Vico V23e 5G

फोटो: GSMArena.com

लॉन्च से पहले सामने आई Vivo V23e स्मार्टफोन की जानकारी

Vivo के नए स्मार्टफोन V23e 5G के लॉन्च से पहले कुछ लीक्स सामने आई हैं। यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही इसके दो वैरिएंट लॉन्च किये जायेंगे। 4G वैरिएंट में 50MP का और 5G वैरिएंट में 44MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। दोनों ही वैरिएंट में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नही हुआ है।

मंगल, 23 नवंबर 2021 - 05:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Smartphones, Vivo, vivo v23e 5G, India

Courtesy: Amar Ujala

Vivo v21 5G

फोटो: Gizmochina

अक्टूबर 13 को लॉन्च होगा Vivo V21 5G स्मार्टफोन

Vivo V21 5G का नया वैरिएंट नियोन स्पार्क अक्टूबर 13 को भारत मे लॉन्च किया जाएगा। इसकी मेन हाइलाइट इसका 44MP का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ ही यह 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर पर चलता है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29990 रुपये रखी गई है।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 08:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Vivo, vivo v21 5G, neon spark, Smartphones

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Vivo X70 series

फोटो: 91Mobiles

भारत में लॉन्च हुई वीवो की X70 सीरीज

Vivo की X70 सीरीज सितंबर 30 को भारत मे लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन आते हैं। दोनो ही स्मार्टफोन में 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी मैन हाईलाइट इन फोन्स का कैमरा ही है। X70 Pro+ में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर दिया गया है। X70 Pro+ के 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 79,990 रुपये और X70 Pro के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 46,990 रुपये रखी गई है।

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 10:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Vivo, vivo X70 series, new launch, Technology

Courtesy: Amar Ujala news

Vivo X70 series

फोटो: Times of India

सितंबर 30 को भारत मे लॉन्च होगी Vivo X70 सीरीज

Vivo की X70 सीरीज सितंबर 30 को भारत मे लॉन्च की जाएगी। यह पिछले साल लॉन्च हुई Vivo X60 सीरीज का अपग्रेड वर्ज़न है। इस सीरीज में X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन आते हैं। दोनो ही स्मार्टफोन में 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। X70 Pro+ में स्नैपड्रैगन 888+  प्रोसेसर दिया गया है। दोनो ही स्मार्टफोन 55 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करते हैं। 

रवि, 26 सितंबर 2021 - 03:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Vivo, vivo X70 series, Smartphones, new launch

Courtesy: Zee News Hindi

Vivo Y21

फोटो: FoneArena.com

भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y21 स्मार्टफोन

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Y21 भारत मे लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.51-इंच का आईपीएस-एलसीडी डिस्प्ले दिया है। जो 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑक्टा-कोर Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000mah की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। इसके 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Vivo, vivo y21, MediaTek, big battery

Courtesy: Aaj Tak News

Vivo X 70 smartphone

फोटो: 91 Mobiles

आनेवाला है Vivo का फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही वीवो एक्स 70 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक आगामी महीने में वीवो एक्स 70 और वीवो एक्स 70 प्रो लॉन्च हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग, 12 जीबी रैम और एंड्राइड 11 ओ एस जैसी नई विशेषताएं होंगी। ये 4500 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। फिलहाल दोनों मोबाइल के सभी फीचर समान होने के साथ सिर्फ कैमरे में अंतर की बात कही जा रही हैं।

सोम, 16 अगस्त 2021 - 08:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Vivo, vivo X70 series, new launch, Smartphones

Courtesy: Zee News Hindi

Vivo laptops

फोटो: News 18

लैपटॉप सेगमेंट में भी कूदेगा स्मार्टफोन ब्रांड 'वीवो'

स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद वीवो अब लैपटॉप सेगमेंट में भी कदम रखने वाली है। अब वीवो लैपटॉप मार्केट में शाओमी और और रियलमी जैसी कंपनियों को टक्कर देगी। वीवो जल्द ही लैपटॉप्स से जुड़े टीज़र भी लॉन्च कर सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने किसी लैपटॉप के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कंपनी i3 या i5 लैपटॉप्स के साथ मार्केट में एंट्री कर सकती है। 

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Vivo, Vivo India, Laptop, Technology

Courtesy: NBT News

Vivo x70 series could be launch in September

फ़ोटो: Pricedekho

सितम्बर में लांच हो सकती है वीवो X70 सीरीज

वीवो अपनी अपकमिंग X70 सीरीज सितम्बर महीने में आईपीएल के दौरान लांच कर सकता है। एक रिपोर्ट में इसकी कुछ जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक, वीवो X70Pro+ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 70,000 रुपये, जबकि वीवो X70Pro को 50,000 रुपये में लांच किया जा सकता है। हालांकि X70 की कीमत की जानकारी अभी सामने नही आई है। इस सीरीज के कैमरे का अपर्चर f/1.15 होगा जिसके साथ फाइव एक्सिस इमेज स्टेबलाइजेशन होगा। ये एक कैमरा सेंट्रिक सीरीज होगी। 

शनि, 31 जुलाई 2021 - 05:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Vivo, vivo X70 series, Snapdragon, IPL

Courtesy: Amar Ujala News

Xiaomi has become 2nd most selling smartphone company

फ़ोटो: NDTV

शाओमी बनी दुनिया की दूसरी सबसे ज़्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी साल 2021 की दूसरी तिमाही में 17% हिस्सेदारी के साथ स्मार्टफोन सेलिंग के मामले में एप्पल को पछाड़ कर दुनिया में दूसरे नम्बर पर आ गई है। कैनालिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल 14%  बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे और सैमसंग 19% के साथ अभी भी पहले नम्बर पर बना हुआ है। वीवो और ओप्पो ने भी दुनिया भर में टॉप पांच स्मार्टफोन की सूची में जगह बना रखी है।

रवि, 18 जुलाई 2021 - 05:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Xiaomi, Samsung, Apple, Vivo, Oppo

Courtesy: Zee News Hindi

Vivo V21e

फोटो: Telecom Talk

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Vivo V21e 5G स्मार्टफोन

Vivo का 5G स्मार्टफोन Vivo V21e भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत 29,900 रुपये से कम हो सकती है। नए स्मार्टफोन में 6.44 इंच की Full HD+ Amoled डिस्प्ले मिल सकता है। इस 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। बात करें कैमरा की तो इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है।

सोम, 14 जून 2021 - 06:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Vivo, Smartphone, new smartphone, 5G

Courtesy: Live Hindustan