UK VISA

फ़ोटो: Getty Images

हांगकांग निवासियों (बीएन-ओ) के लिए ब्रिटेन की नई वीजा व्यवस्था हुई उपलब्ध, नागरिकता लेने में होगी आसानी

हांगकांग से आने वाले निवासियों को ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन करने का एक नया तरीका आधिकारिक तौर पर खोल दिया जायेगा जनवरी 31 को। लगभग 3 लाख लोग वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं इसलिए यह सेवा ब्रिटिश नागरिक, पासपोर्ट धारकों और उनके आश्रितों के लिए उपलब्ध की जाएगी। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा की "हम हांगकांग बीएन (ओ) के रहने, काम करने और हमारे देश में अपना घर बनाने के लिये यह नयी वीजा व्यवस्था लेकर आए हैं।"

रवि, 31 जनवरी 2021 - 06:32 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: UK citizenship, Boris Johnson, VISA Cards, Hong Kong

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google Pay

फोटो: Tech Princess

Google Pay: ग्राहक अब कर सकेंगे Tokenization के ज़रिये संपर्क रहित भुगतान

सितम्बर 21 को ऑनलाइन पेमेंट कंपनी गूगल पे ने यह ऐलान करके बताया है की अब वो टोकनाइजेशन (Tokenization) को लागू करने वाले हैं। टोकनाइजेशन के ज़रिये लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और भी ज़्यादा सुरक्षित तरीके से कर सकेंगे। ग्राहक अपने फ़ोन से जुड़े डिजिटल टोकन की मदद से डेबिट या क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर पाएंगे। 

सोम, 21 सितंबर 2020 - 04:57 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Pay, Google Apps, VISA Cards, Tokenisation

Courtesy: JAGRAN News