फ़ोटो: Autocar
Skoda ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार " विजन एस 7 ", सिंगल चार्ज में चलेगी 600 किमी
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार "विजन एस 7" लॉन्च पेश कर दी है। कार की खासियत की बात करें तो यह 7 सीटर एसयूवी में 89KwH का बैट्री पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में कार को 600किमी तक दौड़ा सकता है। वहीं, इसमें दो अलग अलग कंफीग्रेशन मोड दिए गए है जिसमें ड्राइविंग और रिलैक्सिंग मोड शामिल है। बता दें कि 2026 तक स्कोडा 3 इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर काम कर रहा है।
Tags: Skoda, vision s7, Electric Car, new launch
Courtesy: Amar ujala