फोटो: India Tv Hindi
रिलीज हुआ वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का खौफनाक टीजर
अभिनेता वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भेड़िया' का टीजर आज जारी कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर अक्टूबर 19 को जारी किया जायेगा। फिल्म भेड़िया में वरुण के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी। फिल्म को नवंबर 25 को सिनेमघरों में रिलीज किया जायेगा। भेड़िया पहली भारतीय क्रिएचर कॉमेडी फिल्म है, जिसे अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनाया जा रहा है।
Tags: Bhediya, teaser out, trailer released, Varun Dhawan
Courtesy: ABP Live
फोटो: NewsBytes
फिल्म 'जुग जुग जियो' ने की करोड़ों की कमाई, जानें कलेक्शन
फिल्म 'जुग जुग जियो' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इसके बाद पहले दिन फिल्म ने 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने लिखा कि मुंबई, दिंल्ली एनसीआर में अच्छा काम किया है। पहले दिन फिल्म ने 9.28 करोड़ कमाए है। इस फिल्म के जरिए नीतू कपूर ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। ये शादी, तलाक और रिश्तों के इर्द गिर्द घूमती फिल्म है।
Tags: Entertainment, Varun Dhawan, Kiara Advani, Anil Kapoor, Neetu Kapoor
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: the print
रिलीज हुआ कियारा आडवाणी और वरुण धवन की फिल्म "जुग जुग जियो" का ट्रेलर
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म "जुग जुग जियो" का ट्रेलर रिलीज हो गया है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस मूवी का ट्रेलर धर्मा प्रोडक्शन ने अपने अधिकार्तिक ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में वरुण के साथ अनिल कपूर और नीतू ने भी काम किया है।
Tags: Varun Dhawan, Kiara Advani, Jug Jug Jeeyo
Courtesy: Zeenews
फोटो: knownews
जारी हुआ फिल्म जुग जुग जीयो का पोस्टर, जून 24 को होगी रिलीज
करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म जुग जुग जीयो का पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म के चार पोस्टर रिलीज हुए है, जिसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर हंसते हुए दिख रहे हैं। फिल्म जून 24 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म में टीवी एंकर मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोहली भी हैं। फिल्म के पोस्टर रिलीज होते ही फैंस की धड़कने बढ़ गई है।
Tags: Kiara Advani, karan Johar, Varun Dhawan, Neetu Kapoor
Courtesy: AajTak News
फोटो: Youtube
सामने आई वरुण और कियारा की फिल्म 'जुग जुग जियो' की रिलीज डेट
वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' की रिलीज डेट से पर्दा हट चुका है। इस फिल्म को अगले साल जून 24 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को राज मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म को करण जौहर के स्वामित्व वाली कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।
Tags: Varun Dhawan, Kiara Advani, Jug Jug Jeeyo, Entertainment
Courtesy: Instagram
फ़ोटो:news18
अमेरिकन ड्रामा सिरीज़ सिटाडेल के हिंदी रीमेक से डिजिटल डेब्यू करेंगे वरुण धवन
ओटीटी प्लेटफॉर्म का भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। फैंस में अमेरिकन ड्रामा सीरीज सिटाडेल को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है । दरअसल, सिटाडेल एक एक्शन-एडवेंचर स्पाई वेब सीरीज़ है जिसके ओरिजिनल वर्जन में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मेडेन मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है। तो वहीं अब इसके हिंदी रीमेक में बॉलीवुड ऐक्टर वरुण धवन नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन राज और डीके करेंगे।
Tags: Varun Dhawan, Bollywood, web series
Courtesy: navbharat TIMES
सलमान खान स्टारर फ़िल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' का पहला गाना रिलीज़
सलमान खान और आयूष शर्मा स्टारर फ़िल्म "अंतिम: द फाइनल ट्रुथ" का पहला गाना विघ्नहर्ता रिलीज़ हो गया है। इस गाने में सलमान खान, आयुष शर्मा और वरुण धवन दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को अजय गोगावले ने अपनी आवाज दी है। इसका म्यूजिक हितेश मोदक और लिरिक्स वैभव जोशी ने दिया है। सलमान खान ने भी ट्वीट कर इस गाने के।लिए खुशी ज़ाहिर की है। सलमान ने लिखा कि अंतिम की शुरुता बप्पा के आशीर्वाद के साथ।
Tags: Salman Khan, Antim, Varun Dhawan, aayush sharma
Courtesy: NDTV news
फोटो: Brand Equity
अभिनेता वरुण धवन के खिलाफ विज्ञापन द्वारा अश्लीलता फैलाने का आरोप
बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता वरुण धवन पर इंटरनेट यूजर्स ने कमर्शियल विज्ञापन के द्वारा अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। यह विवाद लक्स कोजी इनरवियर के विज्ञापन से संबधित है। जिसके बाद से इंटरनेट यूजर्स द्वारा उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाए जा रहे हैं। इस विज्ञापन को लेकर अमूल माचो द्वारा लक्स इंडस्ट्रीज के खिलाफ भारतीय विज्ञापन मानक परिषद में विज्ञापन की नकल करने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
Tags: Varun Dhawan, Lux Cozi, Advertisement, Controversy
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Wikipedia
IMDb की 50 सबसे कम रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में सात बॉलीवुड की
IMDb की सबसे कम रेटिंग वाली 50 फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड की सात फिल्में शामिल हैं। इस लिस्ट में सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, रनवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर के नाम दर्ज़ हैं। लिस्ट में 14वें और 15वें स्थान पर सलमान खान की राधे और रेस 3 हैं, दोनों को ही 2.6 रेटिंग मिली है। वहीं 23वें स्थान पर 2020 में आयी वरुण धवन की कुली नं.1 है, जिसे 2.8 रेटिंग मिली है। लगातार हिट… read-more
Tags: Radhe, Salman Khan, Akshay Kumar, Laxmi Bomb Release, Varun Dhawan, Ranveer Singh, TigerShroff, Arjun Kapoor
Courtesy: Brifly News Hindi
फोटो: Business Upturn
वरुण धवन ने शेयर की पत्नी नताशा दलाल के साथ तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है जिनमें वह दोनों एक नाव में बैठे दिखाई दे रहे हैं। फोटो का कैप्शन भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने लिखा,"हम हनीमून पर नहीं है"। दरअसल, वरुण धवन इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में है जहां उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और अभिषेक… read-more
Tags: Varun Dhawan, Natasha Dalal, Bollywood, Movies
Courtesy: Jagran News