Arvind Kejriwal

फोटो: Hindustan Times

दिल्ली सरकार ने अनलॉक के तहत कोरोना प्रतिबंधों में दी ढील

दिल्ली में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया के तहत कोरोना प्रतिबंधों में छूट देने का निर्णय लिया है। दिल्ली में बाजार और मॉल को सुबह 10 बजे से रात 8 तक खोलने की बंदिश अब खत्म हो जाएगी। अगस्त 23 से ये सभी संस्थान पहले की तरह अपने सामान्य समय से खुल सकेंगे। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार भी अब सामान्य समय के अनुसार ही खुलेंगे।

रवि, 22 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Delhi Government, Unlock, COVID Guidelines, Market and Malls

Courtesy: India.com

School Reopen

फोटो: Amar Ujala

कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद कई राज्यों में फिर खुल रहे हैं शिक्षा संस्थान

पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश आदि सरकारों ने राज्‍य में कोरोना संक्रमितों में कमी को देखते हुए पाबंदियों में ढील देने के बाद आज से कुछ कक्षाओं के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि अब तक महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में फिर से स्कूल खोल दिए गए हैं। केन्‍द्र शासित प्रदेश लद्दाख में शिक्षा संस्‍थान आज से फिर खुल रहे हैं।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 04:01 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Schools, Education, State governments, covid 19, Unlock

Courtesy: Zee Business

Odisha Unlock

फोटो: DNA India

भारत अनलॉक: ओडिशा में आज से खुलेंगे मॉल और सिनेमा हॉल

ओडिशा सरकार ने कोविड स्थिति को देखते हुए शॉपिंग मॉल, पार्क और सिनेमा हॉल को खोलने की घोषणा की है। प्रशासन ने उड़ीसा के तीन शहरों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में रविवार सुबह छह बजे से एक महीने की छूट दी है। विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने बताया, "सभी जिलों में रात 8 बजे से मौजूदा 10 घंटे का कर्फ्यू लागू रहेगा। नए दिशानिर्देश एक महीने के लिए सितंबर 1 को सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगे।"

रवि, 01 अगस्त 2021 - 01:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Odisha, Covid-19, Unlock

Courtesy: Jagran News

Jharkhand government

फोटो: News 18 Hindi

झारखंड में कोविड संक्रमण में कमी आने पर लिया गया प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय

झारखंड सरकार ने राज्य में कोविड संक्रमण में कमी आने पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और शैक्षणिक संस्थानों में लागू प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को फिर से खोलने की अनुमति दी गयी है। हालांकि स्कूल आने से पहले छात्रों को माता पिता के हस्ताक्षर वाला अनुमति पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दी है।

शनि, 31 जुलाई 2021 - 07:55 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Jharkhand, Unlock, Lockdown, Schools

Courtesy: Fashionable hub

Too much crowd outside the delhi metro station

फोटो: The Hindu

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगी लंबी कतार, नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

दिल्ली में अनलॉक 8 के चलते सोमवार जुलाई 26 से मेट्रो अपनी 100% क्षमता के साथ शुरू हो गई है। लगभग साल भर बाद  मेट्रो सेवा पूरी तरह से चलेगी। वहीं मेट्रो स्टेशनों के बाहर लोगों की कतार देखने को मिली। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी। ऐसे हालातों से चिंता बढ़ गई है। सुबह के समय मेट्रो में कुछ देर दिक्कत आने के कारण कुछ स्टेशन पर गेट भी नहीं खुले, ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हुई।

सोम, 26 जुलाई 2021 - 12:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Delhi Metro, social distancing, Unlock, Covid-19

Courtesy: Aaj Tak News

Karnataka Unlock

फोटो: The Economic Times

कर्नाटक अनलॉक: जुलाई 25 से आम लोगों के लिए खुले धार्मिक स्थल

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में उतार आने के बाद कर्नाटक सरकार धीरे-धीरे राज्य में कई गतिविधियों को खोलने की मंजूरी दे रही है। जुलाई 25 से राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त के साथ फिर से खोलने की मंजूरी देने का फैसला किया है। वहीं, राज्य सरकार के नए आदेश के अनुसार जुलाई 25 को राज्य के सभी मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों, गुरुद्वारों और अन्य धर्मस्थलों को खोलने की मंजूरी दी गई है।

रवि, 25 जुलाई 2021 - 08:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Karnataka, Unlock, Covid-19

Courtesy: ABP Live

Delhi Unlock

फोटो: DNA India

दिल्ली में अनलॉक-8 की तैयारी, जाने क्या-क्या खुलेगा

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुये जुलाई 26 से अनलॉक की आठवीं गाइडलाइन जारी की जाएगी। जिसके तहत सभी सिनेमाघर और मल्टिप्‍लेक्‍स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। DDMA ने दिल्‍ली मेट्रो को 100% क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है। इसके अलावा DTC की बसें भी 100% क्षमता के साथ चल सकेंगी। शादी समारोह में 50 लोगों की गिनती को बढ़ाकर 100 कर दिया है।

रवि, 25 जुलाई 2021 - 05:05 PM / by अजहर फारूक

Tags: Unlock, कोविड, Delhi, DDMA

Courtesy: Aajtak News

New unlock guidelines in up

फ़ोटो: Buisness Today

उत्तर प्रदेश: रात 10 बजे तक खुलेंगे बाज़ार, जारी रहेगा वीकेंड लॉकडाउन

यूपी में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में अब यूपी में बाजार रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। जिससे रिटेल बाजार को 50 फीसदी तक बढ़ावा मिलेगा। हालांकि रेस्टोरेंट और होटल अब भी 9 बजे तक 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे। जहाँ गेट पर ही पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर और कोविड हेल्प डेस्क रखना अनिवार्य है। राज्य में वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह ही लागू रहेगा।   

रवि, 11 जुलाई 2021 - 02:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Unlock, Uttar Pradesh, Covid-19, Covid-19 guidelines(43)

New unlock guidelines in up

फ़ोटो: The Indian Express

यूपी में अब 100% क्षमता के साथ खोले जाएंगे सरकारी दफ्तर

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसे देखते हुये यूपी में सरकारी दफ्तरों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। अब सरकारी दफ्तर 100% क्षमता के साथ खुलेंगे और सभी कर्मचारियों की हाज़िरी अनिवार्य कर दी गई है। प्रत्येक कर्मचारी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करेगा। संक्रमण से प्रभावित कार्यालयों को बंद करने या उसमें उपस्थिति के सम्बंध में जिला प्रशासन के स्तर पर फैसला लिया जायेगा।

मंगल, 29 जून 2021 - 05:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: UP government, Government Employees, COVID Guidelines, Unlock

Courtesy: Dainik Bhaskar

Reopen school and colleges

फ़ोटो: Times of India

तेलंगाना में जुलाई एक से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

तेलंगाना सरकार ने जुलाई 1 से सभी स्कूल-कॉलेजो को खोलने की अनुमति दे दी गयी है। कैबिनेट ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि जुलाई 1 से पूरी तैयारी के साथ राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोला जाए और छात्रों को कक्षा मे शामिल होने की अनुमति दी जाए। कैबिनेट ने सभी विभागों के अधिकारियों को राज्य में लॉकडाउन के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया है। 

रवि, 20 जून 2021 - 05:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: telangana government, Unlock, corona positivity rate, Schools Reopen

Courtesy: Aajtak News