फोटो: Aajtak
भारत-फ्रांस UPI के इस्तेमाल पर सहमत, एफिल टावर से शुरू होगी सेवा: पेरिस में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 13 को भारतीय प्रवासियों को अपने संबोधन के दौरान घोषणा करते हुए कहा, जल्द ही भारतीय पर्यटक पेरिस के एफिल टॉवर में यूपीआई के माध्यम से रुपये में भुगतान कर सकेंगे। पेरिस में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, "भारत और फ्रांस फ्रांस में यूपीआई का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से होगी जिसका मतलब है कि भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे।"
Tags: india france, agree, UPI, indian tourists, pay in rupeespm modi
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Twitter
सिंगापुर के PayNow के बाद, इन 3 देशों तक पहुंच सकता है भारत का UPI: रिपोर्ट
भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) और सिंगापुर के PayNow को पिछले सप्ताह दोनों देशों के निवासियों के बीच रीयल-टाइम फंड ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए एकीकृत करने के बाद अब UPI को UAE, मॉरीशस और इंडोनेशिया से भी जोड़ा जा सकता है। इस ऐप के ज़रिये लोग केवल मोबाइल के द्वारा भारत से सिंगापुर पैसों के लेनदेन कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक UAE, मॉरीशस और इंडोनेशिया से UPI पेमेंट सिस्टम के बारे… read-more
Tags: india digital payment, UPI, UAE, Mauritius, Indonesia
Courtesy: Latestly News
फोटो: Punjab Kesari
UPI ने अगस्त में दर्ज किये 10.72 लाख करोड़ रुपये के 657 करोड़ लेनदेन
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा सितंबर एक को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने अगस्त में 10.72 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड 6.57 बिलियन (657 करोड़) लेनदेन दर्ज किए। यह UPI वॉल्यूम में वृद्धि लगभग 100 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) है और अगस्त के महीने में लेन-देन की मात्रा में 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि, जुलाई में, यह आंकड़ा कुल 46.08 करोड़ लेनदेन पर 4.45 लाख करोड़ रुपये था।
Tags: UPI, records 657 crore, transactions, august
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: DNA India
यूपीआई से होने वाले लेन-देन की संख्या और उसका मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में हुआ दोगुना
यूपीआई ने देश में कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दिया और डिजिटल लेनदेन आसान बना दिया। Worldline की 'इंडिया डिजिटल पेमेंट्स रिपोर्ट' के अनुसार, जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 10.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट माध्यमों के जरिए किया गया।इसमें UPI के जरिए 936 करोड़ लेन-देन किए गए। पिछले वर्ष की तुलना में UPI से होने वाले लेन-देन की संख्या और उसका मूल्य लगभग दोगुना हो गया है।
Tags: UPI, Cashless, Transaction, Economy, Digital Payments
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Mint
सेबी ने खुदरा निवेशकों को रीट या इनविट में निवेश के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान का दिया विकल्प
सेबी ने खुदरा निवेशकों को रीट या इनविट के पब्लिक इश्यू में 5 लाख रुपए तक के मूल्य के लिए आवेदन करने के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान का विकल्प भी दे दिया। सेबी ने अपने दो अलग-अलग सर्कुलर में इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) की इकाइयों के लिए आवेदन करने संबंधी नया प्रारूप जारी किया। रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट भी इन्वेस्टर्स से पैसा जुटाकर रियल एस्टेट में लगाता है।
Tags: SEBI, Invit, REIT, invest, UPI
Courtesy: News18
फ़ोटो: The Economic Times
रिजर्व बैंक ने दी लोगों को खुशखबरी, क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे UPI भुगतान
रिजर्व बैंक ने लोगों एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना संभव होगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड से की जाएगी। बाद में मास्टरकार्ड व वीजा समेत अन्य गेटवे पर बेस्ड क्रेडिट कार्ड के लिए भी यह सुविधा शुरू की जा सकती है।
Tags: RBI, Credit Card, UPI, Governor
Courtesy: Hindustan
फोटो: Times Now News
अक्टूबर में UPI ट्रांजैक्शन वैल्यू रिकॉर्ड 100 अरब डॉलर के पार
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने अक्टूबर में पहली बार एक महीने में 100 अरब $ का आंकड़ा पार किया है। महीने में 7.71 लाख करोड़ रुपये के 4.2 अरब यूपीआई लेनदेन हुए, जो पांच साल पुराने भुगतान चैनल के लिए दोनों मामलों में अब तक के उच्चतम स्तर को चिह्नित करता है। त्योहारी सीजन और ई-कॉमर्स बिक्री की शुरुआत को चिह्नित करते हुए खरीदारी की होड़ से अक्टूबर में वृद्धि को बढ़ावा मिला।
Tags: transactions, UPI, Economy
Courtesy: Zee Biz
फोटो: Republic World
प्रधानमंत्री मोदी कल लॉन्च करेंगे डिजिटल भुगतान व्यवस्था 'ई-रूपी'
प्रधानमंत्री जुलाई दो को वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से विशेष डिजिटल भुगतान व्यवस्था ई-रूपी की शुरूआत करेंगे। डिजिटल पहल पर बल देने के लिए 'ई-रूपी' के जरिए डिजिटल भुगतान की नकदी रहित और संपर्क रहित व्यवस्था की गई है। 'ई-रूपी' का उपयोग डिजिटल क्यूआर कोड या एसएमएस से प्राप्त ई-वाउचर के माध्यम से भुगतान में किया जा सकेगा। इस भुगतान व्यवस्था के इस्तेमाल के लिये कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैकिंग के बिना भुगतान कर सकेंगे।
Tags: Online Transactions, UPI, Digital Payment, PM Narendra Modi
Courtesy: NBT News
फ़ोटो: India Today
दिल्ली मेट्रो ने बनाई देश की पहली स्मार्ट पार्किंग, फास्टैग से कर सकेंगे पेमेंट
टोल प्लाजा की तर्ज पर दिल्ली मेट्रो ने भी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर भारत की पहली 100% स्मार्ट और कैशलेस पार्किंग बनाई है। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बनी इस पार्किंग में यूपीआई और फास्टैग के जरिए पेमेंट किया जा सकता है। ऐसे में आपको कैश की आवश्यकता नहीं होगी और जिस तरह से टोल पर आप टैक्स देते हैं, उसी तरह से आप पार्किंग के पैसे भी चुका पाएंगे।
Tags: Delhi Metro, NPCI, FASTag, UPI
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Inc42
Phonepe ने की UPI ट्रांसेक्शन को लेकर बड़ी घोषणा
डिजिटल पेमेंट रेगुलेटर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा ऑनलाइन यानी UPI पेमेंट को लेकर कुछ नयी गाइडलाइन्स की घोषणा की जा चुकी हैं। साल 2021 में जनवरी महीने की शुरुआत से तीसरी पार्टी पेमेंट ऐप्स UPI फ्रेमवर्क के टोटल 30% से अधिक वॉल्यूम में किसी भी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। Phonepe के सीईओ और फाउंडर समीर निगम ने कहा है कि, ''PhonePe पर किसी भी UPI ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी नहीं आएगी।''
Tags: phonepe, UPI, Digital Payment
Courtesy: JAGRAN NEWS