cyber crime

फोटो: NAI DUNIYA

अमेरिका के परमाणु सुरक्षा सहित ऊर्जा विभाग के कई कार्यालयों पर हुआ साइबर हमला

अमेरिका के परमाणु हथियारों को संभालने वाले राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन (एनएनएसए) और ऊर्जा विभाग के नेटवर्क पर, साइबर हमला किया गया है। इस साइबर हमले के पीछे एक हैकिंग ग्रुप जिसका नाम 'एपीटी29' है, का हाथ है। इस हैकिंग ग्रुप को 'द न्यूड' के नाम से भी जाना जाता है। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी समिति के अध्यक्ष बैनी थॉम्पसन ने कहा है कि, ''यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है।''

 

शुक्र, 18 दिसम्बर 2020 - 06:32 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: hacking, America, us nuclear security defence, Cyber Attack

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR