फोटोः Deccan Herald
कर्नाटक में फिर से खुलने वाले हैं इंजीनियरिंग, डिग्री व डिप्लोमा कॉलेज
कर्नाटक सरकार ने सूबे में नवंबर 17 से सभी इंजीनियरिंग, डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया है। उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। साथ ही यह भी बताया कि छात्रों को कॉलेज आने हेतु अभिभावकों की लिखित अनुमति लाना आवश्यक होगा। हालाँकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार कॉलेज आने या न आने का निर्णय ले सकते है।
Tags: karnataka government, college reopens, Unlock 5.0
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटोः Jagran NEWS
अनलॉक 5.0- स्कूल और कॉलेजों को मिली खुलने की अनुमति, करना होगा दिशानिर्देशों का पालन
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 5.0 के दिशानिर्देशों के अनुसार शिक्षण संस्थानों को खुलने की अनुमती दे दी गई है। हालाँकि आखरी फैसला राज्य सरकार पर छोड़ा गया है। राज्य सरकार कोरोना की मौजूदा स्थिति के अनुसार अक्टूबर 15 के बाद शिक्षण संस्थानों को शुरू या बंद रखने का फैसला ले सकती है। विद्यार्थियों पर कक्षाओं में उपस्थिति के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जा सकता। साथ ही इच्छुक छात्रों को कक्षाए अटेंड करने हेतु अपने अभिभावको से लिखित अनुमति लेनी होगी।… read-more
Tags: Unlock 5.0, Unlock Guidelines, Coronavirus, Schools, College
Courtesy: AMARUJALA NEWS