फोटो: The Indian Express
कुछ दिशा निर्देशों के साथ एक बार फिर से खुल जाएंगे सभी सिनेमा घर
देशभर में कोरोना संकट के कारण मार्च से सभी सिनेमा घर बंद हैं। अब इतने महीनो के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अक्टूबर 15 से सभी सिनेमा घरों को खोलने का आदेश दे दिया है। सिनेमाघरों को खोलने के लिए कुछ ज़रूरी रूल्स रेगुलेशन (SOP) जारी किए गए हैं। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा है कि, ''सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता से खुल सकेंगे। दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी व मास्क पहनने की अनिवार्यता होगी।''
Tags: Coronavirus, unlock 4, Cinema halls, Covid-19 guidelines(43)
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटोः National Herald
सितंबर 21 से देश भर में खुले स्कूल, कन्टेनमेंट ज़ोन में मौजूद स्कूलों को नहीं मिली खुलने की इजाजत
अनलॉक-4 के अंतर्गत सितंबर 21 से देश भर के स्कूलों को खोलने की अनुमति मिल गई है। हालाँकि अभी केवल वही स्कूल खुलेंगे जो कन्टेनमेंट जोन से बाहर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्टैंडर्ड ऑफ़ प्रोसीजर (SOP) के तहत सभी स्कूलों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक और 50% स्टाफ के साथ खुलने की अनुमति दी गई है। कई राज्यों ने संक्रमण से बचे रहने के लिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है।
Tags: Schools, Coronavirus, unlock 4
Courtesy: NDTV India
फोटो : सोशल मीडिया
केंद्र सरकार नहीं ले सकती राज्यों में लॉकडाउन लगाने का फैसला, जमीनी स्तर के हालात से केंद्र नहीं है अवगत : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अनलॉक-4 की गाइडलाइंस पर आपत्ति जताई है। नयी गाइडलाइन के तहत राज्य सरकार अब बिना केंद्र की इजाजत के लॉकडाउन नहीं लगा सकती है। मेट्रो सेवा बहाल करने से मना करते हुए इसका फैसला सितंबर 15 तक लिया जायेगा । पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जिला प्रशासन को ही असल जमीनी हकीकत का पता होता है। ये सब हमारे संविधान के संघीय ढांचे पर आधारित है और इसलिए केंद्र सरकार… read-more
Tags: Mamata Banerjee, West Bengal, unlock 4
Courtesy: Jagran
फोटो:The newyork times
यूपी सरकार ने स्कूलों को दोबारा खोलने को लेकर लिया बड़ा निर्णय, सरकार ने जारी की नयी गाइडलाईन
उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाईन जारी कर दी हैं। इस गाइडलाईन के अनुसार उत्तरप्रदेश में स्कूल सितंबर 30 तक बंद रहेंगे। सभी स्कूलों में 50 परसेंट टीचर्स और स्टाफ को आनलाइन सलाह के लिए बुलाया जा सकता है। इसके अलावा सितम्बर 21 से कन्टेनमेंट जोन के बाहरी इलाके में क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स टीचर्स से परामर्श के लिए स्कूल कालेज जा सकेंगे। पर अभी भी स्कूल-कॉलेज को पूरी तरह से खोलने की परमिशन नहीं दी गई हैं।
Tags: Guideline, unlock 4, Teachers
Courtesy: DAILYHUNT
फोटो: The Economic Times
अनलॉक 4 में बदलने वाले हैं बहुत सारे नियम, जानिये लोगों पर पड़ेगा कैसा प्रभाव
कोरोना वायरस के बीच सरकार ने बहुत से नए नियम लागू कर दिए हैं। सितंबर 1 से अनलॉक चार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन बदले हुए नियमो से लोगों की ज़िन्दगी पर प्रभाव पड़ सकता है। अनलॉक ४ में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत की जा सकती है। इसके अलावा LPG सिलेंडर के दामों में भी गिरावट आ सकती है। सितम्बर1 से विमान यात्रा भी महंगी हो सकती है।
Tags: Coronavirus, unlock 4, India
Courtesy: Jagran
फोटो: Times Now
अनलॉक 4 में शुरू हो सकता है मेट्रो का परिचालन, स्कूल और सिनेमा हॉल को खोलने की अभी नहीं मिली मंज़ूरी
अनलॉक 4 के दिशानिर्देश अनुसार इसी हफ्ते होने वाली है कुछ नई सेवाएं शुरू। ग्रहमंत्रालय सितम्बर 1 से मेट्रो सेवा वापिस शुरू करने पर विचार कर रही है। कोरोना के कारण देशभर में अर्थव्यवस्था बहुत कमज़ोर हो गई है। चरणबंध तरीके से खोलने की वजह से इस बार मेट्रो के परिचालन की अनुमति मिलने की संभावनायें हैं। इस अनुमति से अर्थवयवस्था में थोड़ी राहत मिलेगी और रोज़ आने जाने वाले यात्रियों को भी आसानी होगी। हालांकि अभी स्कूल,सिनेमा हॉल और बार खुलने की… read-more
Tags: metro station, Metro, unlock 4, Coronavirus
Courtesy: Jagran