फ़ोटो: IndiaMart
व्हीटग्रास के सेवन से इम्युनिटी होती है मजबूत, मिलते हैं शरीर को कई पोषक तत्व
व्हीटग्रास अंकुरित गेहूं के पौधे की पत्तियों को कहते हैं। इसे गेहूं के जवारे भी कहते हैं। इसमें कई सारे पोषक तत्व होते हैं। व्हीटग्रास में आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फाइटोन्यूट्रिएंट्स, एमिनो एसिड, विटामिन ए, सी, ई, के और बी कॉम्प्लेक्स, क्लोरोफिल और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसलिए इसका सेवन करना आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में काफी मदद करता है। यह आपके शरीर को अंदर से मजबूत करने में मदद करता है।
Tags: Wheat Grass, Magneseum, vitamin, iron, Immunity
Courtesy: News18
फ़ोटो: Zee News
मेथी के दाने सेहत के लिए होते हैं बहुत फायदेमंद, ब्लड शुगर के लेवल को रखते हैं नियंत्रित
मेथी के दाने सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक, मेथी अनेक रोगों की दवा है। मेथीदाना ब्लड में शुगर का स्तर कंट्रोल करने में बेहद असरदार साबित होता है। मेथी के दाने में खूब सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। इसके अलावा मेथी में सॉल्यूबल फाइबर अधिक होता है जो शरीर में पहुंचने के बाद कार्बोहाइड्रेट की प्रक्रिया को कम कर देता है। जिससे ब्लड में शुगर का स्तर कंट्रोल रहता है।
Tags: Methi, Ayurveda, blood sugar, vitamin, Fiber
Courtesy: India Tv
फोटो: Har Zindgi
महिलाओं की सेहत के लिए फायदेमंद होता है कच्चा पपीता
कच्चे पपीते में एंजाइम्स और न्यूट्रिएंट्स की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो महिलाओं को पीरियड्स में होने वाले दर्द से आराम दिलाती है। कच्चे पपीते का सेवन महिलाओं के शरीर में ऑक्सीटोसिन और प्रोस्टाइग्लैंडीन नाम के हार्मोन का लेवल को बढ़ता है, जो पीरियड्स में होने वाले दर्द को कम करने में सहायक होता है। यूरिन इंफेक्शन की समस्या में कच्चे पपीते का सेवन फायदेमंद होता है। यह शरीर में इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है।
Tags: raw papaya, periods, urine infection, vitamin
Courtesy: Punjab Kesari
फ़ोटो: Healthifyme
गन्ने के रस में पाएं जाते हैं भरपूर मिनरल और विटामिन, बॉडी को रखता है एनर्जेटिक
धूप में आपका हाल बेहाल हो जाए तो बस एक गिलास गन्ने का जूस राहत देने के लिए काफी है। गन्ने के जूस में वो सारी खूबियां हैं जो एक ड्रिंक में होनी चाहिए यानी कि यह मीठा, टेस्टी, ताजगी से भरपूर और बेहद हेल्दी है। पीलिया (जॉन्डिस) की बीमारी में तो खासतौर से डॉक्टर गन्ने का रस पीने की सलाह देते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखता है। बॉडी को एनर्जेटिक रखता है।
Tags: Sugarcane, juice, vitamin, Minrels
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Healthview
विटामिन डी की अधिकता से हो सकती हैं अनेक समस्याएं, जानें लक्षण
विटामिन डी की गोलियों या सप्लीमेंट्स के सेवन के कारण विटामिन डी विषाक्तता हो सकती है। हालांकि इस तरह की दिक्कतें आहार या सूर्य से मिलने वाली विटामिन डी के कारण नहीं होती हैं, इसका खतरा ज्यादा मात्रा में सप्लीमेंट्स के सेवन के कारण ही होती हैं। विटामिन डी की अधिकता के कारण जी मिचलाना-उल्टी, बार-बार पेशाब आना, भूख में कमी, बहुत ज्यादा प्यास लगना आदि समस्याएं होने लगती हैं।
Tags: vitamin, D, Supplement, Sun
Courtesy: Herzindgi
फ़ोटो: India Today
गर्मियों के मौसम में अमृतरूपी है यह फल, खनिजों का भरा है भंडार
गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए तरबूज सबसे बेहतर और उत्तम फल है। तरबूज में 90% से अधिक पानी है और यह विटामिन सी, विटामिन ए, बी 6 और पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस, फोलेट और कैल्शियम जैसे खनिजों का एक अच्छा स्रोत है। इसे सुबह 10 से 12 बजे के बीच खाना चाहिए। तरबूज को हृदय रोग से लेकर कैंसर तक से बचने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Tags: summer, Water melon, Minerals, vitamin
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: India TV News
डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए करें दूध का इस्तेमाल
अगर आप आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो दूध का इस्तेमाल करें। दूध में विटामिन बी और बी6 मौजूद होते हैं, जो स्किन में नए सेल्स बनाने में सहायक मदद करता है। इसमें मौजूद रेडिकल्स स्किन को सूर्य से होने वाले नुक्सान से बचाते हैं। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए ठंडे दूध में रुई को भिगो कर अपनी आंखों के नीचे लगाएं। थोड़ी देर बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें ।
Tags: Milk, Dark Circles, vitamin
Courtesy: Punjab Kesari