार्य वीजा और पीएचडी धारकों को तीन साल के लिए रहने की अनुमति दी जाएगी।
Tags: Visa, HPI Visa, Britain, United Kingdom
Courtesy: Zee News
फोटो: India.com
मंकीपॉक्स का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ शुरु, ब्रिटेन ने किया दावा
ब्रिटेन में दुर्लभ मंकीपॉक्स वायरस के मामले बढ़ रहे है, जिसे देखकर मई 22 को यूकेएचएसए की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुसान हॉपकिंस ने कहा कि इसका कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। मई 20 को इसके 20 मामले दर्ज हुए थे। अधिकारी ने इस वायरस के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। बता दें कि ब्रिटेन में पहला मामला मई सात को सामने आया था। इस बीमारी को रोकने के लिए चेचक का टीका लगाना लाभकारी होता है।
Tags: Monkey Pox, Britain, United Kingdom
Courtesy: ABP Live
फोटो: Business Today
महिला ने जीती शानदार लॉटरी, हर महीने मिलेंगे 10 लाख रूपये
यूके के नाटिंघम की महिला ने नेशनल लॉटरी का टिकट मजाक में खरीदा, जिसके बाद उसकी जिंदगी हमेशा केलिए पलट गई। दरअसल महिला की अनोखी लॉटरी लगी है जिसमें उसे 30 साल तक हर महीने 10 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। ये राशि उसके अकाउंट में सीधा आएगी। लॉटरी जीतने के बाद महिला ने नौकरी छोड़ दी है। अब वो पति के साथ मिलकरे घोस्ट हंटिग करने घूमने जाती हैं।
Tags: Lottery, lottery ticket, United Kingdom
Courtesy: Zee News
फोटो: ABC7 News
हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले को मिलेंगे 18 करोड़ रुपये
अमेरिका के वॉशिंगटन के सिएटल में 40 वर्षीय थॉमस वेल्स एक वकील की हत्या 20 वर्ष पहले हुई थी। उसकी हत्या का मामला इतने सालों तक अनसुलझा रहा है। अब इस दो दशक पुराने मामले को लेकर पुलिस ने नई घोषणा करते हुए कहा है कि इस केस को सुलझाने वाले व्यक्ति को पुलिस इनाम के तौर पर 18 करोड़ रुपये की राशि देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले पर नई तरह से जांच करने से मदद मिल सकती है।
Tags: America, United Kingdom, Murder mystery, Murdered
Courtesy: Aajtak News
फोटोः Daily Star
12 वर्षीय लड़की ने पृथ्वी में की होल की खोज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूनाइटेड किंगडम की 12 वर्ष की रोरी चैपमैन नाम की एक बच्ची ने पृथ्वी के बीच में एक छेद की खोज की है। इस होल का पता तब चला जब वो वेस्ट किर्बी में हिलब्रे द्वीप के पास ऑनलाइन गूगल मैप से रूट की तलाश कर रही थी। वह बच्ची अपने परिवार वालों के साथ वहां गई थी और कोस्टलाइन के पास जूम करने पर होल का पता चला। वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं।
Tags: United Kingdom, Human Interest stories, Earth, World
Courtesy: oneindia hindi
फोटो: Insider
स्कॉटलैंड में मात्र पचास लाख की कीमत में खरीद सकते हैं आईलैंड
स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर मात्र 51 लाख रुपये में आईलैंड की सेल चल रही है। ब्रिटेन की एक प्रमुख न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार 'कोर्न डेस' नाम के इस मशहूर समुद्री द्वीप पर ढ़ेरों वन्य जीव है। इसे वाइल्ड लाइफ और पर्यावरण प्रेमियों के लिए पसंदीदा जगह बताया गया है। एक प्रेस रिलीज के मुताबिक आईलैंड खरीदने वालों को नौकायान,स्कूबा डाइविंग जैसी अन्य गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत भी दी जाएगी।
Tags: Britain, island, Wildlife, United Kingdom
Courtesy: Zee News
फोटो: Evening Standard
ब्रिटेन सभापति ने सांसदों को जारी की व्यवसायिक पोशाक पहनने की चेतावनी
ब्रिटेन में संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमंस' में सभापति सर लिंडसे हॉयले ने सितंबर पांच को व्यवहार और शिष्टाचार के नियम के तहत सांसदों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है। जिसमें जींस, स्पोर्ट्सवेयर, टी-शर्ट और बिना बाजू वाले टॉप सहित अन्य पोशाकों की जगह पेशेवर पोशाक के पहनने के लिए कहा गया है। सभापति ने कहा सांसदों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो सदन की गरिमा के लिए अनुकूल और सम्मान प्रदर्शित करने वाले हों।
Tags: Britain, United Kingdom, dress code, new guidelines
Courtesy: Jansatta
फोटो: The Print
काबुल में हुए धमाकों की ब्रिटिश पीएम ने की निंदा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगस्त 26 को काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से ब्रिटेन आने वालों में से अधिकतर लोगों को सुरक्षित वापस निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम समय सीमा के भीतर ज्यादा से ज्यादा लोगों को… read-more
Tags: Britain, United Kingdom, Borris Johnson, Kabul
Courtesy: Republic World
फोटो: The Times
रोजगार के लिए काम करने वालों की कमी के कारण ब्रिटेन में कैदियों की हो रही भर्ती
ब्रिटेन में कोरोना और ब्रेग्जिट के चलते बाजारों में काम करने वालों की कमी हो रही है। इस वजह से काम करने के लिए जेल में बंद कैदियों को रिहा करके बतौर कर्मचारी भर्ती किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कैदियों को कार्य के समय से पूर्व जेल से छोड़ा जाता है और काम के बाद वापस जेल में डाल दिया जाता है। कैदियों के फरार होने की जवाबदेही नियुक्ति करने वाले कारोबारी संस्थान की होती है।
Tags: United Kingdom, Britain, Brexit, Prisoners
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The New Yorker
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किया भारत दौरा रद्द, गणतंत्र दिवस पर होने वाले थे शामिल
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे। परंतु, जनवरी 5 को जॉनसन ने प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हुए कहा की, '' उनके लिए यूके में रहना महत्वपूर्ण है ताकि वह वायरस को रोकने के लिए ध्यान केंद्रित कर सकें, इसलिए वह भारत का दौरा करने में असमर्थ होंगे।'' हालांकि, उन्होंने यह आश्वासन दिया है की वह वर्ष 2021 की पहली छमाही में भारत का दौरा करने में सक्षम होने की उम्मीद करते हैं।… read-more
Tags: United Kingdom, Boris Johnson, PM Narendra Modi, Republic Day
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR