Whatsapp

Whatsapp

व्हाट्सएप ने ग्रुप कॉल के लिए किया म्यूट फीचर पेश, होस्ट कर सकेंगे म्यूट

व्हाट्सएप ने ग्रुप कॉल के लिए म्यूट फीचर पेश किया है। ग्रुप कॉल के दौरान यूजर्स अब किसी दूसरे मेंबर के माइक को बंद कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप का नया फीचर शोर-शराबे से बचाएगा। इसके अलावा जो मेंबर अपना माइक बंद नहीं कर पाते हैं, म्यूट फीचर की मदद से ग्रुप कॉल के होस्ट उनके माइक को बंद कर सकते है। बता दें कि अब आप व्हाट्सएप वॉयस कॉल में 32 लोगों को एक साथ शामिल कर सकेंगे।

सोम, 20 जून 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: व्हाट्सएप, mute, feature, Update

Courtesy: Amar ujala

Playstore

फ़ोटो: Xdadevloper

गूगल लगाएगा 9 लाख ऐप पर बैन, 2 साल से अनअपडेट ऐप को हटाएगा

दिग्गज टेक कंपनी Google ने 9 लाख से ज्यादा मोबाइल ऐप पर बैन लगाने की घोषणा की है। मिली जानकारी के मुताबिक Google Play Store पर अपडेट आने के बाद कई मोबाइल ऐप प्रतिबंधित हो जाएंगे। Google ने ऐसे मोबाइल ऐप की लिस्ट तैयार कर ली है, जो बीते 2 सालों में अपडेट नहीं किए गए हैं, उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिए जाएंगे, फिर इन ऐप्स को यूजर्स अब डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

सोम, 16 मई 2022 - 07:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Google, Play Store, Update, Ban, Apps

Courtesy: Jagran

Samsung

फ़ोटो: Android Athority

सैमसंग में आ रहा नया अपडेट, One UI 4.1 में होंगे शानदार फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी M22 को एक नया एंड्रॉयड अपडेट मिल रहा है। कंपनी इस फोन को एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 दे रही है। One UI 4.1, सैमसंग की कस्टम स्किन का लेटेस्ट वर्जन है, जो रैम प्लस फीचर प्रदान करता है। यह कस्टमर्स को गूगल डुओ लाइव शेयरिंग, स्मार्ट विजेट्स और बेहतर लो-लाइट पोर्ट्रेट फोटोग्राफी जैसे फीचर देता है। इसके अलावा, अपडेट स्मार्ट कैलेंडर और कुछ कैमरा परिवर्तन भी लाता है। 

रवि, 15 मई 2022 - 06:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Update, One UI, Samsung

Courtesy: Jagran

Whatsapp

फ़ोटो: Investopedia

अब व्हाट्सप्प पर छिपा सकेंगे लास्ट सीन, जल्द आ रहा है फीचर अपडेट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने एक नया फीचर अपडेट जारी किया है जिसके जरिए यूजर्स अपना लास्ट सीन छिपा सकते है। दरअसल व्हाट्सप एक नया अपडेट लेकर आने वाला है जिससे प्लेटफॉर्म की प्राइवेसी सेटिंग्स में बड़े बदलाव होंगे। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स की 'लास्ट सीन' कैटेगरी में जाना होगा। यहां Everyone, My Contacts, Nobody और My Contacts Except… में से लास्ट वाले विकल्प को चुनना होगा।

सोम, 18 अप्रैल 2022 - 09:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: whatsapp chats, Online, Update

Courtesy: Zeenews

Indian railway

फोटो: wallpapercave

अगले सात दिन 6 घंटे बंद रहेगा यात्री रिजर्वेशन सिस्टम, ठप रहेगी सेवायें

रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली को अपडेट करने जा रहा है । अगले 7 दिनों तक रिजर्वेशन सिस्टम रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेगा। PRS सिस्टम में बदलाव नवंबर 14 और 15 की मध्य रात्रि से शुरू होकर नवंबर 20 और 21 मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। यात्री रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक रिजर्वेशन और तुरंत बुकिंग नहीं करा पाएंगे। टिकट रद्द कराने और इंक्वायरी सेवाओं सहित कई और सुविधाएं भी बंद रहेगी।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 09:20 AM / by अमित व्यास

Tags: Indian Railway, railway information, Update

Courtesy: Amar Ujala News

AADHAR CARD

फोटो: The Financial Express

अब घर बैठे मिलेगी आधार नंबर अपडेट करवाने की सुविधा

डाक विभाग की नई पहल के मुताबिक यूपी में टीम गठित हुई है जो लोगों के मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा देगी। ये उत्तर प्रदेश के जिलों में निवासियों के मोबाइल नंबर को अपडेट करेंगे और उनके आधार कार्ड से लिंक करेंगे। यह सुविधा पूरे राज्य के सभी जिलों में दी जाएगी। पोस्टमैन लोगों के घर पर जाकर यह सुविधा देंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा यह सुविधा प्रयागराज डिविजन के सभी डाक घरों में शुरु हो गई है।

 

सोम, 14 जून 2021 - 01:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Aadhaar, Update, HOME FACILITY, POST OFFICE

Courtesy: Dainik Jagran

Apple Face Id with Mask

फोटोः IPhone In Canada Blog

अब बिना मास्क उतारे फेस आईडी से फ़ोन अनलॉक कर पायेंगे आईफोन यूज़र

एप्पल आईफोन यूज़र्स के लिए एप्पल एक नया अपडेट लेकर आया है जिससे अब यूज़र बिना मास्क उतारे भी फेस आईडी से फ़ोन अनलॉक कर पायेंगे। हालाँकि, आइओस 14.5 बीटा वर्ज़न के  इस अपडेट का इस्तेमाल केवल वे यूज़र कर पायेंगे जिनके पास एप्पल वॉच है। इसके लिए यूज़र को पहले एप्पल वॉच अनलॉक करनी होगी, जिसके बाद वॉच पर ऑथैंटिकेशन के लिए एक हैप्टिक वाइबरेशन होगा और फिर फेस आईडी से फ़ोन अनलॉक किया जा सकेगा।

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 02:27 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: iphone, Face Id wearing Mask, Face ID, Update

Courtesy: Amarujala News