Use & Throw Sleeper

फोटो: Navbharat Times

काशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालु और कर्मचारी पहनेंगे कागज़ की चप्पल

काशी विश्वनाथ मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु जनवरी 14 से परिसर में चाहें तो चप्पल पहन कर जा सकते हैं। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) मंदिर के भक्तों और श्रमिकों के उपयोग के लिए हस्तनिर्मित कागज की चप्पलों की बिक्री शुरू करेगा। ये ‘यूज एंड थ्रो’ स्लिपर होंगे। कागज की हस्तनिर्मित चप्पलों की कीमत 50 रुपये रखी गयी है। केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा, हाथ से बनीं कागज की चप्पलों के इस्तेमाल से मंदिर की पवित्रता बनी रहेगी।

मंगल, 11 जनवरी 2022 - 09:20 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Kashi Vishwanath Temple, KVIC, use & throw sleeper

Courtesy: Zee News