फोटो: Insidesports
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए अबू धाबी रवाना
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए मुंबई इंडियंस की टीम अबू धाबी के लिए रवाना हो चुकी है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने इसकी जानकारी… read-more
Tags: Mumbai Indians, VIVO IPL, IPL 2021, UAE
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Crictoday
डेविड वार्नर ने आईपीएल के दौरान भारत की कोरोना स्थिति को बताया 'भयानक'
ऑस्ट्रेलियाई और आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मची तबाही को बेहद भयानक बताया है। वार्नर के मुताबिक लोगों की हालत गंभीर थी और उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। बता दे, आईपीएल 2021 को मई 4 को स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैच यूएई में कराए जाएंगे।
Tags: David Warner, VIVO IPL, Sunrisers Hyderabad, Coronavirus
Courtesy: Zeenews
फोटो: Times Of India
आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन
यूएई में होने वाले आईपीएल के बाकी बचे मैचों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान नहीं खेल पाएंगे। सितंबर में बांग्लादेश इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज घर पर खलेगा, जिस कारण इन दोनों खिलाड़ियों को एनओसी नहीं दी जाएगी। इसकी जानकारी खुद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी है। बता दें, आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच सितंबर 19 से अक्टूबर 10 तक यूएई में खेले जाएंगे।
Tags: shakib al Hasan, Mustafizur Rahman, Bangladesh, VIVO IPL
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Outlook India
आईपीएल 2021: सनराइजर्स के सामने होगी दो मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस की चुनौती
आईपीएल के 14वें संस्करण में मई 04 को मौजूदा चैंपियंस मुंबई इंडियंस और इस सीजन में लगातार 6 मैच हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में दो मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस अपनी जीत की लय बरकरार रखने और दूसरी तरफ हैदराबाद अपनी हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए उतरेगी, जिसे देखना दर्शकों के लिए रोमांचकारी होगा।
Tags: SRHvMI, VIVO IPL, Mumbai Indians, Sunrisers Hyderabad
Courtesy: Amarujala News
फोटो: IPL
मयंक की पारी पर भारी पड़ा गब्बर का बल्ला, दिल्ली ने दर्ज की शानदार जीत
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मई 2 को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब पर 7 विकेट से आसान जीत हासिल की, जिसके चलते अब दिल्ली अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। टॉस जीतकर दिल्ली ने पंजाब को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पंजाब के स्टार बल्लेबाज राहुल की कमी शुरू से ही महसूस हुई जब पंजाब को शुरुआती झटके लगे। टीम का स्कोर 14वें ओवर तक चार विकेट पर 90 रन था। नीचे गिरती टीम को कप्तान मयंक ने संभाले रखा और नाबाद 99 रनों की… read-more
Tags: VIVO IPL, Shikhar Dhawan, mayank agarwal, Delhi Capitals
Courtesy: Brifly News
फोटो: Times of India
सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान बनाये गए केन विलियमसन
आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आधिकारिक बयान में बताया कि डेविड वार्नर को अब कप्तानी से हटाया जा रहा है और टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में केन विलियमसन कप्तानी करेंगे। बयान में बताया गया कि टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों के सेट में बदलाव करेगी जिससे डेविड वार्नर को राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। बता दें, सिर्फ एक जीत के साथ टीम अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।
Tags: David Warner, Kane Williamson, Sunrisers Hyderabad, VIVO IPL
Courtesy: Jagran
फोटो: News18
आईपीएल: घर लौटने पर हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जेल
ऑस्ट्रेलिया मीडिया के अनुसार भारत में कोविड की स्थिति को देखते हुए संघीय सरकार भारत से आने वाले किसी भी व्यक्ति पर अधिकतम 66,000 डॉलर जुर्माना या पांच साल की जेल की सजा सुना सकती है। ऐसे में आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को घर वापिस लौटने की चिंता होने लगी है। बता दें, आईपीएल में खेल रहे सभी खिलाड़ी निजी तौर पर भारत आये हैं इसीलिए ऑस्ट्रेलिया सरकार उनको वापिस लाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है।
Tags: VIVO IPL, Australia, Coronavirus, COVID-19 outbreak
Courtesy: Abplive
फोटो: Outlook India
आरसीबी के हाथों मिली दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से शिकस्त
आखिरी गेंद तक चले आईएपीएल के इस रोमांचकारी मुकाबले में आरसीबी ने 1 रन से जीत हासिल की है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने लगातार दो ओवर में अपने दोनों ओपनरों कप्तान विराट कोहली (12) और देवदत्त पडिकल (17) को महज 30 रनों पर खो दिया। इसके बाद मैक्सवेल (25) और रजत पाटीदार (31) ने स्कोरबोर्ड को चलाते रहें। इन दोनों के आउट होने के बाद ए बी डिविलियर्स ने धमाकेदार (75) रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में 23 रन बनाए और… read-more
Tags: VIVO IPL, Royal Challengers Bangalore, Delhi Capitals, Rishabh Pant
Courtesy: Brifly Hindi News
फोटो: Cricket Addictor
IPL: कप्तान मोर्गन और सटीक गेंदबाजी के बदौलत कोलकाता ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता ने बाजी मारी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की ओपनिंग जोड़ी को केकेआर के गेंदबाज़ों ने दबाव में रखा जिससे पंजाब के कप्तान केएल राहुल पॉवरप्ले में ही 19 बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर टीम 50 रन ही बना पाई थी। पारी के आखिरी ओवर में क्रिस जोर्डन ने आकर्षक पारी खेली और टीम का स्कोर 123 तक पहुंचाया। 124 रनों के… read-more
Tags: VIVO IPL, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings, KL Rahul
Courtesy: Brifly Hindi News
फोटो: The News Minute
केएल राहुल के धोनी स्टाइल रन आउट ने उड़ाए सबके होश
आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स ने लगातार 4 हार का सिलसिला तोड़ते हुए पंजाब किंग्स को मात दी। मैच में केएल राहुल ने आंद्रे रसल को धोनी स्टाइल में रन आउट किया जो सबसे रोमांचक पल रहा। अर्शदीप के थ्रो फेंकने पर राहुल ने बस गेंद की दिशा बदल दी जो सीधा जा कर स्टम्प्स पर लगी। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब महज 123 रन बना पाई थी जिसे कोलकाता ने 20 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
Tags: MS DHONI, KL Rahul, VIVO IPL, run-out
Courtesy: Ndtv