Whatsapp Announces Adoption Of 500 Indian Villages

फोटो: Macrumors

व्हाट्सएप ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 500 भारतीय गांवों को गोद लेने की घोषणा की: रिपोर्ट

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपने पायलट कार्यक्रम के तहत दिसंबर 15 को कर्नाटक और महाराष्ट्र में 500 गांवों को गोद लेने का एलान किया है। इसका उद्देश्य लोगों को 'व्हाट्सएप पर भुगतान' के माध्यम से डिजिटल भुगतान तक पहुंच के साथ सशक्त बनाना है। फ्यूल फॉर इंडिया 2021 में घोषणा की गई थी - भारत में मेटा का वार्षिक कार्यक्रम, जो अपने परिवार के ऐप्स द्वारा दिए गए सकारात्मक प्रभाव और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन को प्रदर्शित करता है।

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 02:55 PM / by सपना सिन्हा

Tags: व्हाट्सएप, adoption of 500 indian villages, Digital Payments

Courtesy: India.Com

Facebook, Instagram and  Whatsapp

फोटो: Linkedin

आठ घंटे बाद बहाल हुई फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सर्विस

लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का सर्वर आठ घंटे डाउन रहने के बाद फिर बहाल हो गया हैं। अक्टूबर 4 को डाउन सर्वर की वजह से पूरी दुनिया मे लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों को ही नहीं बल्कि फेसबुक के शेयरो में भी 4.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। देर रात फेसबुक ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वे अब ऑनलाइन वापस आ रहे हैं।

मंगल, 05 अक्टूबर 2021 - 12:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Facebook, Instagram, व्हाट्सएप, server down

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Whatsapp

फोटोः The Financial Express

व्हाट्सएप ला रहा है वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर

WABetaInfo की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी व्हाट्सएप वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर कार्य कर रही है। इस वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर व्हाट्सएप यूजर्स के वॉयस मैसेज को रीडेबल फॉर्मेट में बदल देगा। इससे आपके व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज के रूप में जो भी आएगा आप उसको टेक्स्ट फॉर्मेट में बदलकर दूसरों के साथ शेयर कर पाएंगे। यह फीचर व्हाट्सएप के iOS ऐप और टेक्स्ट अपडेट के साथ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

रवि, 12 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: व्हाट्सएप, WAbetainfo, New feature, Technology

Whatsapp

फोटो: DNA India

यूरोपीय संघ की गोपनीयता जांच के बाद आयरिश वॉचडॉग ने व्हाट्सएप पर लगाया जुर्माना

आयरलैंड की गोपनीयता प्रहरी वाचडॉग ने व्हाट्सएप पर रिकॉर्ड 225 मिलियन यूरो (267 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया है। जांच में पता चला कि व्हाट्सऐप ने अन्य फेसबुक कंपनियों के साथ लोगों का डेटा साझा करके पारदर्शिता पर कड़े यूरोपीय संघ डेटा संरक्षण नियमों का उल्लंघन किया है। डेटा प्रोटेक्शन कमीशन ने सितंबर 2 को कहा कि वह व्हाट्सएप को "उपचारात्मक कार्रवाई" करने का भी आदेश दे रहा है ताकि उसकी डेटा प्रोसेसिंग यूरोपीय संघ के नियमों का अनुपालन करे।

शुक्र, 03 सितंबर 2021 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: watchdog, व्हाट्सएप, Privacy

Courtesy: Navbharat Times

Whatsapp privacy policy

फोटो: AAJ TAK

व्हाट्सएप पर बिना टाइप किए भेज सकते हैं मैसेज

व्हाट्सएप ने एक फीचर लाँन्च किया है। इस फीचर की बहुत आसान प्रक्रिया है, आप को केवल व्हाट्सएप का चैट बाॅक्स ओपन करना है। इसके बाद कीबोर्ड खोल दें जिसके ऊपर की तरफ आपको माइक्रोफोन दिखेगा। इसके ऊपर क्लिक करके आप के द्वारा बोला हुआ मैसेज आपको चैट बाॅक्स में दिखाई देगा। कंपनी का मानना है कि इस माइक्रोफोन से बोलकर, आवाज द्वारा टाइप होने वाले फीचर का यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है।

गुरु, 17 जून 2021 - 11:42 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: व्हाट्सएप, New feature, new update, Voice Typing

Courtesy: Dainik Jagran

whatsapp

फोटो: Wikipedia

भारत सरकार के नए दिशानिर्देशों के खिलाफ व्‍हाट्सएप ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

भारत सरकार के नए दिशानिर्देशों वाले फैसले के खिलाफ व्‍हाट्सएप ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक व्‍हाट्सएप ने दायर याचिका में नए नियमों को गोपनीयता के अधिकार का उल्‍लंघन बताते हुए कहा है कि, वो केवल प्‍लेटफार्म का गलत इस्‍तेमाल करने वाले लोगों की पहचान को उजागर करना चाहता है। फ़िलहाल व्‍हाट्सएप के प्रवक्‍ता ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। भारत में व्‍हाट्सएप के 40 करोड़ यूजर्स हैं।

बुध, 26 मई 2021 - 12:13 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: व्हाट्सएप, Dehli High Court, guidelines, Social Media

Courtesy: Jagran News

Google chat

फोटो: Ars Technica

Gmail ऐप में आया एक शानदार चैटिंग फीचर

गूगल ने अपने ऐप को अपडेट करके नया चैट फीचर निकाला है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को Gmail  ऐप को अपडेट करना होगा। यूज़र्स को Gmail ओपेन करके उसके बायीं तरफ दिए सैंडविच बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पर्सनल अकाउंट को सिलेक्ट कर चैट ऑपशन को एनेबल कर Gmail को रिस्टार्ट करना होगा। इस चैटिंग ऑप्शन को दिखने के बाद वहां यूज़र्स आसानी से इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

रवि, 16 मई 2021 - 02:15 PM / by सार्थक अरोड़ा

Tags: व्हाट्सएप, Google, Google Playstore, googlemeet

Courtesy: Jagran News

Whatsapp privacy policy

फोटो: DNA India

WhatsApp पाॅलिसी स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं हैं यूज़र्स: हाई कोर्ट

व्हाट्सएप ने नई पाॅलिसी को लेकर बताया कि यूजर्स इसके लिए बाध्य नहीं है। यूजर्स इसको इस्तेमाल करें या फिर इसको डिलीट भी कर सकते हैं। इसकी पाॅलिसी स्वीकारने की आखिरी तारीख मई 15 है। हाई कोर्ट ने कहा है कि यूजर्स एप का इस्तेमाल अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं। यूजर्स अगर पाॅलिसी नहीं स्वीकार करते हैं तो उनका अकाउंट बन्द नहीं होगा। बस इसके कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने का उन्हें मौका नही मिलेेगा।

शनि, 15 मई 2021 - 06:35 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: व्हाट्सएप, Privacy, rules, High Court

Courtesy: Jansatta News

whatsapp and faebook

फोटो: BBC News

पॉलिसी विवाद मामले में मई 13 तक व्हाट्सऐप और फेसबुक को रखना होगा अपना पक्ष

व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सऐप से मई 13 तक जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस डी एन पटेल और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। व्हाट्सऐप मई 15 से इस नई पॉलिसी को लागू करने जा रहा है। इससे पहले ये पॉलिसी फरवरी 8, 2021 से लागू होने वाली थी, पर विवादों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था।

शुक्र, 07 मई 2021 - 12:35 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: व्हाट्सएप, whatsapp policy, Facebook, Dehli High Court

Courtesy: Dainik Bhaskar

WhatsApp new feature

फोटो: The Indian Express

व्हाट्सप्प जल्द ला सकता है ऐप के अंदर बैकग्राउंड कलर बदलने का विकल्प

WhatsApp अपने नए रंग बदलने वाले फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिये यूज़र्स को ऐप के अंदर बैकग्राउंड कलर बदलने का विकल्प मिलेगा, जिसके जरिये ऐप के अंदर की थीम जो हरे रंग का है उसे अपने मुताबिक किसी अन्य रंग में बदल सकेंगे। इसकी जानकारी फीचर्स ट्रैकर ब्लॉग WABetaInfo ने ट्वीट कर दी। इसके अलावा व्हाट्सप्प अपने वॉयस-मैसेज की स्पीड बदलने के विकल्पों पर काम कर रहा है जिसमें 1x, 1.5x और 2x स्पीड लेवल होंगे। यह फीचर iOSयूज़र्स के लिए 2.21.60.11 वर्ज़न… read-more

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 07:02 PM / by Shruti

Tags: व्हाट्सएप, New feature, iOS, Android, Web Beta

Courtesy: GADGETS 360 NEWS