Donald Trump

फोटो: The Economic Times

ट्रम्प प्रशासन ने लिया H-1B वर्करों के हित में फैसला, नए नियमों की घोषणा

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प प्रशासन द्वारा कुछ अंतिम नए नियमों का ऐलान किया गया, जिनके कारण H-1B वीज़ा एवं ग्रीन कार्ड पर काम करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। अमेरिका के श्रम विभाग ने घोषणा की है, ''यह बदलाव अमेरिकी वर्करों के वेतन और नौकरी के मौकों को बचाने के लिए किया गया है।'' विभाग ने बताया की नए नियमों के कारण H-1B, H-1B1 और  E-3 Visa के दुरुपयोग पर भी रोक लगेगी।

गुरु, 14 जनवरी 2021 - 04:13 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Donald Trump, US Election 2020, US President, h1b workers

Courtesy: JAGRAN

Donald Trump

फोटो: Youtube

यूट्यूब ने एक हफ्ते के लिए निलंबित किया डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का यूट्यूब अकाउंट कंपनी की तरफ से एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस बात पर यूट्यूब ने कहा है, ''नीतियों के उल्लंघन और संपूर्ण मामले की समीक्षा के बाद डोनाल्ड ट्रंप के चैनल पर अपलोड किये गये नये कंटेंट को हटा दिया गया है।'' कुछ समय पहले ही डोनाल्ड ट्रम्प के फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, स्नैपचैट, ट्विटर पर मौजूद अकाउंट को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। 

बुध, 13 जनवरी 2021 - 02:40 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US President, Donald Trump, Twitter, Youtube

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Joe Biden

फोटो: The Texas Tribune

वॉशिंगटन के मेयर ने शपथग्रहण की सुरक्षा के लिए होमलैंड सिक्योरिटी विभाग को लिखा पत्र

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में, डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन की अधिक वोटों से जीत हुई थी, जिसके बाद अब वह जनवरी 20 को राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण करने वाले हैं। वहीं वाशिंगटन के मेयर मुरियल बाउजर ने होमलैंड सिक्‍योरिटी सेक्रेटरी चाड वोल्फ को पत्र लिखते हुए कहा, ''मैं होमलैंड सिक्योरिटी विभाग से आग्रह करता हूं कि शपथग्रहण के दौरान सुरक्षा की सख्त व्यवस्था कराई जाए।'' उन्होंने यह पत्र, अमेरिका में में राष्ट्रपति डोनाल्ड… read-more

सोम, 11 जनवरी 2021 - 03:38 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Washington mayor, Joe BIden, Donald Trump, US President

Courtesy: JAGRAN NEWS

Ramdas athawale

फ़ोटो: Getty images

ट्रम्प का बर्ताव ठीक नहीं, मैं उनसे बात करूंगा, उनके कारण हमारी पार्टी का नाम खराब हुआ: अठावले

केंद्र सरकार में मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी प्रमुख रामदास अठावले ने अमेरिका में हुई हिंसा को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है व कहा है कि वे डोनाल्ड ट्रंप से बात कर उन्हें समझाएंगे। अठावले ने कहा- "मैं डोनाल्ड ट्रंप से बात करूंगा। उनके कारण हमारी रिपब्लिकन पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप का इन दिनों बर्ताव ठीक नहीं है, मैं उन्हें समझाने की कोशिश करूंगा।" बता दें कि चुनावी नतीजों को अस्वीकार करते हुए ट्रम्प द्वारा दिए बयान पर अमेरिका… read-more

शनि, 09 जनवरी 2021 - 09:32 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Ramdas Athawale, US capitol violence, Donald Trump, US President

Courtesy: Aajtak

Donald Trump

फोटो: The Economic Times

Covid-19 का टीका लगवाने के लिए मैं पहला वालंटियर नहीं: डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका में फाइजर covid-19 वैक्सीन का उपयोग करने के लिए मंज़ूरी दे दी गई है। इस बात पर अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया कि, ''व्हाइट हाउस में काम करने वाले लोगों को टीका कुछ समय बाद कार्यक्रम में प्राप्त करना चाहिए, जब तक कि विशेष रूप से आवश्यक न हो।'' अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा… read-more

सोम, 14 दिसम्बर 2020 - 02:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Donald Trump, US President, Coronavirus, Pfizer

Courtesy: JAGRAN NEWS

Pm modi and joe baiden

फ़ोटो: Indian express

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ पीएम मोदी ने की दोनों देशों के संबंधों पर बातचीत

भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से दोनों देशों के संबंधों को लेकर फ़ोन पर बातचीत की। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी। मोदी ने ट्वीट में लिखा-"अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की ,हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। कोव‍िड-19 महामारी, क्‍लाइमेट चेंज और इंडो-पसिफिक क्षेत्र जैसी साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर भी… read-more

बुध, 18 नवंबर 2020 - 01:16 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Joe Baiden, PM Modi, US President

Courtesy: Aajtak news

millennium maga march

फोटो: Headline USA

अमेरिका: ट्रम्प समर्थको ने वॉशिंगटन की सड़कों पर निकाला 'म‍िल‍ियन MAGA मार्च'

अमेरिका में ट्रम्प समर्थकों ने पेंसिलवेनिया, नेवाड़ा जैसी जगहों पर धांधली और जनमत को हड़पने का आरोप लगाते हुए 'म‍िल‍ियन MAGA मार्च' निकाला हैं।  इस मार्च के समर्थक वाशिंगटन डीसी की सडको पर भी उतरे और खूब नारेबाजी की। पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रण में करने की कार्रवाई के दौरान पुलिस और समर्थकों में हिंसक झड़पें हुयी हैं। फॉक्‍स न्‍यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये झड़पें वामपंथी संगठन ANTIFA और ट्रम्प समर्थकों के बीच हुई।

रवि, 15 नवंबर 2020 - 10:36 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: millennium maga march, Donald Trump, US President, US Election 2020, Trump

Courtesy: Aajtak news

Kamla Harris

फोटो: CNN.com

कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रम्प को बताया एक विफल राष्ट्रपति

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में, उपराष्ट्रपति पद के लिए खड़ी डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए कहा कि ''इतिहास में ट्रंप का कार्यकाल पूरी तरह विफल प्रशासन के रूप में याद किया जाएगा।'' कमला हैरिस ने यह भी कहा कि, अमेरिका को एक सच बोलने वाले राष्ट्रपति की ज़रूरत है। 

गुरु, 15 अक्टूबर 2020 - 06:03 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US Presidential Election, US President, Kamla harris, Donald Trump

Courtesy: JAGRAN NEWS