फोटो: iStock
शरीर को बीमारी से लड़ने में मदद करते हैं ये विटामिन
शरीर को मजबूत बनाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए विटामिन का शरीर में होना बहुत जरुरी है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में विटामिन डी, विटामिन सी और जिंक का उपयोग करना चाहिए। विटामिन डी शरीर के डैमेज को खत्म करता है। विटामिन सी भी व्हाइट ब्ल्ड सेल को कम करता है। ये शरीर को इंफेक्शन से लड़ने की ताकत देता है। जिंक भी शरीर में होने वाले डैमेज को रोकता है।
Tags: Vitamin D, vitamin c, vitamins, ZINC
Courtesy: ABP Live
फोटो: India.com
गर्मियों में विटामिन डी की कमी दूर करने के लिए खाएं ये फल
गर्मियों के मौसम में विटामिन डी की कमी पूरी करने के लिए संतरा, केला, पपीता जैसे फलों का सेवन किया जा सकता है। केला विटामिन डी को एक्टिवेट करता है। विटामिन डी के साथ मैग्नीशियम रिच फ्रूट भी खाने चाहिए। विटामिन डी की कमी से मांसपेशियों में दर्द, थकान, बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर हड्डियां भी कमजोर होने लगती है।
Tags: Vitamin D, vitamins, Banana, papaya
Courtesy: AajTak News
फोटो: India TV
पीरियड्स के दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के लिए 10 से 15 करेले की पत्तियों को लेकर पीस लें। अब इन्हे निचोड़ कर इनका रस निकाल लें। इसमें काली मिर्च पीसकर मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पी लें। करेले की पत्तियों में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो हर तरह के दर्द से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं। ये काढ़ा डायबिटीज और सिर दर्द दूर करने के साथ रोगप्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।
Tags: bitter guard, periods, vitamins
Courtesy: Newstrack
फोटो: Patrika
सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं हरे चने
हरे चनों में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और सी मौजूद होता है जो हमारे शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक हैं। सर्दियों के मौसम में रोज़ाना हरे चनों का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। इसमें मौजूद विटामिन ए त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। हरे चनो में प्रोटीन की भी भरपूर मात्रा होती है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से मांसपेशियों में वृद्धि होती है।
Tags: green chickpeas, Immunity, vitamins
Courtesy: Newstrack
फोटो: Diabetes UK
कोरोना से बचाव और इलाज में कारगर नहीं विटामिन-डी: वैज्ञानिकों का दावा
कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के अनुसार विटामिन-डी कोरोना से बचाव में प्रभावी नहीं है। वैज्ञानिकों का मानना है कि, “विटामिन-डी न तो कोरोना से बचाता है और न ही संक्रमण के बाद हालत नाजुक होने से रोकता है।” वहीं इस रिसर्च के विपरीत शिकागो मेडिसिन यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार विटामिन-डी मात्रा अधिक होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा घटता है और बार्सिलोना यूनिवर्सिटी के अनुसार विटामिन-डी कोरोना से होने वाली मौतों का खतरा 60 फीसदी तक… read-more
Tags: vitamins, Vitamin D, Coronavirus, Research Study
Courtesy: Bhaskar
फोटो: Stylecraze
गर्मियों में अच्छी सेहत पाने के लिए रोज़ खाएं एक संतरा
संतरा ऐसा फल है जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन होता है जिससे गर्मी के मौसम में शरीर को जरूरी मात्रा में पानी मिलता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। संतरा शरीर को हाइड्रेट रखता है जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। संतरे से आंखों की रोशनी बढ़ती है, कोलेस्ट्राल लेवल कंट्रोल रहता है और हार्ट से जुडी समस्याएं नहीं होती है। संतरे में विटामिन बी पाया जाता है जिससे शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है और ब्लड प्रेशर भी… read-more
Tags: health care, Oranges, health benefits, vitamins
Courtesy: Patrika News
फोटो: Health Shots
सेहत के लिए फायदेमंद होता है अखरोट
अखरोट खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ दिमाग के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। अखरोट में किसी भी अन्य नट्स की तुलना में एंटीऑक्सीडेंट बहुत अधिक मात्रा में पाये जाते है। अखरोट में भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और आयरन मौजूद होते हैं। इसे खाने से जोड़ों के दर्द से भी आराम मिलता है। इसके साथ ही अखरोट डायबिटीज को कंट्रोल करने, दिल को हेल्दी रखने, इम्यूनिटी बढ़ाने, एजिंग को स्लो करने और कैंसर की… read-more
Tags: walnuts, health care, antioxidant, vitamins, protein
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Healthline
Vitamin E की कमी को पूरा करने के लिए खाएं कुछ ख़ास चीज़ें
विटामिन ई की कमी की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इसकी कमी को पूरा करने के लिए कुछ ख़ास चीज़ों का सेवन करें। विटामिन ई की कमी को पूरा करने के लिए सूरजमुखी के बीज, बादाम, अवोकाडो, पीनट बटर और पाइन नट्स का सेवन करें। इन सबके सेवन से शरीर में फुर्ती आती है, एवं कई तरह की बीमारियों से बचने में भी मदद मिलती है।
Tags: vitamins, Health Tips, Lifestyle tips, health care
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटो: mirror
आँखों की सेहत के लिए फायदेमंद होती है गाजर
एक शोध के अनुसार दुनिया के करीब 33 प्रतिशत लोग आंखों की समस्या का सामना कर रहे हैं। अगर आप अपनी आँखों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो नियमित रूप से गाजर का सेवन करें। गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, ल्युटिन और विटामिन के मौजूद होते हैं जो आँखों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। गाजर में ल्युटिन एंटी आक्सीडेंट की भी भरपूर मात्रा पायी जाती है जो आँखों में मौजूद रेटिना को सुरक्षित रखती है और आँखों की रौशनी को बढ़ाने में मदद करती है।
Tags: carrot, eyes, eye sight, vitamins
Courtesy: panjab kesari