JP Nadda

फोटो: Mumbai Mirror

बीजेपी की जनविश्वास यात्रा समापन में जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनविश्वास यात्रा के समापन के कार्यक्रम में जनवरी 3 को यूपी के बस्ती पहुंचे। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। अखिलेश यादव के 300 यूनिट फ्री बिजली देने वाले वादे पर उन्होंने कहा, जो बिजली नहीं दे सका वो मुफ्त बिजली क्या देगा। इसके साथ ही कहा, जो वोटबैंक की राजनीति करते थे, उनकी आज हालत खराब है। क्योंकि वोटबैंक की राजनीति को नरेन्द्र मोदी ने समाप्त कर दिया।

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 11:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: BJP, JP Nadda, Uttar Pradesh, US Elections

Courtesy: ABP News

Biden-Trump

फोटो: BBC

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा लिए गए अहम् फैसलों की कई देशो ने की प्रशंसा

46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुने गए डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने जनवरी 20 को शपथ ग्रहण करने के बाद, कुछ अहम फैसले लिए हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने पहला अहम लेते हुए पेरिस जलवायु समझौता किया। व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते में अमेरिका दोबारा शामिल होगा बाइडेन ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग को अनिवार्य किया है। यही नहीं, उन्होंने ट्रंप के फैसले को बदलते हुए 'मुस्लिम… read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 01:52 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US Elections, Joe BIden, US President, Donald Trump

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Joe Biden

फोटो: The Indian Express

सत्ता हस्तांतरण में देरी होने से हो सकती है कोविड-19 के टीकाकरण में देर: जो बाइडेन

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कहा है कि, ''अभी जिन समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं, उनमें से एक है प्रशासन का सत्य स्वीकार ना करना है।'' जो बाइडेन को जीत मिलने के बाद, अमेरिका के मौजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी हार को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में जो बाइडेन का कहना है कि, ''सत्ता हस्तांतरण में जितनी देर होगी कोविड-19 टीके की योजना में उतना ही विलंब… read-more

गुरु, 19 नवंबर 2020 - 05:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US Elections, Joe BIden, Donald Trump, Coronavirus

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Donald trump

फ़ोटो: Getty images

डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा,कहा- चुनाव बाइडेन ने नहीं मैंने जीता है

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब तक के नतीजों से यह साफ है कि डेमोक्रेट्स की ओर से जो बाइडेन नए राष्ट्रपति बनने जा रहे है। चुनाव के इस फैसले को निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड स्वीकारने से इनकार कर रहे है कि वे चुनाव हार गए है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चुनाव बाइडेन ने नहीं बल्कि उन्होंने जीता है एवं वे ही नए राष्ट्रपति बनने जा रहे है। बता दें कि ट्रम्प ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया है।

सोम, 16 नवंबर 2020 - 01:16 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Donald Trump, US Elections, Joe Baiden

Courtesy: Aajtak news

Trump-Esper

फोटो: BBC

राष्ट्रपति चुनाव में पराजित होने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्री को पद से हटाया

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावो में डोनाल्ड ट्रम्प को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनपर इस हार का बहुत असर पड़ा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को उनके पद से हटा दिया है। ट्रम्प ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा है कि,''राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर मिलर को तत्काल प्रभाव से अंतरिम रक्षा मंत्री बनाया जाता है।''

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 11:58 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Donald Trump, Joe BIden, Mark Esper, US Elections

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

US Elections

Photo: TheIndianExpress

अमेरिका चुनाव: अबकी लम्बे इतंज़ार के बाद नतीजे संभव

इस बार हुए चुनावों में पहले किसी भी चुनाव के मुक़ाबले बहुत ज्यादा डाक मतों का प्रयोग हुआ है। डाक से आए मतपत्रों को गिनने में अधिक समय लगता है। कुछ प्रांतों में मतदान शुरू होने के बाद ही डाक मतपत्रों की गिनती होगी। ऐसे में नतीजों में देरी स्वाभाविक है। डाक मतदान इस बार अप्रत्याशित उलट-फेर कर सकते हैं और शुरू से आगे चल रहें उम्मीदवार पिछड़ भी सकते हैं।

बुध, 04 नवंबर 2020 - 03:57 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: US Election 2020, US Elections, Donald Trump, Joe BIden

Courtesy: BBC

Joe Biden

फोटो: Milwaukee Journal Sentinel

जो बिडेन ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अमेरिकी जनता के समक्ष रखा रोडमैप

अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए रोडमैप पेश किया है। उन्होंने कहा कि, ''कोराना से निपटने के लिए वह राज्‍यपालों एवं स्‍थानीय अधिकारियों की मदद लेंगे।'' उन्होंने यह भी बताया कि अगर वह होने वाले चुनाव में जीत जाते हैं, तो उनका कोरोना वायरस महामारी से निपटना प्राथमिक एजेंडा होगा।

बुध, 28 अक्टूबर 2020 - 04:28 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US Elections, Joe BIden, Coronavirus

Courtesy: JAGRAN

Nikki Haley

फोटो: The New York Times

निक्की हेली ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चीन से जुडी कही कुछ बातें

अमेरिका में नवंबर महीने में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में, अक्टूबर 24 को भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन राजनीतिज्ञ निक्की हेली ने कहा है कि, ''चीन अभी भी हमारे लिए नंबर एक खतरा है, एक बड़ा राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा है।'' उन्होंने यह भी बताया है कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सुनिश्चित किया है कि बीजिंग अमेरिकी बौद्धिक संपदा की चोरी न कर पाए।

रवि, 25 अक्टूबर 2020 - 06:08 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US Elections, Nikki Haley, Donald Trump

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

US Election

फोटो: InfoPlease

जो बाइडेन ने किया अमेरिका में सभी को मुफ़्त में वैक्सीन देने का दावा

अमेरिका में नवंबर 3 को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिका के सभी नागरिकों को मुफ़्त में वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा किया है। जो बाइडेन ने अक्टूबर 23 को कहा है कि, '' ट्रंप प्रशासन कोरोना वायरस महामारी से निपटने में असमर्थ रही है और उसने कोरोना से जंग में आत्मसमर्पण कर दिया है।''

शनि, 24 अक्टूबर 2020 - 06:13 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Joe BIden, US Elections, Coronavirus, Coronavirus Vaccines

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Kalma Harris

फोटोः GITTY Images

भारतीय मूल की कमला हैरिस बनीं डेमोक्रैटिक पार्टी से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

पिछले हफ्ते डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडन ने कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में चुना। नवंबर 3 को होने वाले चुनाव में वो दोनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चुनैती देंगे। कमला हैरिस ने अपने भाषण में अपने-आप को जमैका और भारतीय मूल आप्रवासियों की बेटी बताते हुए, डोनाल्ड ट्रम्प को नेतृत्व करने में नाकाम बताया। कमला हैरिस उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाने वाली पहली ब्लैक और दक्षिण एशियाई मूल की… read-more

गुरु, 20 अगस्त 2020 - 01:49 PM / by vikas prakash

Tags: United States Of America, US Elections, Kalma Harris

Courtesy: BBC Hindi