Aswagandha

फोटो: Amar Ujala

शरीर में यूरिक एसिड के स्तर में बढ़ोतरी को रोकने में असरदार है अश्वगंधा

शरीर में यूरिक एसिड के स्तर में बढ़ोतरी कई बीमारियों के लिए निमंत्रण साबित होता है। अगर समय रहते इसे काबू में न किया गया तो यह गठिया में विकसित हो सकता है। बढ़े हुए यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में अश्वगंधा आपकी मदद कर सकता है क्योंकि ये  यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में असरदार है। इसके लिए एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाएं। उसके बाद गुनगुने दूध के साथ रात में सोने से पहले रोजाना इसे पीएं। 

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 09:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: URIC ACID, Gout, Ashwagandha, Honey

Courtesy: India Tv

Uric Acid

फोटो: Jansatta

यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए अपनाएं ये रामबाण नुस्खे

यूरिक एसिड की समस्या में सुबह खाली पेट नियमित रूप से एक ग्लास बथुए के पत्तों का जूस पियें। जूस पीने के दो घंटे बाद कुछ ना खाएं। अपने खाने में विटामिन सी युक्त आहारों को शामिल करें। ऐसा करने से यूरिक एसिड हमेशा कण्ट्रोल में रहेगा। दिन भर में कम से कम 2-3 लीटर पानी पीएं। रोजाना 2 से 3 अखरोट का सेवन करें। नियमित रूप से एक सेब खाने से यूरिक एसिड कण्ट्रोल में रहता है।

रवि, 19 जून 2022 - 05:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: URIC ACID, vitamin c, Apple, water

Courtesy: Nari Punjab Kesari

Uric Acid

फ़ोटो: MedicineNet

यूरिक एसिड को कम करने के लिए करें अखरोट का सेवन

यूरिक एसिड को कम करने के लिए अखरोट का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अखरोट एंटी ऑक्सीडेंट्स और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड के गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर से यूरिक एसिड निकालने में मदद करता हैं जिससे यूरिक एसिड लेवल कंट्रोल होता है। यूरिक एसिड बढ़ा है तो आपको बस हर सुबह खाली पेट 2 से 3 अखरोट खाना है, कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।

गुरु, 16 जून 2022 - 08:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: URIC ACID, antioxidant, Health, Gout

Courtesy: India Tv

Uric acid

फ़ोटो: India Tv

यूरिक एसिड की समस्या होने पर इन चीचों से करना होगा परहेज

यूरिक एसिड एक गंभीर बीमारी है। ज्यादातर लोगों में यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ रही है। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने से व्यक्ति को गठिया, किडनी स्टोन और डायबिटीज जैसी कई समस्याएं भी परेशान करने लगती हैं। यूरिक एसिड की समस्या होने पर अधिक तेल व मिर्च वाले भोजन से परहेज रखें और डाइट में प्रोटीन की अधिकता वाली चीजें जैसे नॉनवेज और दालें आदि न लें।

सोम, 06 जून 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: URIC ACID, Health, Kidney Stone, Diabetes

Courtesy: India Tv

Ashwangandha

फ़ोटो: Centrum

अश्वगंधा के सेवन से कर सकते हैं यूरिक एसिड को कंट्रोल

अश्वगंधा शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है और इसका सेवन कई तरीके से किया जा सकता है। यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए आप शहद के साथ अश्वगंधा के पाउडर को मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा रोजाना एक चम्मच अश्वगंधा का पाउडर, दूध में मिलाकर रात में सोने से पहले पीने से यूरिक एसिड कम होता है और कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। अश्वगंधा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।

रवि, 22 मई 2022 - 08:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: URIC ACID, Aswagandha, Sleep, Health

Courtesy: Jansatta

Uric Acid

फ़ोटो: TV9

लहसुन का इस्तेमाल करके यूरिक एसिड पर पा सकते हैं काबू

लहसुन से भी बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कंट्रोल में आ सकता है। दरअसल, लहसुन के औषधीय गुण की वजह से इसे रोगों में मददगार माना जाता है। बढ़े हुए यूरिक एसिड की समस्या से निजात दिलाने में यह काफी उपयोगी है। रोजाना 3-4 लहसुन की कलियों का खाली पेट सेवन किया जाए तो यूरिक एसिड के बढ़े हुए स्तर से छुटकारा मिल सकता है।

गुरु, 12 मई 2022 - 07:50 PM / by Pranjal Pandey

Tags: garlic, URIC ACID, Urea, Gout

Courtesy: India Tv

Uric Acid

फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh

किन वजहों से होती है यूरिक एसिड की समस्या, जानें कारण

कमजोर किडनी के कारण जब उसकी फिल्टर की क्षमता कम हो जाती है तब यूरिया, यूरिक एसिड में बदलकर हड्डियों के बीच में जमा होने लगता है, और इससे गाउट की समस्या पैदा हो जाती है। जोड़ों में दर्द होना, उठने-बैठने मे परेशानी होना, उंगलियों में सूजन आ जाना, जोड़ों में गांठ की शिकायत होना यह यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण हैं। इससे निजात पाने के लिए सबसे पहले प्यूरिन की अधिक मात्रा वाली चीज़ो जैसे - मीट, बीन्स, बियर आदि का सेवन करने से बचना चाहिए।

सोम, 09 मई 2022 - 03:17 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Urea, URIC ACID, Kidney, Gout

Courtesy: India Tv

Uric Acid

फोटो: Self Decode

शरीर में यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए करें इन चीजों का सेवन

शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने से कई बीमारियों के होने का खतरा रहता है। यूरिक एसिड कंट्रोल में रखने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पीना जरूरी है। दाल और डेयरी प्रोडक्ट्स ( दूध, दही, छाछ) खाने से भी इसका लेवल नियंत्रण में रहता है। दही और किशमिश का सेवन करने से भी फायदा होता है। नियमित व्यायाम और रोजाना 30 मिनट की वॉक भी यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखती है।

सोम, 16 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: URIC ACID, Kidney, health care, health and fitness

Courtesy: Aaj Tak News

Healthy Drinks

फोटो: Pinterest

शरीर में बढ़े यूरिक एसिड को कौन-कौन से पेयपदार्थ से करें नियंत्रित, आइये जानें

शरीर में बढ़े यूरिक एसिड के स्तर को दवाओं के अलावा कुछ पेय पदार्थ को अपने रोजाना आहार में शामिल कर इसे नियंत्रित किया जा सकता है। यूरिक एसिड से परेशान लोगों को नारियल पानी पीना चाहिए, ये शरीर को डिटॉक्स कर लेवल को ठीक करता है। खीरा का जूस में प्रचुर मात्रा में पोटेशियम और फॉस्फोरस होने के कारण किडनी को डिटॉक्स कर यूरिक एसिड की मात्रा को नियंत्रित रखता है। इसके साथ ही ग्रीन टी और ब्लैक कॉफ़ी का सेवन भी फायदेमंद है। 

मंगल, 16 मार्च 2021 - 07:20 PM / by Shruti

Tags: URIC ACID, health care, Health & Lifestyles, Home Made drinks

Courtesy: INDIATV NEWS

Avoid protein contain food

फोटो: CreakyJoints

शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने पर हो सकती है दूसरी बीमारियां, न करें प्रोटीन का सेवन

शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना गठिया, ब्लड प्रेशर, थायराइड और मधुमेह की बीमारी को निमंत्रण देने जैसा है। वैसे शरीर में 3.5 से 7.2 मिलीग्राम यूरिक एसिड पहले से पाया जाता है जो प्यूरीन नामक प्रोटीन के टूटने से बनता है पर इससे ज्यादा होना शरीर के लिए समस्या है, जिसे दही, दाल-चावल, नॉनवेज, जंक फूड और तली भुनी चीज़ें, जिसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, खाने से बचना चाहिए। शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ा होने पर प्रोटीन का सेवन करने से… read-more

बुध, 10 मार्च 2021 - 07:06 PM / by Shruti

Tags: URIC ACID, health care, protein, Lifestyle

Courtesy: India Tv News