फोटो: Patrika News
CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से की लंपी रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील
भारत के पश्चिमी राज्यों में लंपी वायरस के प्रकोप के बीच राजस्थान CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील की है। गहलोत ने कहा कि "लंपी रोग के लिए टीका नहीं है, दवाइयां नहीं हैं। हम लगातार बैठक कर रहे हैं। केंद्र सरकार से हम अपील करते हैं कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दें। उन्होंने कहा कि हम अपील करते हैं राजस्थान को प्राथमिकता पर लम्पी स्किन की वैक्सीन मिलनी… read-more
Tags: Lumpi skin disease, vaccine, Medicines, ashok gahlot
Courtesy: Prabha Sakshi
फोटो: India TV News
आज लॉन्च किया जाएगा सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित टीका
सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (क्यूएचपीवी) आज सितंबर एक को लॉन्च होने वाला है। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि, वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) द्वारा लॉन्च किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और… read-more
Tags: Cervical Cancer, vaccine, Launch, quadrivalent human papillomavirus vaccine
Courtesy: Latestly News
फोटो: Jansatta
मंकीपॉक्स के खतरे से उबरने के लिए कई कंपनियां आई आगे
देश और दुनिया इस समय मंकीपॉक्स के आतंक से जूझ रही है। भारत में इसके पांच मामले सामने आए है। इसके खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने इसकी वैक्सीन निर्माण पर जोर देना शुरू कर दिया है। मंकीपॉक्स की स्वदेशी वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाने पर सरकार का फोकस है। स्वदेशी वैक्सीन के निर्माण में आठ कंपनियों ने रूचि जाहिर की है। टेस्टिंग किट बनाने के लिए भी कुल 23 फार्मा कंपनियां आगे आई है।
Tags: vaccine, Monkey pox vaccine, Indian government, Corona Testing Kit
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: KDVR
हेपेटाइटिस में लिवर काम करना कर देता है बंद, स्वच्छता से दूर कर सकते हैं खतरा
हेपेटाइटिस में लिवर काम करना बंद कर देता है या फिर लिवर कैंसर हो जाता है। हेपेटाइटिस अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन, संक्रमण, ऑटोइम्यून यानी स्व-प्रतिरक्षित रोग से होता है, जिससे लिवर में सूजन और जलन की समस्या होती है, इसे ही हेपेटाइटिस रोग कहते हैं। इससे बचने का एक तरीका वेक्सीन लेना है। दूसरा आप खुद को स्वच्छ रखकर बचाव कर सकते हैं। खाने-पीने से पहले आप हाथों को अच्छे से धोएं।
Tags: Hepatitis, virus, Autoimmune, vaccine
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Health Shots
मुंबई की एक कंपनी ने बनाया 48 घंटों में कोरोना वायरस को हराने वाला नेज़ल स्प्रे
मुंबई की एक कंपनी ने 48 घंटों के भीतर कोरोना वायरस का सफाया करने वाला नेज़ल स्प्रे बनाया है। इस नेज़ल स्प्रे का परिक्षण उन 306 बुजुर्गों पर किया गया जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं ली थी। परिणाम सकारात्मक आया। मुंबई में मौजूद दवा निर्माता कंपनी ग्लेनमार्क ने कनाडा की कंपनी सेनोटाइज़ के साथ मिलकर इस नेज़ल स्प्रे का निर्माण किया है। इस स्प्रे को नाक में मारने के बाद 24 घंटे के अंदर 94% वायरल लोड कम हो जाता है।
Tags: Coronavirus, Nasal Spray, vaccine, Maharashtra
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Science
जानवरों को नहीं होगा कोरोना, भारत में लॉन्च हुई Anocovax वैक्सीन
देश का पहला जानवरों के लिए निर्मित कोविड 19 रोधी टीका एनोकोवैक्स जारी हो गया है। जून नौ को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे जारी किया। टीके का निर्माण हरियाणा स्थित आईसीएआर-एनआरसी ने किया है। आईसीएआर ने कहा कि एनोकोवैक्स जानवरों के लिए निष्क्रिय सार्स कोव 2 डेल्टा टीका है। ये कोविड 19 संक्रमण के दोनों वेरिएंट से बचाव करने में सक्षम है। इसी के साथ पधुओं को संक्रामक रोगों से बचाने में सक्षम वैक्सीन भी लॉन्च हुई।
Tags: Covid-19 Vaccine, Covid Vaccine, vaccine, Anocovax
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Biotech
ऑनकोलिटिक वायरस से खत्म होंगे सभी प्रकार के कैंसर, वैज्ञानिकों ने शुरू किया ट्रायल
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा वायरस खोजने का दावा किया है, जो हर तरह के कैंसर का खात्मा करने में सक्षम है। मेडिकल के क्षेत्र में इसे एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। इस इलाज को ऑनकोलिटिक वायरस थेरेपी कहा जाता है। ऑनकोलिटिक वायरस इम्यूनोथेरेपी का एक रूप है, जो कैंसर कोशिकाओं को संक्रमित और नष्ट करने के लिए वायरस का उपयोग करता है। इसके तहत पूरे अमेरिका में 100 कैंसर रोगियों पर परीक्षण किया जाएगा।
Tags: virus, Cancer, Trial, Medical, vaccine
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: The New IndianExpress
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा- टीकाकरण के लिए बाध्य नहीं कर सकता राज्य
कोविड वैक्सीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी को भी वैक्सीनेशन के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। लेकिन सरकार नीति बना सकती है और बड़े सार्वजनिक अच्छे और स्वास्थ्य के लिए कुछ शर्तें लगा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकारों ने यह साबित करने के लिए कोई डेटा नहीं रखा कि टीका लगाने वाले व्यक्ति की तुलना में असंबद्ध व्यक्ति वायरस फैलाता है।
Tags: vaccine, Supreme Court, State
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Technology Networks
अब वैक्सीन बचाएगी स्किन कैंसर से, वैज्ञानिकों ने किया दावा
अमेरिकी ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रिसर्चर्स स्किन कैंसर से बचाव करने वाली वैक्सीन बनाई है, जो स्किन में ऐसे प्रोटीन को बढ़ाता है जो एंटी ऑक्सीडेंट नेटवर्क के लिए अहम है। ये प्रोटीन स्किन को कैंसर से सुरक्षा देता है। स्किन कैंसर आमतौर पर अल्ट्रावॉयलट किरणों से होता है, जो शरीर में मेलानोमा बढ़ाता है जो खतरनाक होती है। ये भी पता चला कि एंटीऑक्सीडेंट भोजन भी कैंसर की रोकथाम में मददगार है।
Tags: vaccine, SKIN, Skin Cancer
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Telangana Today
टीबी की बीमारी के खिलाफ टीका बनाने की तैयारी कर रहा है भारत बायोटेक
भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा एला ने कहा है कि, वह 2025 तक टीबी को खत्म करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे को पूरा करने के लिए एक वैक्सीन तैयार करने को लेकर काम कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी को टीबी खत्म करने के लिए 2025 का एजेंडा मिला है। कृष्णा एला ने कहा, "हमारे पास तकनीक नहीं है इसलिए हम किसी के साथ साझेदारी कर रहे हैं। इस मामले पर हम जल्द ही घोषणा करेंगे।
Tags: Bharat biotech, vaccine, Tuberculosis, PM Modi
Courtesy: Navbharattimes