vegan-diet

फोटो: Chaitanya bharat news

वीगन डाइट लेने वाले लोगों को हो सकता है हड्डियों में फ्रैक्चर होने का खतरा

रिसर्च के मुताबिक, वीगन डाइट लेने वाले लोगों में हडि्डयां कमजोर और फ्रैक्चर होने का खतरा रहता है और बॉडी मास इंडेक्स घटने के साथ कैल्शियम और प्रोटीन की कमी भी हो सकती है। विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए सुबह 9 बजे से पहले कुछ समय धूप में बैठें जिससे हडि्डयां मजबूत होंगी। साथ ही डाइट में सोया ड्रिंक्स, अनाज को शामिल करें। आयरन के लिए मटर, टोफू और ड्रायफ्रूट्स का सेवन करें।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 05:36 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Vegan Diet, Vitamin D, protein, calcium, BONES, mass index

Courtesy: Dainik Bhaskar

protein for vegan

फोटो: Hindi.Latestly

शाकाहारी हैं तो प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है। यह कोशिकाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। शाकाहारी लोगों के लिए ड्राई फ्रूट, बादाम, अखरोट, मूंगफली और दालें- मसूर, अरहर और मूंग दाल हाई प्रोटीन के अच्छे सोर्स हैं। इसके अलावा ओट्स ,पीनट बटर, सोयाबीन, हरी मटर, दूध , पनीर और हरी पत्तेदार सब्जियों में प्रोटीन के साथ भरपूर मात्रा में आयरन, कैल्शियम के गुण भी पाए जाते हैं। आप अपनी डाइट में हरी सब्जियों में जैसे पालक, गोभी और ब्रोकली को शामिल कर… read-more

मंगल, 23 मार्च 2021 - 05:04 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: protein, Vegan Diet, healthy diet, Healthy Lifestyle

Courtesy: Aajtak News

Health Diet

फोटो: European Scientist

बालों को चमकदार बनाने के लिए अपनी डाइट में करें इन ख़ास चीजों को शामिल

आज के समय में ख़राब जीवनशैली और प्रदूषण के कारण त्वचा और बालों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अपने बालों को खूसूरत बनाये रखने के लिए अपने खाने में कुछ ख़ास चीजों को शामिल करें। पालक में आयरन का बेहतरीन स्त्रोत होता है, जिस वजह यह बालों को कंडीशनर करने का काम करता है। बादाम का सेवन करने से बालों में मजबूती आती है और बाल घने होते हैं। कद्दू और शकरकंद का सेवन करने से बाल स्वस्थ और चमकदार हो जाते हैं।

बुध, 18 नवंबर 2020 - 11:24 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Lifestyle tips, Health Tips, Vegan Diet, Beauty Tips

Courtesy: JAGRAN