Air India's First flight from Singapore

फोटो: The Statesman

मिशन 'वंदे भारत' के तहत सिंगापुर से स्वदेश लौटे 87 हज़ार से अधिक लोग

सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग के बयान के अनुसार मिशन 'वंदे मातरम' के तहत 87 हज़ार से अधिक लोग सिंगापुर से स्वदेश लौटे हैं। चैनल न्यूज एशिया की एक खबर के अनुसार हर दिन औसतन 180 भारतीय वापस स्वदेश लौट रहे हैं, वहीं 25 लोग रोजाना वापस सिंगापुर आ रहे हैं। 'वंदे भारत' अभियान की शुरुआत भारतीय सरकार ने दुनियाभर से भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए की है।

सोम, 24 मई 2021 - 03:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: SINGAPORE, Vande Bharat, Vande Bharat Mission, vande bharat evacuation

Courtesy: Live Hindustan

Vandebharat Mission-Coronavirus-Wuhan

फोटोः Quartz

भारत से वुहान पहुंची फ्लाइट में 19 भारतीय कोरोना पॉजिटिव

वन्दे भारत मिशन के तहत अक्टूबर 30 को भारत से चीन के वुहान शहर भेजी गई फ्लाइट में चीनी हवाईअड्डे पर जांच के दौरान 19 भारतीय पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए साथ ही अन्य 39 यात्रियों में एंटीबॉडी पाई गई है। जबकि भारत में फ्लाईट में सवार होने से पहले सभी 277 यात्रियों का दो बार कोरोना टेस्ट हुआ इसके बावजूद चीन में 19 यात्रियों का कोरोना संक्रमित आना कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल सभी कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती… read-more

बुध, 04 नवंबर 2020 - 02:34 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Wuhan, Vande Bharat Mission, China

Courtesy: ZEE NEWS

Thermal Screening before Boarding

Photo: The Hindu

वनदे भारत मिशन के लिए सरकार ने जारी किये नये नियम

सरकार ने वन्दे भारत मिशन के ज़रिये चल रही फ्लाइट्स के लिए मानक संचालन प्रोटोकॉल (SOP) लागु कर दिया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Civil Aviation Ministry) के दिशानिर्देशो के अनुसार अब यात्रा का खर्चा यात्रियों को स्वयं ही उठाना पड़ेगा। मिनिस्ट्री ने आगे ये कहा की बोर्डिंग के समय यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुज़रना होगा और सिर्फ बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। 

मंगल, 25 अगस्त 2020 - 12:57 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Vande Bharat Mission, Union Civil Aviation Minister

Courtesy: JAGRAN