Imran_Khan

फोटो: Wikimedia

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर 9 मई को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में दर्ज किए गए छह मामले

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने 9 मई की हिंसा से संबंधित छह मामलों में मामला दर्ज किया है। मई 9 को उनके समर्थकों द्वारा.सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) के साथ कई सैन्य प्रतिष्ठानों, सरकारी भवनों, एक मेट्रो बस स्टेशन में तोड़फोड़ की गई थी। सूत्रों के मुताबिक खान के खिलाफ तीन मामले 9 मई को और बाकी अगले दिन दर्ज किए गए थे। पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीमें (जेआईटी) सभी मामलों की जांच कर रही हैं।

गुरु, 06 जुलाई 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: former pakistan prime minister imran khan, Booked, six cases, violence

Courtesy: India TV News

TMC

फोटो: ETV Bharat

मालदा में हिंसा जारी, पीट-पीट कर की टीएमसी उम्मीदवार की हत्या: पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पंचायत चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । पुलिस के मुताबिक, टीएमसी उम्मीदवार मुस्तफा शेख पर दोपहर में घर जाते समय सुजापुर इलाके में अज्ञात अपराधियों ने हमला कर पीटा। बाद में उसे अस्पताल ले जाय गया, जहां निर्धारित किया गया कि उसकी मृत्यु हो गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम मामले को देख रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए… read-more

रवि, 18 जून 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: West Bengal, tmc candidate mustafa sheikh, Death, violence, Malda

Courtesy: Jagran News

UPSC

फोटो: Tribune India

UPSC CSE 2023: हिंसा प्रभावित मणिपुर में 3,300 से अधिक उम्मीदवारों ने दी प्रारंभिक परीक्षा

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हिंसा प्रभावित मणिपुर में आज 12 निर्धारित केंद्रों पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 3,300 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। इम्फाल में 12 उप-केंद्रों पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 4,051 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। चल रही हिंसा के कारण, लगभग 700 उम्मीदवारों ने राज्य के बाहर केंद्रों पर परीक्षा देने का विकल्प चुना। एक अधिकारी ने बताया, एडमिट कार्ड जैसे दस्तावेज परीक्षा के दिन कर्फ्यू पास के… read-more

रवि, 28 मई 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: upsc cse 2023, 3-300-candidates, prelims exam, violence, Manipur

Courtesy: Janta Se Rishta

Sambalpur

फोटो: India TV News

हिंसा प्रभावित संबलपुर के सभी इलाकों से कर्फ्यू हटा: ओडिशा

शांति भंग की आशंका और कानून व्यवस्था में सुधार की स्थिति के बीच, प्राधिकरण ने हिंसा प्रभावित संबलपुर के सभी क्षेत्रों से कर्फ्यू वापस ले लिया है। हालांकि, अधिसूचना के अनुसार, सभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लागू रहेगा। इस तरह के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से लिखित अनुमति लेनी होगी। हनुमान जयंती समारोह के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प को देखते हुए संबलपुर शहर के छह थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया। 

रवि, 30 अप्रैल 2023 - 07:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Odisha, curfew lifted, violence, Sambalpur

Courtesy: Jagran News

Smbalpur

फोटो: The Hindu

प्रशासन ने 24 घंटे के लिए संबलपुर में बढ़ाई इंटरनेट निलंबन अवधि

संबलपुर जिला प्रशासन ने आज इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को और 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया, जबकि कर्फ्यू में छूट के घंटे बढ़ा दिए गए हैं। इंटरनेट सेवाएं बुधवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी। अजिला कलेक्टर अनन्या दास ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए अब सुबह साढ़े सात बजे से अपराह्न एक बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम छह बजे तक जनता की सुविधा के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

मंगल, 18 अप्रैल 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Odisha, suspension of internet, extended, violence, Sambalpur

Courtesy: IBC24

indonesia football death

फोटो: CNBC

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 174 की मौत

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा हुई है जिसमें 174 लोगों की जान चली गई है। वहीं अस्पताल में कई लोगों को भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। ये हिंसा मैच के दौरान हुए विवाद को लेकर बढ़ी है। मामले में जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो पुलिस वाले भी है। स्टेडियम में बढ़े विवाद को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। 

रवि, 02 अक्टूबर 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: Football, Indonesia, violence, Death

Courtesy: Dainik Bhaskar

England violence

फ़ोटो: Hindustan times

बर्मिंघम में मंदिर के बाहर मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

इंग्लैंड के बर्मिंघम में हिंदू मुस्लिम विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है और अब बर्मिंघम स्थित स्मेथविक में एक दुर्गा मंदिर के बाहर करीब 200मुस्लिम प्रदर्शनकारी पहुंचे है। जानकारी है की यह विरोध प्रदर्शन एक कार्यक्रम के दौरान किया जा रहा है जिसमें कई मुस्लिम युवकों को मंदिर की दीवार चढ़ते भी देखा गया है।प्रशासन ने मामले को देखते हुए मंदिर के अंदर भारी पुलिस बल तैनात किया है और साथ ही प्रदर्शनकारियों को चेतावनी भी दी है।

बुध, 21 सितंबर 2022 - 08:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: England, violence, hindu temple, Protests

Courtesy: Zeenews

Bjp rally

फ़ोटो: the economic times

बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में फटे देसी बम, दो कार्यकर्ता हुए घायल: पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के सीतलकुची में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में दो देसी बम फटने की खबर सामने आई है। जानकारी है कि इस हिंसा में बीजेपी के दो कार्यकर्ता घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक अब माहौल को शांत कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। दरअसल बंगाल में तथाकथित घोटालों में शामिल टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की लेकर बीजेपी प्रदर्शन कर रही थी।

सोम, 12 सितंबर 2022 - 10:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Bjp rally, West Bengal, violence, bomb blast

Courtesy: Indiatv

Dalit people

फ़ोटो: Hindustan

झारखंड में तोड़े गए महादलितों के घर, मदरसे की जमीन बताकर हुआ अत्याचार

पलामू जिले के पांडू प्रखंड के मुरुमातु गांव के समीप टोंगरी के पास स्थानीय मुस्लिम समाज ने महादलितों के घर को मदरसे की जमीन बताते हुए करीब 50 लोगों के घर तोड़कर सबको बेघर कर दिया है। इसके बाद दबंगों ने बेघर हुए लोगों लोगों का सामान जबरदस्ती एक वाहन में लादकर छतरपुर प्रखंड लोटो गांव के पास छोड़ दिया। पीड़ित परिवारों ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की है।

मंगल, 30 अगस्त 2022 - 05:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Madarsa, mahadalit, Jharkhand, violence

Courtesy: Live hindustan

Shia religious leader

फ़ोटो: Aajtak

शिया धर्मगुरु ने राजनीति छोड़ने का किया एलान, लोगों ने शुरू किया हिंसक प्रदर्शन: इराक

इराक में शिया धर्मगुरु मौलवी मुक्तदा अल-सदर के राजनीति छोड़ने के एलान के बाद तनाव शुरू हो गया है। मौलवी के समर्थकों ने बगदाद के ग्रीन जोन के बाहर पत्थरबाजी की और तेहरान समर्थक लोगों के साथ झड़प भी की। लोगों का प्रदर्शन इतना हिंसक था कि इसमें अब तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और सरकारी इमारतों पर हमला बोला है। वहीं,अमेरिका के दूतावास कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है।

मंगल, 30 अगस्त 2022 - 04:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Iraq, shia community, mukadda al sadar, violence

Courtesy: Aajtak