फोटो: Hari Bhoomi
विराट कोहली इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं है। विराट कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दी है कि वो एशिया कप के बाद हर सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। विराट कोहली का कई वर्षों से जारी खराब फॉर्म टीम के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ था। आने वाले समय में वर्ल्डकप और एशिया कप होना है। विराट का फॉर्म में लौटना टीम के लिए अहम है।
Tags: Virat Kohli, BCCI, Cricket
Courtesy: Zee News
फोटो: India.com
भारत के खिलाफ सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान होगी निकोलस पूरन के पास
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का चयन हो गया है। टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को सौंपी गई है। वहीं साई होप को उपकप्तान बनाया गया है। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 13 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं भारत की तरफ से भी टीम का ऐलान हो चका है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है।
Tags: Virat Kohli, westindies, India, One day matches
Courtesy: ABP Live
फोटो: Lok Saakshya
वेस्ट इंडीज टीम में विराट कोहली का नाम नहीं, हुआ टीम का ऐलान
भारतीय टीम अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच टी 20 मैच खेलने उतरेगी, जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया है। इस टीम का चयन अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने किया है। ये सीरीज जुलाई 29 से खेली जाएगी। टी 20 सीरीज से पहले टीम वन डे सीरीज खेलेगी जिसका आगाज जुलाई 22 से किया जाएगा।
Tags: Virat Kohli, T20 match, westindies, Cricket
Courtesy: ndtv
फोटो: Prabhasakshi
टेस्ट रैंकिंग में बेस्ट पोजिशन पर पहुंचे ऋषभ पंत, विराट को नुकसान
आईसीसी ने अपनी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप पांच पोजिशन में शामिल हुए है। ये ऋषभ पंत के करियर की सर्वश्रेष्ठ पोजिशन है। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली बीते छह वर्षों में पहली बार टॉप 10 से नीचे गिरे है। विराट चार पोजिशन के नुकसान के बाद 13वें स्थान पर है। वहीं रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ नौवें नंबर पर है।
Tags: Rishabh Pant, ICC, Test Ranking, Virat Kohli
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Social News XYZ
लीस्टरशायर मैच में भारत ने बनाए 350 से अधिक रन, अय्यर-जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ लीस्टरशायर में खेले जा रहे अभ्यास मैच में रवींद्र जड़ेगा(56*) और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (62) ने जून 25 को शानदार पारी खेली। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी 67 रन बनाए। अभ्यास मैच में टीम का काफी अच्छा पर्फॉर्मेंस रहा है। कोहली ने दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर के साथ 39 और पुजारा के साथ 52 रन की साझेदारी भी की। मैच में भारतीय टीम का स्कोर 350 से अधिक पर पहुंच गया है।
Tags: Cricket, England Cricket, Indian Cricketer, Virat Kohli
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Cricket Addictor
भारतीय खिलाड़ी हरमन प्रीत कौर और स्मृति के पास विराट रोहित के क्लब में शामिल होने का मौका
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का श्रीलंका के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज जून 23 से खेलने जा रही है। पहला मुकाबला डमबुला में हुआ है। इस मैच में स्मृति मांधना 2000 रन बनाकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो जाएंगी। टी 20 में अबतक कुल चार भारतीय खिलाड़ी 2000 से अधिक रन बना चुके है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ये उपलब्धि हासिल कर चुके है।
Tags: Cricket, smriti mandhana, Virat Kohli, Rohit Sharma
Courtesy: Abp Live
फोटो: The Economic Times
विराट कोहली के 20 करोड़ फॉलोअर्स हुए, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले खिलाड़ी बने
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। सोशल मीडिया पर विराट की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। वो दुनिया के पहले क्रिकेटर और पहले भारतीय हैं, जिसने से उपलब्धि हासिल की है। दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर और लियोनल मेसी दूसरे नंबर पर आते हैं। बता दें कि खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली को आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलने से आराम दिया गया… read-more
Tags: Virat Kohli, Instagram, Instagram Updates, Cricketer
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Zeenews.in
ब्रेट ली ने कोहली को दी सलाह - "कुछ समय के लिए खेल से बनाए दूरी"
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को अहम सलाह दी है। कोहली के आईपीएल में खराब प्रदर्शन की बात करते हुए ली ने कहा -"हो सकता है कोहली के लिए अभ्यास में वापस जाने और कुछ चीजों पर काम करने का मौका हो और शायद क्रिकेट से आराम करने से भी उन्हें फायदा होगा। उन्हें कुछ समय के लिए खेल से दूर रहकर दिमाग को तरोताजा करना चाहिये।''
Tags: Virat Kohli, Brett Lee, Cricket
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Firstpost
टी20 वर्ल्डकप देश को जिताना चाहते हैं विराट कोहली
पूर्व भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा कि जब वो रन बनाना शुरू करेंगे, उन्हें काफी मोटिवेशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि वो ब्रेक लेने के बारे में सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को वो इस वर्ष दो टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं टीम को ये जीत दिलाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं।
Tags: Virat Kohli, cricket t20, World Cup T20
Courtesy: AajTaK News
फ़ोटो: Zeenews.in
विराट की विराट पारी के आगे ढेर हुई गुजरात टाइटंस
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मई 19 की शाम खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने गुजरात को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 169 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, जिसका पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली की 73 रनों की पारी चलते 8 विकेट रहते ही जीत लिया है। बैंगलोर की ओर से मैक्सवेल ने भी 18 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।
Tags: Virat Kohli, RCB, IPL
Courtesy: Amar ujala