Google Doodle

फोटो: NewsBytes

वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के Google Doodle ने बनाया खास गेम

Google Doodle ने वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए दो हेमस्टर्स गेम को डूडल बनाकर पेश किया है। वैलेंटाइन डे स्पेशल डूडल वीडियो में इस गेम के जरिए दो प्‍यार में डूबे हेमस्टर्स को पास आते दिखाया गया है। इस डूडल में 30 सेकंड का गेम है, जिसमें डूडल में Google शब्‍द के अक्षरों को ठीक से जोड़ना है। उसके बाद अलग हो चुके हेमस्टर्स को मिलना होगा। इनके मिलन के बाद एक गाना बजेगा। ये गेम बेहद मजेदार है।

 

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 03:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Valentine day, Google Doodle, Video games, special doodle

Courtesy: Navbharat Times

Madras High Court

फोटो: Indian Express

मद्रास हाईकोर्ट का ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने से इंकार

मद्रास हाईकोर्ट में दायर एक याचिका द्वारा बच्चों पर बुरा प्रभाव डाले वाले वीडियो गेम्स पर रोक लगाने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने नकार दिया। इस याचिका पर सुनवाई कर रही पीठ ने कहा कि इन नीतिगत विषयों पर केंद्र और राज्य सरकारों को गौर करना चाहिए। पीठ ने याचिककर्ता को इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से केंद्र और उपयुक्त समझे जाने वाले विभाग के माध्यम से राज्य सरकार को आवेदन भेजने को कहा है। 

शुक्र, 02 जुलाई 2021 - 09:25 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Madras High Court, Video games, Health, Technology

Courtesy: Amar Ujala

देखें अपने दिमाग से वीडियो गेम खेलता हुआ बंदर

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे एक बंदर अपने दिमाग का इस्तेमाल करके Pong वीडियो गेम खेल रहा है। कंपनी ने छह हफ्ते पहले बंदर को न्यूरालिंक चिप लगाया और जॉयस्टिक के साथ खेलना सिखाया। वीडियो में आगे कुछ समय बाद जॉयस्टिक को हटा दिया जाता है जिसके बाद भी बंदर अपने दिमाग से गेम खेलना जारी रखता है। एलन मस्क ने ट्विट शेयर करते हुए लिखा, "बंदर अपने दिमाग से पोंग खेलते हैं"

रवि, 11 अप्रैल 2021 - 07:26 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Elon Musk, Neuralink, pong, monkey, Video games

Courtesy: Abp Live