फ़ोटो: space.com
जल्द लॉन्च होगा नासा का सबसे शक्तिशाली रॉकेट "Artemis 1"
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आज अपना सबसे शक्तिशाली रॉकेट "Artemis 1" लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल यह टेस्ट फ्लाइट होगी जिसे ओरियन स्पेसक्राफ्ट द्वारा फ्लोरिडा केप कैनावेरल लॉन्च कॉम्प्लेक्स से लॉन्च किया जाएगा। वहीं, खास बात ये है कि ये चांद पर इंसानों को भेजने से पहले ये नासा की पहली टेस्ट फ्लाइट होगी, जिसमें कोई क्रू यानी की इंसान नहीं जाएगा। बता दें कि artemis 1 के लिए अमेरिका काफी सालों से मेहनत कर रहा है।
Tags: NASA, Rocket, Artemis Mission, United States Of America
Courtesy: Aajtak
फोटो: ThePrint
अमेरिका में नहीं होगी अंधाधुंध फायरिंग, 'गन कंट्रोल बिल' बना कानून
अमेरिका में बंदूक हिंसा रोधी विधेयक पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जून 25 पर हस्ताक्षर कर दिए है। इस विधेयक को डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन था। कानून के तहत राज्यों के पास खतरनाक लगने वाले लोगों से हथियार वापस लेने का अधिकार होगा। स्कूलों की सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य व हिंसा रोकने के लिए निधि मुहैया कराई जाएगी। गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए ये कानून अहम है।
Tags: United States Of America, Joe BIden, President Joe Biden, America
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Brookings
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया गर्भपात का संवैधानिक अधिकार
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने 50 वर्ष पुराने फैसले को बदल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को खत्म कर दिया है। अबतक अमेरिका में गर्भपात करवाना महिलाओं का संवैधानिक अधिकार हुआ करता था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गर्भ का क्या करना है ये फैसला महिला का होना चाहिए। अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि संविधान गर्भपात का अधिकार नहीं देता है मगर इसे लेकर राज्य अपने नियम कानून बना सकते हैं।
Tags: Americans, United States Of America, Supreme Court, Abortion
Courtesy: AajTak News
फोटो: Time
कोविड 19 के कम होते मामलों के बीच अमेरिका का फैसला, नियमों में किया बदलाव
अमेरिका में कोविड 19 संक्रमण ने जबरदस्त तबाही मचाई है। इस संक्रमण के असर में कमी को देखते हुए अमेरिका ने जून 10 को घोषणा की कि हवाई यात्रा के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी। ये आदेश इस सप्ताह के अंत तक लागू हो जाएगा। माना जा रहा है कि कोविड 19 यात्रा प्रतिबंध हटने से टूरिज्म इंडस्ट्री को लाभ होगा। बता दें अमेरिका में कोविड 19 संक्रमण से 10 लाख मौतें हुई हैं।
Tags: Americans, United States Of America, Covid-19, covid 19 guidelines
Courtesy: ABP Live
फोटो: The White House
अमेरिकी सरकारी वेबसाइटों का भारतीय भाषाओं में होगा अनुवाद
अमेरिका की कई सरकारी वेबसाइटों का अब भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। राष्ट्रपति आयोग ने व्हाइट हाउस और अन्य संघीय एजेंसियों की वेबसाइट का अनुवाद करने की सिफारिश की है। ये अनुवाद एशियाई-अमेरिकी तथा प्रशांत क्षेत्र के लोगों की भाषाओं में होगा। इसमें हिंदी, गुजराती और पंजाबी भाषा शामिल है। ये सुझाव इस महीने की शुरुआत में किया गया है। इस सिफारिश को माना जाए तो अहम दस्तावेज, डिजिटल सामग्री का अनुवाद होगा।
Tags: America, United States Of America, White House
Courtesy: NDTV News
फोटो: NPR
कोविड 19 से हुई 10 लाख की मौत, बाइडेन ने किया अलर्ट: अमेरिका
व्हाइट हाउस ने मई 12 को जानकारी दी कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अबतक 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण दिन है जब कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। बाइडेन ने कोविड 19 से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि टेस्टिंग और वैक्सीन के जरिए कोविड 19 पर काबू पाया जा सकता है।
Tags: Covid-19, Coronavirus Update, United States Of America
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Oneindia
पाकिस्तान को चाहिए अमेरिका से दोस्ती, शरीफ सरकार कोशिशों में जुटी
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार अमेरिका से खराब हुए संबंधों को ठीक करने में जुटी हुई है। पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका पर उन्हें सत्ता से बेदखल करने का आरोप लगाया था। वहीं शहबाज इन रिश्तों को सुधारने में जुटे हुए हैं। पाकिस्तानी कार्यालय अपनी विदेश नीति में सुधार कर रहा है। मंत्रालय अमेरिका के साथ संबंध स्थापित करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
Tags: Pakistan, America, United States Of America
Courtesy: Zee News
फोटो: 14 News
अमेरिका के केंटकी में तूफान के कारण आपातकाल की घोषणा
अमेरिका में तूफान ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। इस भारी तबाही को देखते हुए केंटकी के राज्यपाल एंडी बेशियर ने आपातकाल की घोषणा करते हुए बताया कि इलाके में हालात पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव काम कर रही है। बता दें कि मेफील्ड समेत कई इलाकों में तूफान आया हुआ है, जिससे लगभग 50 लोगों में जान जा चुकी है। तूफान ने कई इलाकों को प्रभावित किया है।
Tags: storm, America, United States Of America
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Mary Hallberg
अब दुनिया के सबसे बड़े पागलखाने में जा सकेंगे पर्यटक
अमेरिका के जॉर्जिया स्थित सेंट्रल स्टेट हॉस्पिटल एक पागल खाना है। वर्ष 1842 में बने इस पागलखाने के बारे में लोगों का मानना है कि यहां भूत रहते है। डेली स्टार की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे विश्वयुद्ध के बाद इस अस्पताल की स्थिति खराब होने लगी थी। यहां 25 हजार से अधिक मरीजों को दफनाया गया है। प्रशासन ने इस अस्पताल को आम जनता के देखने के लिए खोला है।
Tags: Mental Asylum, America, United States Of America, Georgia
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Healio
अमेरिका में लोगों को निशुल्क लगेगी बूस्टर डोज, सितंबर से हो सकती है शुरुआत
अमेरिका में जनता को जल्द ही कोरोना बूस्टर टीका लगाया जा सकता है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद ये संभव होगा। जनता को बूस्टर टीके के लिए कोई राशि नहीं देनी होगी। बूस्टर टीका उन्हीं लोगों को लगेगा जिन्होंने कोरोना वायरस का दूसरा टीका लगवाया है। टीके की दूसरी डोज लेने के आठ महीने बाद बूस्टर डोज ली जा सकती है। द व्हाइट हाउस ने भी ये जानकारी… read-more
Tags: Joe BIden (1841, Booster shot, White House, United States Of America
Courtesy: India.com