फोटो: Latestly
Google ने बनाया ब्रह्मांड की सबसे गहराई से ली गई तस्वीर का खास एनिमेडेट डूडल
Google ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के होम पेज पर एक नया डूडल पोस्ट किया है। गूगल ने द्वारा बनाये गए इस डूडल में NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को रखा गया है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने जुलाई 12 को स्पेस में सबसे पावरफुल नज़दीक से ली गई तस्वीर जारी की है। इस टेलीस्कोप से ब्रह्मांड की तस्वीर को बहुत सफाई के साथ क्लिक किया जा सकता है। इस टेलीस्कोप का निर्माण करने में दो दशक का समय लगा था। … read-more
Tags: google-doodle, photo, universe, NASA, james webb space telescop
Courtesy: BGR News
फ़ोटो: Hubble
हबल टेलीस्कोप से जारी डेटा के अनुसार, 10 अरब साल में दुगुना हो जाएगा ब्रम्हांड
एडविन हबल ने 1920 के दशक में दुनिया को बताया था कि ब्रह्मांड स्थिर नहीं है। इसका लगातार विस्तार हो रहा है। उनकी खोज के लगभग एक सदी बाद उनके नाम पर रखे गए हबल स्पेस टेलीस्कोप ने एक नई भविष्यवाणी की है, जिसके अनुसार अगले 10 अरब साल में ब्रह्मांड का आकार दोगुना हो जाएगा। हबल ने अपनी खोज में अंतरिक्ष के विस्तार दर को निकाला था, जिसे ‘हबल स्थिरांक’ कहा जाता है।
Tags: Hubble, telescope, Edwin Hubble, universe
Courtesy: News18
फोटो: Hindustan Times
अंतरिक्ष में मौजूद गैलेक्सियों के मरने के पीछे की वजह आई सामने
एस्ट्रोफिजकल जर्नल सप्लीमेंट सीरीज के अगले अंक में सर्वे प्रकाशित होगा। इस सर्वे से तारों के निर्माण की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश हुई। सर्वे के राइटर टोबी ब्राउन की मानें तो गैलेक्सी अपने वातावरण के कारण मरती जा रही है। ये सर्वे 51 गैलेक्सी पर हुआ जिसमें सामने आया कि इनका वातारण इतना अधिक गर्म था कि ये गैलेक्सी में तारों के बनने की प्रक्रिया को रोकने में सक्षम है।
Tags: Galaxy, space Adventures, universe
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः Tech Explorist
भारतीय वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में खोजे तीन नए ब्लैक होल
भारतीय वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में कई आकाशगंगाओं में तीन विशाल ब्लैक होल की खोज की है। ये तीनों ब्लैक होल्स एक साथ मिलकर आकाशगंगा संबंधी नाभिक की रचना कर रहे हैं जो तिगुने सक्रिय हैं। यह जानकारी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डीएसटी द्वारा अगस्त 27 को दी गई। उन्होंने इस आकाशगंगा का नाम NGC 7733 एन रखा है। विशालकाय ब्लैक होल्स का खोज करना मुश्किल होता है क्योंकि उनमें कोई प्रकाश नहीं होता है।
Tags: Indian Scientist, universe, Black Holes, Galaxy
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: BBC
आधे से ज़्यादा अमेरिकी लोगो ने माना ब्रह्मांड में मौजूद है एलियंस
अमेरिका में UFO को लेकर थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा एक सर्वे किया गया है। इसके अनुसार करीबन 65 फीसदी अमेरिकियों का मानना है कि एलियंस की मौजूदगी है और 51 फीसदी का कहना है कि अमेरिका सेना के सैनिकों द्वारा देखी जाने वाली UFO की घटनाएं एलियंस का धरती पर आना है। ये रिपोर्ट वर्ल्ड UFO डे के मौके पर जारी की गई है। प्यू के सर्वे के लिए, 10,417 अमेरिकी व्यस्कों से एलियंस और UFO को लेकर सवाल किये गए।
Tags: Americans, aliens, UFO, universe
Courtesy: TV9 Bharatvarsh