gene therapy

फोटोः ZEE News

दृष्टिहीनता के इलाज के लिए वायरस की खोज में जुटे वैज्ञानिक

यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने वेक्टर वायरस की खोज की है। इसके द्वारा जीन थेरेपी के जरिए रेटिना संबंधी परेशानियों को दूर करने की कोशिश की जाएगी। वायरस के बारे में जर्नल eLife में एक प्रकाशित हुई एक स्टडी के मुताबिक रेटिना या उसके अन्य किसी हिस्से में दिक्कत होने पर जिन थेरेपी का इस्तेमाल कर इलाज किया जाएगा। वैज्ञानिकों को दृष्टिहीनता के इलाज के लिए जिन थेरेपी से काफी उम्मीदें हैं।

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 07:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: viruses, blindness, gene therapy, science news

Courtesy: AajTak news