फोटो: India TV News
दिग्गज सानिया मिर्जा ने वापस लिया यूएस ओपन से अपना नाम
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अगस्त 23 को खुलासा किया कि वह यूएस ओपन 2022 में हिस्सा नहीं लेंगी। 35 वर्षीय मिर्जा ने कहा कि वह हाथ और कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। छह बार की ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया। सानिया ने लिखा, ""मैं कुछ हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और यूएस ओपन से हट गई हूं।"
Tags: TENNIS, Injured, Sania Mirza, US Open
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: The Guardian
जोकोविच को हरा मेदवेदेव ने जीता यूएस ओपन का खिताब
विश्व के सबसे लोकप्रिय टेनिस टूर्नामेंटों में से एक यूएस ओपन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जहां सितंबर 12 को रूस के डेनिल मेदवेदेव ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। मेदवेदेव ने जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। जोकोविच अगर इस मुकाबले को जीत जाते तो वे सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जितने वाले खिलाड़ी बन जाते। फिलहाल रोजर फेडरर, राफेल नडाल और जोकोविच तीनों के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब है।
Tags: US Open, Grand Slam Singles, Novak Djokovic, sports
Courtesy: Lokmat news
फोटो: Al Jazeera
इंजरी के चलते यूएस ओपन नही खेल पायेंगे राफेल नडाल
पिछले एक साल से अपनी पैर की इंजरी से जूझ रहे 20 बार के ग्रांड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल इसबार यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। नडाल ने इस वर्ष होने वाली कई बड़ी प्रतियोगिताओं में शामिल न होने का निर्णय लिया है। हाल ही में उन्हें टोक्यो ओलंपिक, सिनसिनाटी मास्टर्स और कनाडा ओपन से बाहर होना पड़ा था। इस बार रोजर फ़ेडरर, डोमिनिक थियम भी इंजरी के चलते यूएस ओपन में भाग नहीं ले पायेंगे।
Tags: Rafael Nadal, US Open, Tennnis, Grandslam
Courtesy: India.Com
फोटो: CNN International
US Open 2020: सेमी फाइनल में पहुंची टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स
टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की स्वेताना पिरिनकोवा के खिलाफ पहले सेट में हार का सामना करने के बाद सितम्बर 5 को हुए मैच में सेरेना विलियम्स ने 4-6, 6-3, 6-2 के अंक से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है । सेरेना विलियम्स US Open में ग्यारवीं बार सेमी फाइनल में पहुंची है। सेरेना ने जीतने के बाद कहा की,''आप मैच की इस तरह से शुरुआत नहीं चाहते हो लेकिन आप मैच का इस तरह से अंत करना चाहते हो।''
Tags: Serena Williams, Tennis Tournament, US Open
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटोः Telengana Today
महिला टेनिस खिलाड़ी सरीना विलियम्स ने ऑर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतकर बनाया रिकॉर्ड
विश्व की नंबर 8 महिला टेनिस खिलाड़ी सरीना विलियम्स US ओपन में सितंबर सात को हुए 2 घंटे 28 मिनट लम्बे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रीस की मारिया सक्कारी को 6-3,6-7 और 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल्स में पहुंच चुकी है। सरीना ने यह मैच ऑर्थर ऐश स्टेडियम में खेला और वे इस जीत के साथ ऑर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वाली पहली खिलाडी बन चुकी है। सरीना का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला बुल्गारिया की त्स्वेताना पीरोनकोवा से होगा।
Tags: Serena Williams, US Open, Arthur Ashe Stadium, US OPEN 2020
Courtesy: DAINIK BHASKAR
फोटो: Scroll
US Open 2020 टूर्नामेंट में ओसाका-ज्वरेव जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
US ओपन टूर्नामेंट 2020 के क्वार्टर फाइनल मे चैंपियन नाओमी ओसाका ने जीत हासिल करके अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ, पांचवां स्थान हासिल करके अलेक्सांद्र ज्वरेव ने पुरुष वर्ग में अपनी जगह को सुरक्षित कर लिया है। ओसका ने 6-3, 6-4 के अंको से अनेट कोंटावीट को हराकर विजय प्राप्त की है। अब क्वाटर फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी गैरवरीय शेल्बी रोजर्स का मुकाबला ओसाका से होगा।
Tags: US Open, US OPEN 2020, Naomi Osaka, Zverev Alexander
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटोः Upi.com
नंबर 1 टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच US ओपन से हुए डिसक्वालिफाई, 140 साल के इतिहास में बने तीसरे खिलाड़ी
दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को रविवार को हुए यूएस ओपन 2020 के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। दरअसल जोकोविच मुकाबले के पहले राउंड में स्पेन के कैरेनो बस्टो से हार गए। जिसके बाद उन्होंने झुंझलाहट में आकर ज़ोर से शॉट मारा जो की सीधा एक महिला अधिकारी की गर्दन पर जा लगा। जिसके बाद मैच रैफ़्ररी ने आपस में चर्चा करके जोकोविच से बात कर उन्हें डिसक्वालिफाई करने का निर्णय लिया। जोकोविच 140 साल के इतिहास में… read-more
Tags: US Open, Novak Djokovic, US OPEN 2020
Courtesy: DAINIK BHASKAR
फोटोः Indian Tennis Daily Twitter
US ओपन 2020: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना मेन्स डबल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके पार्टनर कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने यूएस ओपन 2020 मेन्स डबल के दूसरे दौर में जीत प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल्स में प्रवेश किया। शनिवार को हुए इस मैच में जर्मन जोड़े केविन क्रावित्ज और एंड्रेस मीस से पहले राउंड में शिकस्त खाने के बाद रोहन और डेनिस ने ज़बरदस्त वापसी की। रोहन और डेनिस की जोड़ी ने यह मैच 4-6, 6-4 और 6-3 से जीता। रोहन और डेनिस क्वार्टर फाइनल में जीन जूलियन रॉजर और होरिया तेकाऊ की जोड़ी से… read-more
Tags: US Open, Grand Slam Doubles, Rohan Bopanna, TENNIS
Courtesy: DAINIK BHASKAR
फोटोः NDTV Sports
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल यूएस ओपन 2020 के खेल से हुए बाहर
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने यूएस ओपन 2020 के पहले दौर में जीत कर इतिहास कायम कर दिया है। हालाँकि दुर्भाग्य से उनको सितम्बर 3 को देर रात तक चले अपने दूसरे मैच में पराजय देखनी पड़ी। सुमित का दूसरा मैच विश्व में नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रीयाई डोमिनिक थीम से हुआ, जिसमे डोमिनिक ने सीधे सेट में 6-3, 6-3 और 6-2 से सुमित को हरा दिया। सुमित 7 साल बाद भारत के पहले टेनिस खिलाड़ी बने जो की पुरुष सिंगल ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर तक पहुंचे।
Tags: TENNIS, Sumit Nagal, US Open, Grand Slam Singles
Courtesy: ABPLIVE
फोटोः Elle
US ओपन 2020: महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को मिली आसान जीत, सीधे सेटों से जीता मैच
भूतपूर्व नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सितम्बर 3 को विश्व नंबर 117 रूसी खिलाड़ी मारग्रिटा गैस्पारयान को 6-2 और 6-4 से हराया। सेरेना के लिए ये जीत काफी आसान रही। उन्होंने ये मैच सीधे सेटों से जीत लिया। इसी जीत के साथ सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच चुकी है। सेरेना का अगला मुकाबला 27 वर्षीया दुनिया की नंबर 3 महिला टेनिस खिलाड़ी सलोन स्टीफन्स के साथ होगा।
Tags: Serena Williams, US Open, TENNIS
Courtesy: ABPLIVE