Humayuns tomb

फोटो: The Times of India

एएसआई ने दिल्ली में दी स्मारक खोलने की अनुमति

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दिल्ली में बंद पड़े स्मारकों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके तहत स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोला गया है। इस संबंध में फरवरी 8 को आदेश जारी होने की उम्मीद है। सभी स्मारकों को सैनेटाइजेशन के बाद खोला गया है। पर्यटक यहां जाने के लिए ऑनलाइन ही टिकट खरीद सकेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में लगभग 173 स्मारक है जिसमें लाल किला, कुतुब मीनार, जंतर मंतर आदि शामिल है। 

मंगल, 08 फ़रवरी 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Archeological Survey Of India, covid 19, Unlock Guidelines

Courtesy: India.com

Kerala College reopen

फोटो: Mathrubhumi English

केरल में कॉलेज खोलने के आदेश, अक्टूबर चार से छात्र अटेंड कर सकेंगे क्लास

केरल में अब कोविड प्रोटोकॉल में ढील के बीच सरकार ने आदेश दिया है कि जरुरी प्रोटकॉल का पालन करते हुए कॉलेज दोबारा खोले जाएं। कॉलेज खुलने के बाद सबसे पहले ग्रेजुएशन की 50% के साथ और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर के छात्रों की 100% उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरु की जाएगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए है। कॉलेज का टाइम कॉलेज परिषद तय कर सकते है।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: Kerala, Kerala Government, college reopens, Unlock Guidelines

Courtesy: ABP News

UP unlock

फोटो: Jagran

उत्तर प्रदेश सरकार ने खत्म किया रविवार का लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने अगस्त 20 को शासनादेश जारी कर बताया कि सरकार ने रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। इससे पूर्व राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी के दौरान शुरू किए गए लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करना शुरू कर दिया था। हालांकि अभी तक रविवार का लॉकडाउन ही जारी था, परंतु अब नए आदेश में सरकार ने इसे खत्म कर पहले की तरह साप्ताहिक बाजार बंदी जारी रखी है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Lockdown, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, Home Ministry, Unlock Guidelines

Courtesy: Amar Ujala

New unlock guidelines in Delhi

फ़ोटो: Times of India

दिल्ली में अनलॉक-7 की नई गाइडलाइन जारी, जाने क्या-क्या खुलेगा

दिल्ली सरकार ने अनलॉक की 7वीं गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके मुताबिक अब दिल्ली में किसी भी तरह की ट्रेनिंग की छूट होगी। इसके लिए DDMA की अनुमति नहीं लेनी होगी। इसमें दिल्ली पुलिस आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग भी शामिल है। इसके अलावा अब स्कूल और कॉलेज में फंक्शन, लेक्चर या कोई अन्य एकेडमिक प्रोग्राम के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी।

रवि, 11 जुलाई 2021 - 04:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Unlock Guidelines, New Delhi, Arvind Kejriwal, Delhi Government

Courtesy: Ndtv Hindi News

New guidelines of unlock 6 in delhi

फ़ोटो: Hindustan times

दिल्ली में अनलॉक-6 की नई गाइडलाइन जारी, जाने क्या-क्या खुलेगा

दिल्ली में अनलॉक- 6 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस नई गाइडलाइन के तहत स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति दी गई है। फिलहाल स्टेडियम में दर्शकों के आने की अनुमति नही है। थिएटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, सामाजिक और राजनीतिक जमावड़े, ऑडिटोरियम, स्कूल और कॉलेज अभी पहले की ही तरह बंद रहेंगे। इससे पहले जून 27 को अनलॉक-5 का ऐलान किया गया था। जिसमे जिम और योग सेंटर को 50% क्षमता से खोलने की अनुमति दी गई थी।

रवि, 04 जुलाई 2021 - 05:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Delhi, Unlock 6, Unlock Guidelines, Sports Complex

Courtesy: Dainik Bhaskar

Unlock 5.0

फोटोः Jagran NEWS

अनलॉक 5.0- स्कूल और कॉलेजों को मिली खुलने की अनुमति, करना होगा दिशानिर्देशों का पालन

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 5.0 के दिशानिर्देशों के अनुसार शिक्षण संस्थानों को खुलने की अनुमती दे दी गई है। हालाँकि आखरी फैसला राज्य सरकार पर छोड़ा गया है। राज्य सरकार कोरोना की मौजूदा स्थिति के अनुसार अक्टूबर 15 के बाद शिक्षण संस्थानों को शुरू या बंद रखने का फैसला ले सकती है। विद्यार्थियों पर कक्षाओं में उपस्थिति के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जा सकता। साथ ही इच्छुक छात्रों को कक्षाए अटेंड करने हेतु अपने अभिभावको से लिखित अनुमति लेनी होगी।… read-more

गुरु, 01 अक्टूबर 2020 - 02:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Unlock 5.0, Unlock Guidelines, Coronavirus, Schools, College

Courtesy: AMARUJALA NEWS