फ़ोटो: Tv9bharatvarsh
अमेठी में भाजपा नेता को मिली "सर तन से जुदा" की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
उत्तरप्रदेश के अमेठी में भाजपा नेता संतोष द्विवेदी को "सर तन से जुदा" करने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार यह धमकी उन्हें पत्र के माध्यम से मिली है। इसमें लिखा है कि द्विवेदी का सर कलम करने वाले को 4 लाख रुपए इनाम भी दिया जाएगा। मंडल अध्यक्ष द्विवेदी ने धमकी भरे पत्र की शिकायत गौरीगंज कोतवाली में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Tags: BJP Leader, uttarpradesh, death threat, amethi
Courtesy: News18hindi
फोटो: Latestly
उत्तरप्रदेश: रक्षक ही बना भक्षक, पुलिसकर्मी ने युवक के जेब से चुराया फोन
उत्तरप्रदेश के कानपुर आऊटर के महाराजपुर थाना क्षेत्र से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत कैद हो गई है। दरअसल एक दुकान के बाहर सो रहे युवक के जेब से पुलिसकर्मी ने फोन चुराया और अब आरोपी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। जानकारी है कि युवक जब सो रहा था तब दो पुलिसकर्मी वहां से गुजर रहे थे, वे पहले युवक के पास गए और फिर शातिर तरीके से फोन चुराकर चलते बने।
Tags: CCTV Footage, uttarpradesh, UP Police, Phone Thief
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Patrika
तलवार और बंदूकों के साथ निकला दशहरे का जुलूस, पुलिस बनी तमाशबीन; उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर में दशहरा का जुलूस निकाला गया, जिसमें लोगों ने खुलेआम बंदूक और तलवारें लहराई और पुलिस तमाशबीन बनी रही। इस शस्त्र रैली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनगिनत तलवारें और बंदूक नज़र आ रही है। इस मामले में पुलिस ने जांच के आदेश तो दिए है, लेकिन साथ में एक बयान भी जारी किया है। बयान में कहा गया है कि परम्परागत रूप से शस्त्र संग जुलुस होता… read-more
Tags: Swords, gun, Dusshera rally, uttarpradesh
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: IBEF
रेप पीड़िता ने की खुदकुशी, पुलिस की कार्यप्रणाली से थी परेशान: उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर से रेप पीड़िता द्वारा खुदकुशी करने का मामले सामने आया है। इसका कारण पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सितंबर 16 को स्कूल से लौटते वक्त पीड़िता के साथ एक युवक ने बलात्कार किया था लेकिन 20 दिन के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। अब घटना के बाद डीएम, सीडीओ, एसडीएम, एएसपी पीड़ित के गांव पहुंचे है और जांच अधिकारी मालीपुर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Tags: uttarpradesh, Rape Victim, Suicide, UP Police
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Hindi khabar
उत्तरप्रदेश: रामलीला के मंच पर हुआ अश्लील डांस, कमेटी सदस्यों पर केस दर्ज
उत्तरप्रदेश के संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव पवांसा में रामलीला के मंच पर अश्लील डांस करवाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। जानकारी है की यह डांस कार्यक्रम रामलीला के दौरान ही करवाया गया है जिसमें रामलीला कलाकार भी मंच में बैठे हुए थे। अब पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला बनाते हुए कमेटी के 10 सदस्य व दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Tags: uttarpradesh, Ramleela, Prohibited, Semi-nude Video Case
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Patrika
भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से झुलसे 42 लोग, 2 ने गंवा दी अपनी जान: उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के भदोही के औराई थानाक्षेत्र के एक दुर्गा पंडाल में अक्टूबर 2 की देर रात अचानक आग लग गई, जिसमें करीब 42 लोग झुलस गए है। वहीं, भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जानकारी दी है कि हादसे में दो लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है, जिसमें एक 10 साल की बच्ची भी शामिल है। 9 घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 33 गंभीर घायलों को वाराणसी के नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है।
Tags: uttarpradesh, Durga Pooja, Massive Fire, Demise
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Navbharattimes
उत्तरप्रदेश: देवी जागरण के दौरान हनुमान के पूछ में लगी आग, हार्ट अटैक से हुई मौत
उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र के गांव सलेमपुर में देवी जागरण के दौरान कुछ ऐसा हुआ के सब हक्का बक्का रह गए है। यहां पांडाल में रामलीला के कार्यक्रम में 50 वर्षीय रामस्वरूप (हनुमान का किरदार निभाने वाले) की पूंछ में जैसे ही आग लगाई गई, वह धड़ाम से नीचे गिर पड़ा और हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
Tags: Ramleela, uttarpradesh, Hanuman, Heart attack
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Dainik bhaskar
पहली कक्षा की बच्ची को स्कूल में बंद कर चला गया स्टाफ, पूरा स्टाफ सस्पेंड: उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश में बुलंदशहर जिले के गुलावठी ब्लॉक के गांव सैगड़ापीर के परिषदीय संविलियन विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सितंबर 29 के दिन पहली कक्षा की बच्ची को स्कूल में बंद कर स्टाफ प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में चला गया, जिसका खुलासा काफी देर बाद हुआ। सरकारी आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है और जांच के लिए बीईओ की एक टीम गठित की गई है।
Tags: uttarpradesh, Schools, locked, Suspended
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: The newsroom post
शारीरिक शोषण कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, नवरात्रि में मटन खाने को किया मजबूर: उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के ललितपुर से शारीरिक शोषण व जबरन धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। दरअसल पीड़ित महिला ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है कि एक साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी राजेश लाल से हुई थी। राजेश ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई दिनों तक उसका शारीरिक शोषण किया और फिर धर्मांतरण का दबाव भी बनाने लगा। आरोपी ने पीड़िता को नवरात्रि में जबरन मटन खिलाने की भी कोशिश की थी।
Tags: Conversion, uttarpradesh, Sexual Assault, Non Veg
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Hindustan
प्रधानाचार्य के खिलाफ मुस्लिम शिक्षिकाओं ने बनाया है गुट, छात्रों से कराती है नारेबाजी: आगरा
उत्तरप्रदेश के आगरा कैंट स्थित जॉय हैरिस स्कूल की महिला प्रधानाचार्य ममता दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अन्य शिक्षिकाओं ने खिलाफ रो रोकर शिकायत कर रही है। ममता का कहना है कि स्कूल में समुदाय विशेष की महिला शिक्षक उनके खिलाफ गुटबाजी करती है और इसमें से अधिकांश आगरा के सराय ख्वाजा की रहने वाली है। वहीं,… read-more
Tags: Agra, uttarpradesh, Muslim woman, Teachers
Courtesy: Live hindustan