फोटो: Jansatta
विस्तार एयरलाइन ने अदा किये डीजीसीए द्वारा लगाए गए जुर्माने के 70 लाख रुपये
डीजीसीए ने पिछले साल अक्टूबर में विस्तारा एयरलाइंस पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था, जो भारत के पूर्वोत्तर भाग में कम सेवा वाले क्षेत्रों में अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन नहीं कर रहा था। एक अधिकारी ने कहा, "एयरलाइन ने इस महीने जुर्माना अदा किया।" रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्तारा बागडोगरा से एक भी फ्लाइट ऑपरेट नहीं कर पाई जिसके चलते एयरलाइन पर जुर्माना लगाया गया।
Tags: Fine, imposed, Vistara Airlines, Flights
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Indian express
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी, बीवी बच्चे भी थे साथ
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर बदसुलूकी का मामला सामने आया है।दरअसल वे आगामी एशिया कप के लिए अपने बीवी और बच्चों के साथ मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो रहे थे जहां, उन्हें विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक बीवी और बच्चों के साथ खड़े रहना पड़ा और उनके साथ बदसलूकी की गई। इरफान ने ट्वीट करते हुए विस्तारा एयरलाइंस से इस मामले में जांच की मांग भी की… read-more
Tags: Irfan Khan, Mumbai Airport, Vistara Airlines, mis behaviour
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: Travelobiz
विस्तारा की फ्लाइट से टकराया पक्षी, वाराणसी में हुई आपात लैंडिंग
विस्तारा की फ्लाइट वाराणसी से मुंबई जा रही थी, तभी फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल रहा। इस पूरे घटना पर डीजीसीए का बयान भी सामने आया है। डीजीसीए ने बताया है कि Vistara की फ्लाइट UK622 वाराणसी से मुंबई जा रही थी तभी विमान से पक्षी के टकराने की घटना हुई। इसके बाद विमान को वाराणसी के एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराया गया।
Tags: vistara, Vistara Airlines, Flight, DGCA
Courtesy: Hindustan
फोटो: Business Standard
कोरोना संकट के कारण विस्तारा ग्रुप में नहीं की जाएगी कर्मचारियों की छटनीं
कोरोना संकट के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बंद होने के बाद देश की एविएशन इंडस्ट्री पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, ऐसे में कई एयरलाइंस कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छटनीं भी की है, पर विस्तारा एयरलाइन्स के सीईओ लेस्ली थंग ने कहा है कि, ''एयरलाइन्स ने कोरोनावायरस महामारी की वजह से किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की गई है। कर्मचारियों की संख्या करीब 4,000 के पूर्व स्तर पर बनी हुई है।''
Tags: Vistara Airlines, Coronavirus, Pandemic impact
Courtesy: JAGRAN