covid 19 vaccine teens

फोटो: The New Indian Express

सरकार को 145 रुपये में मिलेगी 12-14 साल की आयु के बच्चों को लगने वाली कोर्बेवैक्स

सरकार द्वारा 12-14 साल की आयु के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी। इस वैक्सीन की बाजार में कीमत 800 रुपये है मगर भारत सरकार इस वैक्सीन को 145 रुपये में बेजेगी। इस वैक्सीन की दो खुराकें 28 दिनों में दी जानी है। वैक्सीन को लगवाने से पहले कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जानकारी के मुताबिक अगर टीकाकरण की तिथि तक बच्चे की आयु 12 वर्ष पुरी नहीं हुई है तो उसे टीका नहीं लगाया जाएगा।

गुरु, 17 मार्च 2022 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: Corbevax, covid 19, Corona virus, Vaccine Testing

Courtesy: News 18 Hindi

Monkey

फ़ोटो: Getty Images

बंदरों की कमी के वजह से वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का रोका परीक्षण

बंदर का डीएनए और प्रतिरक्षा प्रणाली लगभग इंसान के समान है इसलिए वैक्सीन का परीक्षण करने में इन्हें उपयोगी माना जाता हैं, ऐसे में बंदरों की कमी से वैज्ञानिकों को नई समस्या से जूझना पड़ रहा है। रॉकविले स्थित बायोक्वॉल के सीईओ मार्क लुईस पिछले कुछ महीनों से बंदरों की खोज में लगे हैं, पर उन्हें 7.25 लाख रुपए में भी एक बंदर नहीं मिल पा रहा है। सीडीसी के मुताबिक अमेरिका ने 2019 में 60% बंदर चीन से ही लिए थे।

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 04:30 PM / by Shruti

Tags: Vaccine Testing, disease, Scientist, stopped researching

Courtesy: Bhaskar News