CAFE

फोटो: Valluri org

भारत में कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए लागू होगा सीएएफइ

भारत सरकार वाहनों के द्वारा कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी मानक (CAFE) लागू करने जा रही है। इन नए नियमों के अनुसार ऑटोमोबाइल कंपनियों को तकनीक में बदलाव कर वाहनों को कम कार्बन उत्सर्जन करने वाला बनाना होगा।  पहले चरण 2017 में 130 ग्राम प्रति किलोमीटर की दर से कार्बन उत्सर्जन कम करना था वहीं दूसरे चरण 2022 में 113 ग्राम प्रति किलोमीटर की दर से कार्बन उत्सर्जन कम करना हैं। 

रवि, 28 मार्च 2021 - 09:24 PM / by Shruti

Tags: Vehicle Pollution, CAFE, Central Government, carbon emissions

Courtesy: Drivespark News