Vaccination

फोटो: India Today

कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों को वैक्सीन के बूस्टर डोज़ की ज़रुरत नहीं: स्टडी

साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित दो स्टडीज़ के अनुसार कोरोना से रिकवर हुए लोगों को वैक्सीन के बूस्टर-डोज या दूसरी डोज की जरूरत नहीं होगी। इन लोगों में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी कम-से-कम एक साल से लेकर अधिकतर मामलों में उम्र भर बनी रहती है और वैक्सीन के पहले डोज़ के साथ ये और भी सुधर जाती है। हालांकि जिनमें संक्रमित होने के बावजूद मजबूत इम्यूनिटी विकसित नहीं हुई उन्हें दूसरी डोज की जरूरत होगी।

सोम, 31 मई 2021 - 01:10 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus Vaccines, vaccine dose, Immunity, Research Study

Courtesy: Bhaskar News

Vaccination

फोटो: DNA India

कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए की गयी बुकिंग नहीं होगी रद्द

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए कोविन प्लेटफार्म पर पहले से की गई बुकिंग को वैध करार देते हुए कहा है कि उसे रद्द नहीं किया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी बताया कि अब इस प्लेटफार्म पर दूसरी डोज के लिए पहली डोज लेने के 84 दिन यानी 12 हफ्ते से पहले की बुकिंग नहीं कराई जा सकती है। कोविन में लगातार बदलाव हो रहे हैं।

सोम, 17 मई 2021 - 11:35 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: covid 19, vaccine, vaccine dose, Health Ministry

Courtesy: Dainik Jagran

WHO urges rich country to donate vaccine shots

फोटो: NPR

डब्ल्यूएचओ ने अमीर देशों से की वैक्सीन डोज़ दान करने की अपील

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अमीर देशों से कोवैक्स योजना के अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीन की डोज़ गरीब देशों को देने के लिए कहा है। डब्ल्यूएचओ ने आग्रह किया है कि बच्चों के टीकाकरण योजना से पूर्व एक बार पुनःविचार कर कोरोना वैक्सीन को गरीब देशों को दान करना चाहिए। वहीं डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम ने कहा है भारत में महामारी का दूसरा वर्ष पहले की तुलना में अधिक घातक हो सकता है।

शनि, 15 मई 2021 - 10:05 AM / by Shruti

Tags: WHO, PM Modi, COVAX, Poor Country, vaccine dose

Courtesy: Reuters