फोटो: iStock
शरीर को बीमारी से लड़ने में मदद करते हैं ये विटामिन
शरीर को मजबूत बनाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए विटामिन का शरीर में होना बहुत जरुरी है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में विटामिन डी, विटामिन सी और जिंक का उपयोग करना चाहिए। विटामिन डी शरीर के डैमेज को खत्म करता है। विटामिन सी भी व्हाइट ब्ल्ड सेल को कम करता है। ये शरीर को इंफेक्शन से लड़ने की ताकत देता है। जिंक भी शरीर में होने वाले डैमेज को रोकता है।
Tags: Vitamin D, vitamin c, vitamins, ZINC
Courtesy: ABP Live
फोटो: Jansatta
यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए अपनाएं ये रामबाण नुस्खे
यूरिक एसिड की समस्या में सुबह खाली पेट नियमित रूप से एक ग्लास बथुए के पत्तों का जूस पियें। जूस पीने के दो घंटे बाद कुछ ना खाएं। अपने खाने में विटामिन सी युक्त आहारों को शामिल करें। ऐसा करने से यूरिक एसिड हमेशा कण्ट्रोल में रहेगा। दिन भर में कम से कम 2-3 लीटर पानी पीएं। रोजाना 2 से 3 अखरोट का सेवन करें। नियमित रूप से एक सेब खाने से यूरिक एसिड कण्ट्रोल में रहता है।
Tags: URIC ACID, vitamin c, Apple, water
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: Patrika
गर्मी के मौसम में बहुत फायदेमंद हैं कोल्ड ग्रीन टी
ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। गर्मियों में कोल्ड ग्रीन टी का सेवन करने से शरीर को अंदर से ठंडा रखने के साथ और भी कई सारे फायदे मिलते हैं। बहुत ज्यादा तनाव होने पर अपनी डाइट में कोल्ड ग्रीन टी को शामिल करें। इसका सेवन करने से तनाव को कम किया जा सकता हैं। कोल्ड ग्रीन टी बेहतर इम्यूनिटी बूस्टर होने के साथ ही विटामिन सी और वजन कम करने का भी अच्छा जरिया है। इसके सेवन से स्किन, बाल और स्वास्थ्य में भी सुधार आता हैं… read-more
Tags: green tea, cold, Summers, antioxidant, IMMUNITY POWER (15481, vitamin c
Courtesy: Abp Live
फ़ोटो: Webd
कोरोना वायरस से बचाने में विफल है विटामिन-सी और जिंक सप्लीमेंट्स
'जामा नेटवर्क ओपन' नाम की अमेरिकी मेडिकल जर्नल में एक शोध प्रकाशित हुआ है जिसमें विटामिन-सी और जिंक को कोविड-19 के इलाज में मददगार बताने वाले सभी दावों को फेल कर दिया है। जॉन हॉपकिंस के डॉ. एरिन मिचोस और हाउस मेथोडिक्ट के डॉ. मिगिल कैंजोस ने बताया कि शोध के दौरान 214 लोगों पर लिए परीक्षण में यह दोनों सप्लीमेंट्स अपना असर दिखाने में असफल रहे। इससे उलट जिन लोगों ने इन सप्लीमेंट्स का हाई डोज़ लिया उन पर इसके साइडइफेक्ट्स भी देखने को मिले। … read-more
Tags: Coronavirus, research, vitamin c, ZINC
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: webd
शरीर में यूरिक एसिड को कम करने और गठिया रोग से बचने के लिए अपनाये घरेलु नुस्ख़े
यूरिक एसिड हमारे शरीर के लिए बेहद हानिकारक होता है जिससे गठिया रोग होता है। यूरिक एसिड को शरीर में कम करने के लिए घरेलु उपाय अपनाये जा सकते हैं। हार्वर्ड स्कूल की रिपोर्ट के अनुसार यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर लोगों को खट्टे फल जैसे स्ट्रॉबेरी और संतरे जैसे फल खाने चाहिए। शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा को कम करने के लिए अधिक मीठे फूड्स से बिल्कुल दूर रहना चाहिए। गठिया रोग से बचने के लिए रोज़ाना व्यायाम बेहद लाभप्रद होता है।
Tags: URIC ACID, vitamin c, health care, Lifestyle tips
Courtesy: Jansatta News