Mumbai Vs UttarPradesh

फोटो: Sportskeeda

विजय हजारे ट्रॉफी को मुंबई की टीम ने किया अपने नाम

मुंबई टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम को 6 विकेट से हराकर चौथी बार जीत हासिल की है। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 312 रन का स्कोर बनाया वहीं मुंबई की टीम ने जवाब में खेलते हुए 42वें ओवर में 4 विकेट पर 315 रन बनाकर जीत दर्ज़ की जिसमें शतकीय पारी के लिए आदित्य तरे को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है। दूसरी ओर पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन भी पुरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन रहा। 

रवि, 14 मार्च 2021 - 08:55 PM / by Shruti

Tags: Vijay Hazare Trophy, Cricket, Mumbai Team, Mumbai Vs UttarPradesh

Courtesy: Sports Keeda News

Prithvi shaw

फोटो: Since Independence

Vijay Hazare Trophy: फाइनल में आया पृथ्वी शॉ का तूफान

विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर हंगामा मचा रहा है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए फाइनल मैच में पृथ्वी शॉ ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 73 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और10 चौके जमाये। पृथ्वी शॉ और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की मजबूत साझेदारी निभाई। बता दें, इस सीजन में पृथ्वी शॉ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने अपनी 8 पारियों में 165.40 की लाजवाब औसत से 827 रन बनाए हैं।

रवि, 14 मार्च 2021 - 08:15 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Prithvi Shaw, Vijay Hazare Trophy, One day series match, Indian Cricketer

Courtesy: Jagran News

Vijay Hazare

फोटो: ESPNcricinfo

आज है भारत के महानतम बल्लेबाज विजय हजारे का जन्मदिवस, देखें शानदार रिकॉर्ड

भारत के महानतम बल्लेबाज विजय हजारे का जन्म मार्च 11 -1915, महारष्ट्र के सांगली में हुआ था । विजय हजारे ने 1946 में 31 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला और 1949 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक जड़े थे। हजारे के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58.38 की औसत से कुल 18,740 रन जिनमें 10 डबल सेंचुरी शामिल हैं। साल 2004 में 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। अब इनके नाम से विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन भी किया जाता है।

गुरु, 11 मार्च 2021 - 07:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Vijay Hazare Trophy, vijay hazare, Indian Cricketer, Cricket

Courtesy: Bhaskar News

Prithvi Shaw

फ़ोटो: Times Of India

पृथ्वी शॉ ने तोड़ा धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड, सौराष्ट्र के खिलाफ बनाये नाबाद 185 रन

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में पृथ्वी शॉ ने तूफानी पारी खेल कर मुम्बई को 9 विकेट से बड़ी जीत दिला दी। पृथ्वी शॉ ने 123 गेंदों पर 185 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 21 चौके और 6 छक्के लगाए। यह लिस्ट ए में किसी भारतीय बल्लेबाज का रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉ़र्ड विराट कोहली(183) और धोनी (183) के नाम था। सेमीफाइनल में मुंबई का मुकाबला मार्च 11 को कर्नाटक की टीम के साथ होगा।

बुध, 10 मार्च 2021 - 03:05 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Vijay Hazare Trophy, Prithvi Shaw, Indian Cricketer, Virat Kohli

Courtesy: Ndtv Hindi News

padikkal

फ़ोटो: DNA India

Vijay Hazare Trophy 2021: देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा लगातार तीसरा शतक

RCB के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने यूएई में हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया था। उनका वही फॉर्म अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी है। देवदत्त ने पिछली 5 पारियों में 3 शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया है। उन्होंने रेलवे के खिलाफ खेलते हुए 125 गेंदों पर 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। वही श्रृंखला की कुल पांच पारियों मे 190.66 की औसत से 572 रन बनाकर टॉप स्कोरर बन गए हैं।

सोम, 01 मार्च 2021 - 02:58 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: devdutt padikkal, RCB, Vijay Hazare Trophy, Century, Indian Cricketer

Courtesy: Ndtv Hindi News

Prithvi Shaw

फ़ोटो: DNA India

Vijay Hazare Trophy: पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक, लगाए 31 चौके और 5 छक्के

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने पुड्डुचेरी के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 142 गेंदों पर 227 रन ठोक दिये । जिसके साथ ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपनी धमाकेदाक पारी में शॉ ने 31 चौके और 5 छक्के जमाए। इनकी इस पारी में साथ देते हुए सूर्य कुमार यादव ने 58 गेंदों पर 133 रन बनाकर कमाल की पारी खेली। मुंबई ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 457 रन बनाए… read-more

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 04:56 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Indian Cricketer, Vijay Hazare Trophy, Prithvi Shaw, BCCI

Courtesy: Ndtv Hindi

Vijay Hazare Trophy

फोटो: FreePress Journal

ईशान किशन ने 94 गेंद पर 173 रन जड़कर बनाया बेहतरीन रिकार्ड

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में झारखंड के कप्तान-विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 94 गेंद पर 19 चौके और 11 छक्कों की मदद से 173 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जो किसी भारतीय टीम के लिस्ट-ए-क्रिकेट में विकेटकीपर कप्तान द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। ये ट्रॉफी वनडे फ़ॉर्मैट में खेला जाता है, जिसमें पहले दिन राउंड-1 के एलीट ग्रुप-बी में झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। ईशान की दमदार आगाज पर झारखण्ड ने 50ओवर… read-more

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 05:00 PM / by Shruti

Tags: Vijay Hazare Trophy, Ishan Kishan, Mumbai Indians, Jharkhand

Courtesy: Hindustan News