Covaxin

फोटो: The Economic Times

कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन

कोवैक्सीन ने तीसरे और अंतिम चरण के ट्रायल पूरे करने बाद इनके नतीजों को भी जारी कर दिया है। इस ट्रायल में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 65.2 प्रतिशत असरदार पाया गया है। 130 कोरोना पुष्ट मामलों पर किए गए इस ट्रायल में गंभीर कोरोना मरीजों पर इसे 93 फीसदी कारगर पाया गया। कोवैक्सीन की कुल एफिकेसी 77.8 प्रतिशत पाई गई। ट्रायल में शामिल 99 वॉलांटियर्स पर इसके गंभीर साइड इफ़ेक्ट्स भी पाए गए। 

शनि, 03 जुलाई 2021 - 10:27 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Covaxin, Vaccine Trials, Coronavirus, National

Courtesy: Aaj Tak

Coaxin

फोटो: DNA India

कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए शुरू हुई बच्चों की जांच

भारत में बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल से पहले जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बच्चों की जांच दिल्ली एम्स में जून 7 से शुरू हो गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद 525 बच्चों पर कोवैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा। बच्चों के लिए कोवैक्सीन की दोनों डोज में 28 दिन का अंतराल होगा।

सोम, 07 जून 2021 - 06:23 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Covaxin, Vaccine Trials, Coronavirus, Covid-19

Courtesy: Zee News

corona vaccine

फोटो: Kaspersky.com

मेक्सिको में सनोफी और वॉलवैक्स वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण होंगे शुरू

मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्शल एब्रार्ड के अनुसार फ्रांस में निर्मित कोरोना की वैक्सीन सनोफी और चीन की वैक्सीन वॉलवैक्स के तीसरे चरण के परीक्षण जल्द ही शुरू किए जाएंगे। मेक्सिको की अपनी कोरोना वैक्सीन 'पैट्रिया' के दूसरे चरण के परीक्षण भी जल्द ही शुरू होंगे। इस वैक्सीन को माउंट सिनाई के आईकन स्कूल ऑफ मेडिसिन और ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया है। मेक्सिको को अब तक लगभग 3.35 करोड़ वैक्सीन की डोज प्राप्त हो चुकी है।

मंगल, 25 मई 2021 - 04:02 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Mexico, Corona Virus Vaccine, Vaccine Trials, Vaccination

Courtesy: Dainik Bhaskar

Delhi High Court

फोटो: Live Law

बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती, कोर्ट ने केंद्र से माँगा जवाब

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच डीजीसीआइ ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2-18 साल की उम्र के बच्चों पर फेज 2-3 के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दी थी। जिसे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसमें कहा गया कि कानूनी तौर पर जिस व्यक्ति पर ट्रायल हो रहा हो, उसकी मंजूरी आवश्यक है, लेकिन बच्चों के नाबालिग होने के कारण उनकी सहमति मायने नहीं रखती। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है।

बुध, 19 मई 2021 - 03:04 PM / by अमन शुक्ला

Tags: DGCI, Vaccine Trials, Delhi, Coronavirus

Courtesy: Zee News

Covaxin trial on children

फोटो: India TV

दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल को मिली मंजूरी

कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के बीच विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की भी आशंका जताई है। माना जा रहा है की तीसरी लहर बच्चों पर भी प्रभाव डाल सकती है, जिसको ध्यान में रखते हुए कोविड वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने मई 11 को कोवैक्सीन के 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर ट्रायल की सिफारिश की थी, जिसकी मंजूरी मिल गई है। कोरोना से बच्चों के बचाव के लिए ये एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।

बुध, 12 मई 2021 - 03:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Vaccination, Vaccine Trials, Bharat biotech

Courtesy: Aajtak News