Britain prison

फोटो: The Times

रोजगार के लिए काम करने वालों की कमी के कारण ब्रिटेन में कैदियों की हो रही भर्ती

ब्रिटेन में कोरोना और ब्रेग्जिट के चलते बाजारों में काम करने वालों की कमी हो रही है। इस वजह से काम करने के लिए जेल में बंद कैदियों को रिहा करके बतौर कर्मचारी भर्ती किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कैदियों को कार्य के समय से पूर्व जेल से छोड़ा जाता है और काम के बाद वापस जेल में डाल दिया जाता है। कैदियों के फरार होने की जवाबदेही नियुक्ति करने वाले कारोबारी संस्थान की होती है।

सोम, 23 अगस्त 2021 - 08:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: United Kingdom, Britain, Brexit, Prisoners

Courtesy: Dainik Bhaskar

Boris Johnson

फोटो: The New Yorker

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किया भारत दौरा रद्द, गणतंत्र दिवस पर होने वाले थे शामिल

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे। परंतु, जनवरी 5 को जॉनसन ने प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हुए कहा की, '' उनके लिए यूके में रहना महत्वपूर्ण है ताकि वह वायरस को रोकने के लिए ध्यान केंद्रित कर सकें, इसलिए वह भारत का दौरा करने में असमर्थ होंगे।'' हालांकि, उन्होंने यह आश्वासन दिया है की वह वर्ष 2021 की पहली छमाही में भारत का दौरा करने में सक्षम होने की उम्मीद करते हैं।… read-more

मंगल, 05 जनवरी 2021 - 06:08 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: United Kingdom, Boris Johnson, PM Narendra Modi, Republic Day

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Dr. K Sudhakar-Karnataka Health Minister

फोटोः Deccan Herald

यूके से वापस आये लोगों द्वारा जानकारी ना देने पर एक्शन ले सकता है प्रशासन

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के चलते कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा है कि जो लोग ब्रिटेन से लौटे है और बिना जानकारी दिए अपना मोबाइल बंद कर दिया है उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी हो सकती है। सुधाकर ने बताया कि वे इस मामले में राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोमई से चर्चा करेंगे जिसमे वे भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे। सुधाकर के कहा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 27 शाम तक ऐसे 1041 लोगो का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमे 26 पॉजिटिव पाए गए… read-more

सोम, 28 दिसम्बर 2020 - 05:11 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Corona Strain, United Kingdom, Karnataka

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Flights Cancelled UK

फोटोः Wall Street Journal

भारत समेत 40 अन्य देशो ने लगाई ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक

ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के बढ़ते मामलो को देखते हुए अब भारत समेत 40 देशो ने यहाँ से आने जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। हॉन्ग-कॉन्ग, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, और कई युरोपियन देश भी इस सूची में शमिल है। यह नया कोरोना स्ट्रेन और भी ज़्यादा संक्रामक बताया जा रहा है, जिसके चलते ब्रिटेन में इस वर्ष होने वाला क्रिसमस सेलिब्रेशन भी रद्द करना पड़ गया है। 

गुरु, 24 दिसम्बर 2020 - 01:59 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Corona Strain, International Flights, United Kingdom

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Corona Vaccine

फोटो: Times of India

एक योजना के तहत ब्रिटेन में जानबूझ कर लोगों को किया जायेगा कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस की महामारी के बीच ब्रिटेन में जानबूझ कर कुछ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित कराने की योजना बनाई जा रही है। ह्यूमन चैलेंज ट्रायल हवीवो के पैरेंट ओपन ऑरफन पीएलसी ने कहा है कि, ''इस अध्ययन से वैक्सीन डेवलपमेंट में तेजी आ सकती है, और वैज्ञानिकों को बीमारी के बारे में ज्यादा अच्छी समझ दे सकते हैं।''

मंगल, 13 अक्टूबर 2020 - 04:08 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Covid Vaccine, United Kingdom

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR