PM Modi

फ़ोटो: Getty images

अमेरिकी हिंसा पर पीएम मोदी का ट्वीट,कहा-शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का ट्रांसफर जरूरी

राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस प्रदर्शन को लेकर कई देशों ने चिंता जताई है वहीं,भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शांति अपील की है। मोदी ने ट्वीट किया -"वाशिंगटन डीसी में हिंसा और उपद्रव की खबरों से उन्हें दुख पहुंचा है। सत्ता का ट्रांसफर शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है। इस तरह के प्रदर्शनों के जरिए… read-more

गुरु, 07 जनवरी 2021 - 01:34 PM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Modi, Tweet, violence, United States Of America, US Presidential Election

Courtesy: Aajtak news

Pushpam priya chaudhary

फ़ोटो: Getty images

अपनी जमानत नहीं बचा पाई सीएम पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी

प्लुर्ल्स पार्टी प्रमुख व खुद को बिहार के मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी अपनी जमानत भी बचा नहीं पाई है व उनकी पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों को उनसे ज्यादा वोट मिले है। पुष्पम ने चुनाव में सीट का परचा दो जगह से भरा था, जिसमें एक बांकीपुर जहां उन्हें मात्र 3.69 फीसदी वोट मिले वहीं,बिस्फी सीट में उन्हें पूरा एक फीसदी वोट भी नहीं मिला। पुष्पम के ऐसे प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।

रवि, 15 नवंबर 2020 - 07:06 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pushpam priya chaudhary, Bihar Assembly Elections, US Presidential Election

Courtesy: Aajtak news

Biden-Klain

फोटो: Axios

जो बाइडेन ने 'व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ' के पद के लिए किया रॉन क्लैन का चुनाव

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के विजेता जो बाइडेन ने नवंबर 11 को 'व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ' के पद के लिए रॉन क्लैन को नियुक्त करने का ऐलान कर दिया है। बाइडेन के इस फैसले के बाद अब रॉन क्लैन राष्ट्रपति कार्यकारी कार्यालय की देख रेख करेंगे और वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर सेवाएं प्रदान करेंगे। जो बाइडेन ने कहा है कि, ''राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के साथ काम करने का रॉन को लंबा, विविध अनुभव है।''

गुरु, 12 नवंबर 2020 - 04:49 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Joe BIden, US Presidential Election, Ron klain

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Donald trump

फ़ोटो: Getty images

राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार से नाराज हुए ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपने विपक्षी जो बाइडेन की जीत को मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वीकार नहीं पा रहे है ,साथ ही वह दावा कर रहे है कि जनता के मत के साथ छेड़छाड़ हुई है। ट्रम्प ने कहा- "पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई है, मुझे 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं और इस भारी आंकड़ें के साथ यह चुनाव मैंने जीता है। बड़ी संख्या में मेल इन बैलेट्स को लोगों तक पहुंचाया गया है जबकि उन्होंने यह नहीं मांगा था।"

रवि, 08 नवंबर 2020 - 03:23 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Donald Trump, Joe Baiden, US Presidential Election

Courtesy: Aajtak news

Celebrations

फ़ोटो: Getty images

अमेरिका को मिले नए राष्ट्रपति 'जो बाइडेन', देश में शुरू हुआ जश्न

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के अनुसार डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने 273 वोट के साथ राष्ट्रपति पद की कुर्सी सुनिश्चित कर ली है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 214 वोट के साथ हार का सामना करना पड़ा है। जो बाइडेन की जीत के साथ ही अमेरिका में लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है एवं भारतीय मूल के अमेरिका वासियों ने भी कैलिफोर्निया में जो बाइडेन के समर्थन में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।… read-more

रवि, 08 नवंबर 2020 - 01:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Joe Baiden, Donald Trump, US Presidential Election

Courtesy: Aajtak news

American Presidential Election 2020

फोटो: Google

रूसी हैकर्स पर अमेरिका ने फिर लगाया साइबर हमलों का आरोप

अमेरिका ने फिर से रूसी सैन्य अफसरों पर ग्लोबल साइबर हमलों का आरोप लगाया है। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने अमेरिकी चुनाव से  दो हफ्ते पहले जारी किए एडवायजरी में कहा है कि रूसी हैकर्स ने स्टेट और लोकल सरकारों को निशाना बनाकर दो सर्वर से डेटा चुराए हैं। ऐसे मामले सामने आने से वोटिंग प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़ हो सकने की संभावना नजर आने लगी है। ऐसे में नतीजो पर संदेह की संभावना बढ़ जाती है। 

 

मंगल, 27 अक्टूबर 2020 - 12:24 PM / by तूलिका स्वाति

Tags: America, US Presidential Election, Cyber Crime, cybersecurity

Courtesy: Dainik Bhaskar

Kamla Harris

फोटो: CNN.com

कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रम्प को बताया एक विफल राष्ट्रपति

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में, उपराष्ट्रपति पद के लिए खड़ी डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए कहा कि ''इतिहास में ट्रंप का कार्यकाल पूरी तरह विफल प्रशासन के रूप में याद किया जाएगा।'' कमला हैरिस ने यह भी कहा कि, अमेरिका को एक सच बोलने वाले राष्ट्रपति की ज़रूरत है। 

गुरु, 15 अक्टूबर 2020 - 06:03 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US Presidential Election, US President, Kamla harris, Donald Trump

Courtesy: JAGRAN NEWS

Donald Trump

फोटो: Politico

राष्ट्रपति ट्रम्प की चुनाव समिति ने दायर की नए चुनावी नियमों के खिलाफ याचिका

मेल-इन-बैलेट नियमों में किए गए बदलावों को लागू न करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनाव अभियान समिति और रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने नॉर्थ कैरोलिना के चुनाव अधिकारियों को एक याचिका भेजी है। याचिका के अनुसार एक नई व्यवस्था अपनाई जाएगी, जिसके तहत जो भी मतदाता चुनाव के दौरान उपस्थित नहीं हो सके हैं वह बाद में भी वोट डाल सकेंगे। उचित तरीके से सत्यापन नहीं होने पर चुनाव में धांधली के आसार सकते हैं।

रवि, 27 सितंबर 2020 - 07:48 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US Presidential Election, Donald Trump, Voting Rules

Courtesy: JAGRAN NEWS